नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने साइंटिफिक ऑफीसर, साइंटिस्ट एवं साइंटिफिक असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों पर भर्ती सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर होगी।
एनआईसी ने ये सभी पद इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से जारी किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए जो लोग आवेदन करेंगे, उनमें सरकारी पदों पर तैनात अभ्यर्थियों की उम्र में 5 साल की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी एनआईसी की वेबसाइट
https://www.calicut.nielit.in/nic23 पर लॉगइन कर सकते हैं।
CRITERIA | DETAILS |
Name Of The Posts | साइंटिस्ट, साइंटिस्ट ऑफीसर समेत 598 पद, 1.7 लाख रुपए तक सैलरी |
Organisation | नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) |
Educational Qualification | इंजीनियरिंग में स्नातक अथवा बीटेक अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी-लेवल का कंप्यूटर कोर्स अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स में मास्टर, कंप्यूटर में एमएससी अथवा कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री अथवा एमई या एमटेक) अथवा कंप्यूटर में एमफिल। |
Experience | कोई अनुुभव नहीं |
Job Responsibilities | एनआईसी के इन पदों पर विभिन्न विभागों में कार्य करना होगा। नोटिफिकेशन में किसी भी प्रकार का जॉब विवरण नहीं दिया गया है। हालांकि साइंटिस्ट, साइंटिस्ट ऑफीसर व टेक्निकल असिस्टेंट के इन पदों पर रहते हुए नई टेक्नोलॉजी पर ही काम करना होगा। |
Skills Required | इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार, कंप्यूटर विज्ञान, कंप्यूटर और नेटवर्किंग सुरक्षा, सॉफ्टवेयर सिस्टम, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना विज्ञान |
Job Location | विभिन्न जगहों पर |
Salary Scale | 35400 - 177500 |
Industry | सूचना प्रौद्योगिकी |
Application Start Date | March 4, 2023 |
Application End Date | April 4, 2023 |
आवेदन करने के लिए 800 रुपए की फीस देनी होगी। अगर आवेदन में कोई भी त्रुटि होगी तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। परीक्षा फीस नेट बैंकिंग, ड्राफ्ट, पीओ, चेक आदि के माध्यम से दी जा सकती है।
एनआईसी की इस भर्ती में 65 प्रतिशत सवाल प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी क्षेत्र से पूछे जाएंगे, जबकि 35 प्रतिशत सवाल सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे। भर्ती के लिए लिखित परीक्षा केवल ऑनलाइन होगी।
एनआईसी की भर्ती से संबंधित पूर्ण विवरण पढ़ने के लिए PDF डाउनलोड कर सकते हैं।