BHU Admissions 2023: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) रेगुलर अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश के लिए पहली सीट आवंटन सूची आज, 5 अगस्त 2023 को जारी करेगा। पहली सीट आवंटन सूची की तिथि से लेकर आगे की सीट आवंटन तिथियों का पूरा शेड्यूल बीएचयू ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। सीट आवंटन की पहली सूची उम्मीदवार बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट bhonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
रेगुलर अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए बीएचयू 8 सीट आवंटन राउंड आयोजित करेगा। जिसमें मॉप-अप राउंड भी शामलि है। मॉप-अप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 अगस्त से 18 अगस्त 2023 तक चलेंगे और मॉप-अप राउंड 1 के परिणामों की घोषणा 19 अगस्त 2023 को की जाएगी। साथ ही बता दें की मॉप-अप राउंड के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये का है। उम्मीदवार सीट आवंटन राउंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहे।
बीएचयू द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहली सूची 5 अगस्त, दूसरी सूची 7 अगस्त और तीसरी सूची 9 अगस्त को जारी की जाएगी। इसी प्रकार आगे की सीट आवंटन सूची का पूरा शेड्यूल लेख में दिया गया है। बता दें की सीयूईटी यूजी के स्कोर के आधार पर बीएचयू सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी कर रहा है।
बीएचयू यूजी सीट आवंटन शेड्यूल
राउंड 1 सीट आवंटन - 5 अगस्त
राउंड 2 सीट आवंटन - 7 अगस्त
राउंड 3 सीट आवंटन - 9 अगस्त
राउंड 4 सीट आवंटन - 10 अगस्त
राउंड 5 सीट आवंटन - 11 अगस्त
राउंड 6 सीट आवंटन - 12 अगस्त
राउंड 7 सीट आवंटन - 13 अगस्त
राउंड 8 सीट आवंटन - 14 अगस्त
कैसे करें बीएचयू सीट आवंटन राउंड 1 सूची डाउनलोड?
चरण 1: बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट - bhonline.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए बीएचयू यूजी प्रवेश सूची लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
चरण 4: आपके सामने राउंड 1 की सूची प्रदर्शित होगी। प्रवेश की इस सूची की जांच करें।
चरण 5: आगे के संदर्भ के लिए प्रवेश सूची डाउनलोड करें।
बीएचयू यूजी प्रवेश आवश्यक दस्तावेज
1. बीएचयू आवेदन पत्र
2. सीयूईटी स्कोरकार्ड
3. कक्षा 10वीं मार्कशीट
4. कक्षा 12वीं मार्कशीट
5. प्रोविजनल सर्टिफिकेट
6. जाति प्रमाण पत्र
7. पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र आदि