Allahabad University Admissions 2023: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स 2023 में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने कॉमन एंट्रेंस एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीयूईटी यूजी) 2023 में परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है, वे अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। जिसके लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपना पास रखने होंगे ताकि रजिस्ट्रेशन के समय किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023 के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।
चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.allduniv.ac.in पर जाएं।
चरण 2: सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद एक नए पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना होगा।
चरण 4: अब लॉग इन करके सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें एवं निर्धारित शुल्क जमा करें।
चरण 5: अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023 के लिए डायरेक्ट लिंक
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023: रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 300 रुपये है। जबकि एससी, एसटी को मात्र 150 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा। आवेदन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा की जा सकती है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार जो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उनको सुनिश्चित करना होगा कि उन्होंने एनटीए सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा दी है। योग्यता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई आधिकारिक नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2023 नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।