भारत सरकार के उपक्रम, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाईनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL) में असिस्टेंट मैनेजर समेत कई पदों पर नौकरियां निकली हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए आईआईएफसीएल की वेबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। प्रमुख पदों की बात करें तो असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी सीईओ, चीफ लीगल ऑफीसर के पद हैं। इनमें चीफ लीगल ऑफीसर और डिप्टी सीईओ के पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगे। इन पदों पर 80 हजार रुपए से लेकर 4.5 लाख रुपए तक वेतन निर्धारित किया गया है।
देश के तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर कार्य कर रही आईआईएफसीएल भारत सरकार की कंपनी है, जिसे 2006 में स्थापित किया गया था। इस संस्था को ग्रीनफील्ड एवं ब्राउन फील्ड दोनों प्रकार की परियोजनाओं केा वित्त पोषित करने का अधिकार है। कंपनी विशेष तौर पर ऊर्जा, जल, स्वच्छता, व इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्यरत है। कंपनी द्वारा निकाले गए पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किया जाएगा। लिहाज़ा आप वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद जो भी जानकारी दे रहे हैं, वो पूरी तरह सही होनी चाहिए, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है।
आईआईएफसी में आवेदन की तिथि
असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी सीईओ (आईपीएल) और लीगल ऑफीसर यानि विधि अधिकारी के पदों पर 2 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आप नीचे तीनों पदों का विवरण पढ़ सकते हैं।
असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड ए
सहायक प्रबंधक की इस पोस्ट के लिए कुल 26 रिक्त पद हैं। जिनके लिए परीक्षा संभवत: अप्रैल माह में ही करवायी जाएगी। इन पदों पर भर्ती आईबीपीएस के जरिए की जाएगी। लिहाज़ा आपको https://cgrs.ibps.in/ पर भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क एवं 100 रुपए सूचना शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। आप यह शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, आदि से भी जमा कर सकते हैं, जिसके बाद आपको ई-रसीद प्राप्त होगी। ध्यान रहे, जब तक ई-रसीद नहीं प्राप्त होती, तब तक आपका आवेदन मान्य नहीं माना जाएगा।
कुल 26 पदों में से 8 पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं, जबकि 4 अनुसूचित जाति, 2 अनुसूचित जनजाति, 8 ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 पद निर्धारित हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास MBA, PGDM, LLB अथवा BA+LLB में पोस्टग्रेजुएशन में से कोई भी एक या उसके समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है।
सीईओ/डिप्टी सीईओ- आईपीएल
आईआईएफसीएल में इस पोस्ट के लिए एक पद है, जिसकी सैलरी 5 लाख रुपए प्रति माह निर्धारित की गई है। इस पद के लिए बीटेक, बीई, किसी भी विषय में परास्नातक, या एमबीए डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट फाईनेंस, सट्रक्चरिंग आदि में कम से कम 25 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। यह पद कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है, जिसमें ज्वाइन करने की तिथि से लेकर अगले तीन साल तक इसी पद पर कार्य करना होगा।
निर्धारित फॉर्मैट में आवेदन तैया कर के अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेजों के साथ recruitment@iifcl.in पर मेल कर सकते हैं। डाक द्वारा भेजने के लिए पता - General Manager-HR, India Infrastructure Finance Company Limited, 5th Floor, Block 2, Plate A & B, NBCC Tower, East Kidwai Nagar, New Delhi - 110023.
चीफ लीगल एंड रिकवरी ऑफीसर
आईआईएफसीएल ने एक और पद निकाला है, वो है मुख्य कानूनी एवं रिकवरी अधिकारी अथवा चीफ लीगल एंड रिकवरी ऑफीसर जिसके लिए निर्धारित वेतन की सूचना फिलहाल नहीं दी गई है। अधिसूचना के अनुसार इस पद पर वेतन डीओपीटी/डीपीई के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही निर्धारित किया जाएगा, जोकि करीब 5 लाख रुपए तक हो सकता है। इस पद के लिए अंतिम तिथि 2 अप्रैल निर्धारित की गई है।
यदि आपके पास LLB/LLM/ MBA/PGDM (फाईनेंस) आदि में पोस्टग्रेजुएट हैं तो आप अभी आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट मैनेजर के पद क लिए पीडीएफ नीचे दी गई है, जबकि बाकी के दो पदों की पीडीएफ आप कंपनी की वेबसाइट https://www.iifcl.in/Careers से डाउनलोड कर सकते हैं।