DRDO Recruitment 2018: अगर आप किसी सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है तो आज हम आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आए है। दरअसल अभी हाल ही में रक्षा मंत्रालय के तहत डीआरडीओ प्रयोगशाला, लेज विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र (LASTEC) ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। ये सभी पद सीनियर रेसिडेंट के है। पदों की संख्या 12 है। और ये सभी पद फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के है। अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में M.E., M.Tech आदि किया है। आपको बता दें कि इन पदों पर वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर चयन होने जा रहा है। वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 19 और 20 दिसंबर 2018 है। अगर आप इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता रखते है तो 19 और 20 दिसंबर को वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते है। वॉक-इन-इंटरव्यू में जाने के लिए आपके पास निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरा हुआ होना जरूरी है इसके साथ ही ओरिजिनल दस्तावेज लाने जरूरी है। आवेदन से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी जरूर देख लें।
ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार है (DRDO Recruitment 2018)-
CRITERIA | DETAILS |
Name Of The Posts | जूनियर रिसर्च फेलो |
Organisation | डीआरडीओ |
Educational Qualification | मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रथम श्रेणी में संबंधित विषय में M.E. और M.Tech में से कोई एक किया होगा। |
Experience | फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों आवेदन कर सकते है। |
Skills Required | टेक्निकल स्किल |
Job Location | Delhi |
Salary Scale | 25,000 - 28,000 रूपये प्रतिमाह |
Application End Date | December 20, 2018 |
पदों की संख्या | 12 (फिजिक्स- 07 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स- 05 पद) |
आयु सीमा | अधिकतम 28 वर्ष (आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है।) |
चयन प्रक्रिया | वॉक-इन-इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर |
इंटरव्यू की तिथि | 19 और 20 दिसंबर 2018 |
ऐसे करें आवेदन (DRDO Recruitment 2018)-
अगर आप इन पदों के लिए मांगी गई योग्यता रखते है तो वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग ले सकते है। आपको बता दें कि इंटरव्यू में जाने के लिए आपके पास निर्धारित प्रारूप में आवेदन भरा होने के साथ ही ओरिजिनल दस्तावेज होना जरूरी है। वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि 19 और 20 दिसंबर 2018 है। वॉक-इन-इंटरव्यू पता इस प्रकार है-
GOVT. OF INDIA, MINISTRY OF DEFENCE RESEARCH & DEVELOPMENT
ORGANISATION LASER SCIENCE & TECHNOLOGY CENTRE METCALFE
HOUSE, DELHI-54