Heatwave Effect: झारखंड सरकार ने लिया स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला

Amid Heatwave Jharkhand Govt. Changes School Timings: भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला लिया। झारखंड सरकार के इस फैसले के अनुसार 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक स्कूलों का समय पहले से अलग होगा।

Heatwave Effect: झारखंड सरकार ने लिया स्कूलों के समय में बदलाव करने का फैसला

इसमें वरिष्ठ छात्रों की कक्षाएं पहले की ही तरह दोपहर तक चलेगी, लेकिन किंडरगार्टन से 5वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए समय बदल कर सुबह 7 बजे से 11 बजे का कर दिया गया है। ये फैसला बढ़ती गर्मी और आईएमडी द्वारा हीटवेव को लेकर जारी अलर्ट के अनुसार लिया गया है। झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार "इस अवधि के दौरान धूप में प्रार्थना सभा या खेल का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन मध्याह्न भोजन जारी रहेगा।"

मौसम विभाग कई दिनों पहले ही हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है। झारखंड राज्य के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार आने वाले सय में गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज, चतरा, दुमका, पलामू, लातेहार, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल झारखंड राज्य का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी को देख जारी की एडवाइजरी

लगातार बढ़ती गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसके अनुसार लोगों को सलाह दी गई है कि वह घरों से निकलते समय अपने साथ पर्याप्त पानी रखें, हल्के रंग के सूची और ढीले कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े या टोपी के प्रयोग से ढकें।

भीषण गर्मी देख झारखंड न्यायालय ने राज्य सरकार को दिए निर्देश

पूरे भारत में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसकी को ध्यान में रखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि गर्मी के महीने में रांची में पानी की कमी न हो। साथ ही उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य राजधानी रांची में जल निकायों का अतिक्रमण पाया गया तो इस पर सरकार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति आनंद सेन की खंडपीठ जल निकायों के अतिक्रमण पर दर्ज कई जनहित याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी। इसलिए अदालत ने इस पर कहा कि ल निकायों के आसपास के अतिक्रमण को हटाने की आवश्यकता है ताकि जल निकायों का प्राकृतिक प्रवाह बाधित न हो।

बता दें कि उच्च न्यायालय द्वारा साफ तौर पर निर्देश देते हुए राज्य सरकार को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रांची झील और अन्य जल निकायों को नियमित रूप से साफ करने के आदेश दिए गए है।

कहीं स्कूलों के समय में बदलाव तो कहीं स्कूल बंद

भारत में अचानक भीषण गर्मी के प्रकोप के कारण कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किए गए हैं तो वहीं कई राज्यों में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने लू की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 8वीं के छात्रों के लिए स्कूलों के समय को बदल कर 7 बजे से 11:30 बजे का किया। झारखंड में भी कक्षा 5वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल के समय में बदलाव किया गया। वहीं पटना में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है।

बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा द्वारा 23 अप्रैल तक सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। वहीं इस मामले में पश्चिम बंगाल ने भी 22 अप्रैल तक स्कूल और कॉलेज बंद करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल में 24 मई से शुरू होने वाले गर्मियों की छुट्टियों की तिथि को बदलकर अब 2 मई कर दिया गया है। ये फैसला सरकार द्वारा गर्मी के प्रकोप को मद्देनजर रखकर लिया गया है।

deepLink articlesउत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप, बदली गई स्कूल टाइमिंग

deepLink articlesJAC Board 2023: झारखंड सरकार का बड़ा एलान बोर्ड परीक्षा टॉपर्स को मिलेगा 3 लाख का नकद इनाम

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Amid Heatwave Jharkhand Govt. Changes School Timings: In view of the scorching heat and heat wave conditions, the Jharkhand government has decided to change the school timings. According to this decision of the Jharkhand government, from April 19 to April 25, the school timings will be different from before. The timings have been changed from 7 am to 11 am for students from Kindergarten to 5th grade.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+