RRB Group D Exam Date Announced: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ग्रुप डी परीक्षा का इंतजार कर रहे परिक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल RRB ने ग्रुप-डी की परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है। अभी हाल ही में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार लेवल-1 (CEN 02/2018 Level 1 Posts) के 63 हजार पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 17 सितंबर 2018 से शुरू हो सकती है। परीक्षा शहर, तारीख और शिफ्ट की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। रेलवे भर्ती ग्रुप डी के एडमिट कार्ड भारतीय रेलवे के अलग-अलग बोर्ड द्वारा जारी किए जाएंगे। आरआरबी ग्रुप डी के एडमिट कार्ड इन वेबसाइट्स पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप इन वेबसाइट्स पर जा सकते है।
यहां से करें ग्रुप डी के एडमिट कार्ड डाउनलोड-
-आरआरबी अहमदाबाद- http://www.rrbahmedabad.gov.in
-आरआरबी अजमेर- http://rrbajmer.gov.in
-आरआरबी अलाहाबाद- http://rrbald.gov.in
-आरआरबी बैंगलोर- http://www.rrbbnc.gov.in
-आरआरबी भोपाल- http://www.rrbbpl.nic.in
-आरआरबी भुवनेश्वर- http://www.rrbbbs.gov.in
-आरआरबी बिलासपुर- http://www.rrbbilaspur.gov.in
-आरआरबी चंडीगढ़- http://www.rrbcdg.gov.in
-आरआरबी चेन्नई- http://www.rrbchennai.gov.in
-आरआरबी गोरखपुर- http://www.rrbgkp.gov.in
-आरआरबी गुवाहाटी- http://www.rrbguwahati.gov.in
-आरआरबी जम्मु- http://www.rrbjammu.nic.in
-आरआरबी कोलकाता- http://www.rrbkolkata.gov.in
-आरआरबी मलाडा- http://www.rrbmalda.gov.in
-आरआरबी मुंबई- http://www.rrbmumbai.gov.in
-आरआरबी मुजफ्फरपुर- http://www.rrbmuzaffarpur.gov.in
-आरआरबी पटना- http://www.rrbpatna.gov.in
-आरआरबी रांची- http://rrbranchi.gov.in
-आरआरबी सिकंदराबाद- http://rrbsecunderabad.nic.in
-आरआरबी सिलीगुड़ी- http://www.rrbsiliguri.org
-आरआरबी त्रिवेंद्रम- http://rrbthiruvananthapuram.gov.in
इतने पदों के लिए हो रही है ग्रुप डी की भर्ती-
भारतीय रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 62907 रिक्त पदों के लिए भर्ती होने की अधिकारिक अधिसूचना मार्च महीने में जारी की गई थी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं और आईटीआई पास की योग्यता निर्धारित की गई थी।
इन पदों के लिए निकली थी वैकेंसी-
ग्रुप-डी के अंतर्गत ट्रैक मेंटेनर, गेटमैन, पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिक मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिग्नल और दूरसंचार में हेल्पर, पोर्टर्स जैसे पदों पर वैकेंसी निकली गई थी।
इतनी होगी सैलरी-
ग्रुप डी के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को वेतन 18,000 रूपये प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।