ATMA July 2023 Result: भारतीय प्रबंधन स्कूलों का संघ (AIMS) द्वारा जल्द ही एआईएमएस टेस्ट फॉर मैनेजमेंट एडमिशन 2023 यानी ATMA जुलाई रिजल्ट 2023 की घोषणा की जाएगी। जारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एटीएमए रिजल्ट 2023 आज शाम में घोषित किया जाएगा। परीक्षा के बाद अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवार शाम में रिजल्ट घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.atmaaims.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के आसान चरण लेख में नीचे दिए गए है।
बता दें की एटीएमए जुलाई 2023 (ATMA July Exam 2023) का आयोजन 23 जुलाई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे की शिफ्ट में किया गया था। जिसके रिजल्ट आज वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। बता दें की एटीएमए प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमबीए, पीजीबीडीए, पीजीडीएम और एमसीए जैसे विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश प्रदान करने के लिए किया जाता है। एटीएमए टेस्ट में प्राप्त स्कोर को भारत में 200 से अधिक उच्च रैंकिंग संस्थान स्वीकार करते हैं।
AIMS द्वारा जारी होने वाले एटीएमए जुलाई रिजल्ट 2023 स्कोरकार्ड में चार प्रकार के स्कोर शामिल है, पहला मात्रात्मक, दूसरा मौखिक, तीसरा विश्लेषणात्मक और तीसरा कुल समग्र स्कोर। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडिंशियर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
कैसे करें एटीएमए जुलाई रिजल्ट 2023 डाउनलोड?
चरण 1 - एटीएमए परीक्षा रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट atmaaims.com पर जाएं।
चरण 2- आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए 'एटीएमए रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 - नए खुले पेज पर मांगे गए आवश्यक लॉगिन विवरण को दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
चरण 4 - अब, आपके सामने एटीएमए परिणाम 2023 प्रदर्शित होगा।
चरण 5 - उम्मीदवार अपना रिजल्ट की पीडीएफ बनाएं और सुरक्षा के लिए प्रिंट भी जरूर लें।
एआईएमएस द्वारा एटीएमए से संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक अधिसूचना के अनीस एटीएमए टेस्ट पीजीडीएम कोर्स के अलावा महाराष्ट्र राज्य में आगामी शैक्षणिक सत्र के एमबीए और एमएमएस कोर्स के लिए पात्रता परीक्षा है।