Bangalore Bandh: 11 को बेंगलुरु बंद का ऐलान, जानिए स्कूल खुलेंगे या नहीं?

Bangalore Bandh On 11 September: 11 सितंबर को बेंगलुरु बंद का ऐलान किया गया है। विभिन्न मांगों को लेकर इस बंद का आह्वान परिवहन यूनियनों द्वारा किया गया है। बता दें कि फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने 11 सितंबर को बेंगलुरु बंद का ऐलान किया है। एसोसिएशन, लगभग 32 परिवहन यूनियनों का प्रतिनिधित्व करता है।

Bangalore Bandh:  11 को बेंगलुरु बंद का ऐलान, जानिए स्कूल खुलेंगे या नहीं?

परिवहन महासंघ के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 9 सितंबर को एक और अहम बैठक होने वाली है। परिवहन महासंघ अस दौरान अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखेगा। यदि इस बैठक में बात बनीं तो बंद के ऐलान को टाल दिया जायेगा, वरना बेंगलुरु बंद पर अहम फैसला लिया जायेगा।

कौन-कौन से ट्रांसपोर्टर लेंगे भाग

आपको बता दें कि परिवहन विभाग 31 अगस्त तक उनकी 28 मांगों को पूरा करने में विफल होने के कारण इस बंद का आह्वान किया गया है। बेंगलुरु बंद के दौरान शहर में ऑटोरिक्शा, एयरपोर्ट टैक्सी, मैक्सी कैब, कॉर्पोरेट वाहन, प्राइवेट बस ऑपरेटर और टैक्सी ऑपरेटर आदि सहित लगभग नौ लाख से ज्यादा प्राइवेट कॉमर्शियल वाहन इस बंद का हिस्सा होंगे। महासंघ के एक सदस्य का कहना है कि बंद को लेकर अभी बातचीत चल रही है। कुछ राउंड बातचीत के बाद ही इस पर कोई निष्कर्ष निकाला जा सकेगा।

क्या स्कूल वैन होंगी बंद का हिस्सा?

इस दौरान जिन स्कूलों ने वैन सर्विसेस आउटसोर्स की हैं, वो बंद रहेंगी क्योंकि वैन सर्विसेस की कंपनियां ट्रांसपोर्ट यूनियन का हिस्सा होती हैं। हालांकि स्कूल द्वारा प्राइवेट वैन अपनी सेवाएं जारी रहेंगी या नहीं इस पर अभी तक किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। अगर आपके बच्‍चे के स्कूल की सेवाएं बाहर से आउटसोर्स की गई हैं, तो यह मान कर चलिये कि 11 को स्कूल बंद रहेगा। अब अगर स्‍कूल प्रशासन स्‍वयं बसों का संचालन करता है, तब कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ऐसे में आपके बच्‍चे का स्‍कूल सुचारु रूप से चलता रहेगा, उस पर ट्रांसपोर्ट हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा।

कर्नाटक एसोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ स्कूल के महासचिव डी शशिकुमार का कहना है कि बेंगलुरु बंद को लेकर हमारे पास अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। अगर ऐसी कोई जानकारी आती है तो तत्काल प्रभाव से स्कूलों को बंद रखने या ना रखने का फैसला लिया जायेगा। हालांकि इन सबके बीच अंतिम निर्णय स्कूल एसोसिएशन का होगा, इसलिए अपने बच्‍चे की क्लास टीचर के संपर्क में रहें और व्हॉट्सऐप या टेलीग्राम पर नज़र बनाये रखें, जहां पर आपके बच्‍चे के स्‍कूल की सारी सूचनाएं अपडेट की जाती हैं।

क्या कहना है महासंघ के अध्यक्ष का

आपको बता दें कि महासंघ के सदस्यों ने केएसआर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से फ्रीडम पार्क तक विरोध मार्च की योजना बनाई है। फेडरेशन ऑफ कर्नाटक स्टेट प्राइवेट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नटराज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने कर्नाटक परिवहन मंत्री को 30 मांगों का एक सेट सौंपा था और हमें आश्वासन दिया गया था कि 28 मांगें 30 अगस्त तक पूरी कर दी जायेंगी। हालांकि, सरकार एक बार फिर हमारी आवश्यकताओं पर ध्यान देने में विफल रही है।"

दरअसल, ट्रांसपोर्ट यूनियन ने भी शुक्रवार को एक नया सबमिशन दिया, जिसमें सरकार से 'एक हवाई अड्डा एक किराया योजना' शुरू करने का अनुरोध किया गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हमने सरकार के साथ कई बार चर्चा की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। अगर सरकार का हमारी समस्याओं को हल करने और जनता को कोई असुविधा नहीं होने का कोई इरादा है, तो 11 सितंबर से पहले एक सार्वजनिक बैठक बुलाई जानी चाहिए। बैठक के आधार पर हम तय करेंगे कि हड़ताल पर आगे बढ़ना है या नहीं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Bangalore Bandh: Bangalore bandh has been announced on 11 September. This bandh has been called by transport unions for various demands. The Federation of Karnataka State Private Transport Association has announced Bengaluru bandh on 11th September. The association represents around 32 transport unions.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+