Interview Tips In Hindi: अगर आप ग्रेजुएट है और काफी समय से नौकरी की तलाश कर रहे है तो आज हम आपको इंटरव्यू के कुछ टिप्स देने जा रहे है। दरअसल इंटरव्यू में आपका व्यवहार, आपकी बॉडी लैंग्वेज और आपके बोलने के तरीके अलावा कुछ ऐसी बातें है जो काफी मायने रखती है। वैसे तो इंटरव्यू को लेकर सभी लोगों के अनुभव अलग-अलग होते है लेकिन फिर भी यहां पर हम कुछ कॉमन बाते बताने जा रहे है। कई लोगों की शिकायत होती है कि उनका इंटरव्यू अच्छा गया था लेकिन फिर भी उन्हें जॉब की कॉल नही आई। ऐसे लोगों को पता ही नही होता है कि वे अनजाने में इंटरव्यू के दौरान कुछ गलती कर बैठे और उन्हें फाइनल सिलेक्ट नही किया गया। यहां पर हम ऐसी 5 बातें बताने जा रहे है जो इंटरव्यू के दौरान आपको नही पूछनी चाहिए। अगर आप इन बातों को पूछते है तो आपका इंप्रैशन बिगड़ सकता है और शायद आपका सिलेक्ट भी न किया जाए। तो आइये जानते है वो कौनसी बातें है जो इंटरव्यू के दौरान नही पूछनी चाहिए।
इंटरव्यू में गलती से भी नही पूछे ये 5 सवाल-
1.फ्लेक्सिबल शेड्यूल के बारे में पूछना-
फ्लेक्सिबल शेड्यूल के बारे में पूछकर आप सबसे बड़ी गलती कर बैठते है। दरअसल कोई भी एम्पलॉयर किसी ऐसे शख्स को नही सिलेक्ट करेगा जो काम न करके आरामतलब जॉब पसंद करता हो। अगर आप फ्लेक्सिबल शेड्यूल के बारे में पूछते है तो इससे सामने वाले को ये पता चलता है कि आप रोज समय से ऑफिस नही आ सकते। ऐसे सवाल से सामने वाले को लगता है कि काम करने में ज्यादा इंट्रेस्टेड नही है। इसलिए फ्लेक्सबल शेड्यूल के बारे में गलती से भी नही पूछे इसका असर आपके इंटरव्यू पर पड़ेगा और आपको शायद जॉब के लिए सिलेक्ट भी नही किया जाए।
2.कोई सवाल नही पूछना-
इंटरव्यू में नियोक्ता दूसरी सबसे बड़ी गलती कोई सवाल नही पूछकर करते है। अगर आप इंटरव्यूबर से कोई सवाल नही पूछते है तो ये आपकी रूचि और समझ की कमी को दर्शाता है। इसलिए कोशिश करें कि कोई सवाल जरूर पूछे, लेकिन सिर्फ ऐसे ही सवाल पूछे जो काम के हो।
3.प्रमोशन के बारे में सवाल नही करें-
वैसे प्रमोशन के बारे में सवाल करना गलत नही होता है लेकिन इसका पूछने का तरीका भी है। कभी भी डायरेक्टली प्रमोशन के बारे में नही पूछे वरना इसका बुरा असर आपके इंटरव्यू पर पड़ सकते है। इसके अलावा आप पोजिशन के ऑर्डर के बारे में पूछ सकते है। इससे आपको प्रमोशन का आईडिया मिल जाएगा।
4.कंपनी के बारे में इंटरव्यूअर से नही पूछे-
कभी भी कंपनी के बारे में इंटरव्यूअर से पूछकर गलती न करें। अगर आप पूछते है तो इससे सामने वाले को प्रतीत होता है कि आप इस जॉब के लिए इंट्रेस्टेड ही नही है और आपने कंपनी के बारे में कोई जानकारी हासिल नही की। अगर आप कंपनी के बारे में जानना चाहते है तो गूगल, कंपनी की वेबसाइट, लिंक्डइन, ग्लासडोर आदि से कंपनी के बारे में आसानी से पूछ सकते है।
5.सैलरी के बारे में पूछते समय ये गलती नही करें-
कभी भी सैलरी के बारे में इंटरव्यूअर से नही पूछे, अगर आप ऐसा करते है तो आपकी गलत इमेज बन सकती है। अगर आप सैलरी के बारे में जानना चाहते है तो ग्लासडोर और पे-स्केल जैसी साईट्स से सैलरी के बारे में जान सकते है।