Highly Paid Jobs In India दुनियाभर में बैंकिंग-बीमा, क्लाउड स्टोरेज, हेल्थ आदि सेक्टर्स ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब डिजिटल करेंसी की इंडस्ट्री ने इसे और अधिक विस्तार दे दिया है। चीन अपनी वर्चुअल करेंसी डिजिटल युआन पहले ही ला चुका है। अमेरिका इसकी तैयारी कर रहा है। भारत भी इस साल के अंत तक डिजिटल करेंसी का मॉडल ला सकता है। दरअसल ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जिसे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन को रिकॉर्ड करने के लिए एक प्रोग्राम के रूप में तैयार किया गया है। आसान भाषा में इस तकनीक को ऑनलाइन बहीखाता भी कहा जा सकता है। इसमें इंटरनेट, क्रिप्टोग्राफी और प्रोटोकॉल का इस्तेमाल होता है। इसे किसी भी अन्य टेक्नोलॉजी की अपेक्षा अधिक सुरक्षित माना जाता है। यही वजह है कि सभी सेक्टर इसे अपनाने के बारे में विचार कर रहे हैं। एेसे में आने वाले समय में यहां स्किल्ड वर्क फोर्स की जरूरत होगी।
बेहतर नौकरियां
ब्लॉकचेन इंडस्ट्री में कोडिंग प्रोफेशनल्स के अलावा कम्युनिटी मैनेजर, कंटेंट डेवलपमेंट मैनेजर, प्रोडक्ट एंड सर्विस हेड, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव आदि पदों के लिए मौके हैं। इन पदों के लिए आपके पास मार्केट की बुनियादी समझ होनी चाहिए। इसके अलावा क्रिटिकल थिंकिंग, डेटा स्ट्रक्चर की समझ व अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स वाले उम्मीदवारों को यहां प्राथमिकता मिलती है।
लॉ में करियर
लॉ के छात्र यहां ब्लॉकचेन लीगल कसंल्टेंट के रूप में करिअर बना सकते हैं। जहां वे ब्लॉकचेन की लीगल फर्म से जुड़कर प्रैक्टिस कर सकते हैं। वहीं इस इंडस्ट्री में सैलरी की बात करें तो विभिन्न रिक्रूटमेंट एजेंसियों जैसे ग्लासडोर नौकरी डॉट काम आदि के मुताबिक यहां अन्य कई सेक्टर्स की तुलना में सैलरी सबसे अधिक है। ब्लॉकचेन डेवलपर जैसे पद उन नौकरियों में शामिल है जिनकी सैलरी ज्यादा है।
सर्टिफिकेट कोर्स
यहां करिअर बनाने के लिए किसी खास स्ट्रीम की जरूरत नहीं है। यहां तक कि अगर आप कम्प्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड से नहीं हैं तब भी ब्लॉकचेन से जुड़ी नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बशर्ते आपके पास क्रिप्टोग्राफी, सिक्युरिटी प्रिंसिपल, जावा, सॉलिडिटी, सी+, पायथन, और जावास्क्रिप्ट आदि टेक्निकल स्किल्स हों। आईआईटी कानपुर, मद्रास आदि की देखरेख में कई एडटेक प्लेटफॉर्म जैसे ग्रेटलर्निंग, सिंपलीलर्न ब्लाॅकचेन से जुड़े सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं।