Spices Board India Recruitment: अगर आप किसी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में स्पाइसेस बोर्ड इंडिया (Spices Board India) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये सभी पद स्पाइसेस एक्सटेंशन ट्रेनी SPICES EXTENSION TRAINEES (SET) के है। पदों की कुल संख्या 14 है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और फॉरेस्ट्री आदि में से किसी एक में बीएससी (Bsc) किया है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। मांगी गई योग्यता के अलावा आवेदक को कंप्यूटर का कामकाजी ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक है तो अपने सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते है। वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 7 दिसंबर 2018 है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2018 है। आवेदन से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर देख लें।
ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार है (Spices Board India Recruitment)-
CRITERIA | DETAILS |
Name Of The Posts | स्पाइसेस एक्सटेंशन ट्रेनी ( SPICES EXTENSION TRAINEES (SET)) |
Organisation | स्पाइसेस बोर्ड इंडिया (SPICES BOARD INDIA) |
Educational Qualification | मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी और फॉरेस्ट्री आदि में से किसी एक में बीएससी किया है तो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। मांगी गई योग्यता के अलावा आवेदक को कंप्यूटर का कामकाजी ज्ञान होना भी जरूरी है। |
Experience | फ्रेशर |
Job Location | 17,000 प्रतिमाह + टीए प्रतिमाह |
Salary Scale | सिक्किम और पश्चिम बंगाल |
Application End Date | December 7, 2018 |
पदों की संख्या | 14 (सिक्किम- 10, वेस्ट बंगाल- 4 पद) |
आयु सीमा | अधिकतम 35 वर्ष |
चयन प्रक्रिया | इंटरव्यू |
इंटरव्यू की तिथि | 7 दिसंबर 2018 |
ऐसे करें आवेदन (Spices Board India Recruitment)-
अगर आप इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता रखते है तो 7 दिसंबर को होने वाले इंटरव्यू में भाग ले सकते है। इंटरव्यू सिक्कम में होना है। इंटरव्यू वाले दिन आवेदक को 9 बजे रिपोर्टिंग करना होगा और 10 बजे से इंटरव्यू शुरू किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए किसी भी तरह का यात्रा भत्ता नही दिया जाएगा। अगर इंटरव्यू लोकेशन या फिर इंटरव्यू को लेकर कोई समस्या है तो आप जारी किये गये फोन नंबर 03592-202230 पर संपर्क कर सकते है।
वॉक-इन-इंटरव्यू का पता-
Spices Board,
Regional Office,
D.P.H. Road, Gangtok,
Sikkim- 737101