बहुत से छात्रों का बैंक में नौकरी करने का सपना होता है। तो क्या आप भी बैंक में नौकरी क्या चाहते हैं? यदि हां, तो आज का ये आर्टिकल हम आप ही के लिए लिख रहे हैं। बता दें कि भारत में बैंक की नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स की आवश्यकता है। तो चलिए हम आपको उन कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताते हैं जो कि बैंक की नौकरी के लिए मांगे जाते हैं।
बैंकिंग फिल्ड में दिन-प्रतिदिन कॉम्पीटीशन बढ़ता जा रहा है। इसलिए आपको सही टाइम पर, सही तरह से तैयारी करने की जरूत है। क्योंकि बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो नौकरी के लिए तैयारी तो करते हैं लेकिन सही तरह से नहीं कर पाते जिस वजह से वे इस दौड़ भरी प्रतिस्पर्धा में पिछे रह जाते हैं। जैसे कि कुछ छात्रों को ये मालूम नहीं होता कि उन्हें बैंक की नौकरी के लिए किस कंप्यूटर कोर्स की आवश्यकता है और जब वे नौकरी के लिए आवेदन करते है तब उन्हें पता चलता है कि उन्होंने जो कंप्यूटर कोर्स किया है वो गलत है। जिस वजह से उन्हें दोबारा कोर्स करने पड़ते हैं।
बैंक में नौकरी पाने के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए? हालांकि ऐसे कोई विशेष कोर्स नहीं है जिसे करने के बाद निश्चित तौर पर आपकी सरकारी नौकरी लगेगी। लेकिन कुछ ऐसे कंप्यूटर कोर्स है जिनमें की छात्रों को बैंक में यूज होने वाले कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में सिखाया जाता है।
बैंक में नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स की सूची
- एडीसीए कंप्यूटर कोर्स
- सीसीसी (कोर्स ऑन कंप्यूटर एप्लीकेशन)
- टैली कोर्स
- ई-अकांउटिंग एंड बैंकिंग
- एडीएफए (एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग
- टाइपिंग
एडीसीए कंप्यूटर कोर्स
एडीसीए एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें छात्रों को कंप्यूटर एपलीकेशन के बारे में सिखाया जाता है। यह कोर्स 1 साल की अवधि का होता है। इस कोर्स को उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जिन्हें कंप्यूटर के बारे में बेसिक नॉलेज भी नहीं होती है। एडीसीए कंप्यूटर कोर्स में छात्रों को बेसिक्स ऑफ आईटी, ऑपरेटिंग सिस्टम, एमएस ऑफिस टूल, विजयूल फॉक्स प्रो, प्रोग्रामिंग थ्रो सी लैंगुएज, कोरल ड्रॉ, एचटीएमएल, फोटोशॉप, इमेलिंग एंड चैटिंग, इंटरनेट और कंप्यूटर वायरस, आदि के बारे में पढ़ाया जाता है।
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स
सीसीसी कंप्यूटर का एक डिप्लोमा कोर्स है। जिसमें छात्रों को उपयुक्त एडीसीए कोर्स की तरह ही कंप्यूटर एपलीकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। सीसीसी 3 महीने की अवधि का कोर्स है इसमें केवल छात्रों को थ्योरिटिकल नॉलेज दी जाती है न कि प्रैक्टिकल नॉलेज। लेकिन ये कोर्स सरकारी नौकरी के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।
टैली कोर्स
टैली कोर्स अकाउटिंग फिल्ड में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए है। ये 3 महीने की अवधि का कोर्स है। इसमें छात्रों को अकाउंटिंग फिल्ड से संबंधित जानकारी दी जाती है। बता दें कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में अधिकतर टैली पर ही हिसाब-किताब रखा जाता है जबकि बैंक में इसके लिए अलग से सॉफ्टवेयर होते हैं।
ई-अकाउंटिंग एंड बैंकिंग
बैंकिंग में जॉब करने के लिए ई-अकाउंटिंग एंड बैंकिंग का करना करना काफी फायदेमंद होता है। इस कोर्स में छात्रों को बैंकिंग सेक्टर से संबंधित चीजें पढ़ाई व सिखाई जाती है। जैसे कि अकाउंटिंग, मैन्युफेक्चरिंग, टैक्सेशन, बैंकिंग और पेए रोल आदि।
एडीएफए कंप्यूटर कोर्स
एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग 1 साल का डिप्लोमा लेवल का कोर्स है इसमें छात्रों को बेसिक कंप्यूटर एप्लीकेशन का यूज करना, टाइपिंग करना, एक्सेल, एडवांस एक्सेल, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और टैली ईआरपी 9 विद जीएसटी।
टाइपिंग
बहुत से छात्र टाइपिंग का कोर्स भी करते हैं ताकि उनके काम करने की स्पीड बढ़ जाएं। हालांकि, ये कोई महत्वपूर्ण कोर्स नहीं है टाइपिंग आप स्वयं ही रेगुलर प्रैक्टिस करकर सिख सकते हैं। यदि आप कंप्यूटर पर काम करने के लिए एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए टाइपिंग स्पीड होना बहुत महत्व रखता है।