AIIMS NORCET Admit Card 2023 Link: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली द्वारा नर्सिंग ऑफिसर के लिए निकाली गई भर्ती के लिए होने वाली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा (NORCET) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया है वह आधिकारिक वेबसाइट norcet4.aiimsexams.ac.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान चरण लेख में नीचे दिए गये है।
अपना परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाई गई लॉगिन आईडी का प्रयोग करना है। बता दें की एम्स नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा यानी सीबीटी की परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
कब होगी AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित
एम्स में होने वाला नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा 2023 के लिए आयोजन ग्रेड 2 की भर्ती के लिए किया जाएगा। परीक्षा 2 जून 2023 को आयोजित की जाएगी।
परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न यानी एमसीक्यू प्रश्न होंगे। परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की कुल संख्या 180 होगी। बता दें कि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है तो उम्मीदवार ध्यानपूर्वक प्रश्नों के उत्तर दर्ज करें। प्रत्येक गलत उत्तर पर उम्मीदवारों के 1/3 अंक काटे जाएंगे।
कैसे करें AIIMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड?
चरण 1 - नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए norcet4.aiimsexams.ac.in पर जाएं।
चरण 2 - अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
चरण 3 - उसके बाद, दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4 - अब, आपके सामने एम्स नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा का एडमिट कार्ड 2023 आ जाएगा।
चरण 5 - अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी लें।
AIIMS NORCET Admit Card 2023 Link
परीक्षा के लिए रजिस्टर करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए परीक्षा रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले परीक्षा स्थान पर पहुंचे और इसके साथ ही उम्मीदवार इस बात के पर खास ध्यान दें की परीक्षा के लिए प्रिंट एडमिट कॉपी लेकर जाना अनिवार्य है, मोबाइल में दिखाया हुआ एडमिट कार्ड मान्य नहीं माना जाएगा। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ पहचान प्रमाण पत्र लेना जाना आवश्यक है। फोटो आईडी के लिए उम्मीदवार आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि ले जा सकते हैं।