Iron Dome डिफेंस सिस्टम क्या है? इजरायल की सुरक्षा में क्या है इसकी भूमिका

Israel Iron Dome Defence System: पिछले कुछ दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध हो रहा है। बता दें कि हमास ने हाल ही में इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे। जिसके बाद इजरायल ने सीधे तौर पर हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। हमास का कहना है उन्होंने इजराइली कब्जे के खिलाफ "ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड" शुरू कर दिया है।

ये पहली बार नहीं है कि इजराइल पर मिसाइल दागी गई है। इससे पहले पलेस्टाइन से इजरायल पर मिसाइल दागी गई थी। इस प्रकार की घटनाओं की जब चर्चा की जाती है तब इजरायल की सिक्योरिटी को लेकर बात न की जाए ऐसा हो ही नहीं सकता है। अपनी सुरक्षा को लेकर इजराइल ने कभी लापरवाही नहीं बरती है। इजराइल अपने सबसे मजबूत डिफेंस सिस्टम के लिए जाना जाता है, जिसे आयरन डोम के नाम से जाना जाता है।

Iron Dome डिफेंस सिस्टम क्या है? इजरायल की सुरक्षा में क्या है इसकी भूमिका

इजराइल के आयरन डोम जैसी सिक्योरिटी विश्व के किसी भी देश के पास नहीं है, यहां तक की अमेरिका के पास भी नहीं है। अब सवाल ये उठता है कि ये आयरन डोम है क्या और कैसे इजरायल की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आइए आपको इसके बारे में बताएं...

इजरायल का आयरन डोम क्या है?

इजरायली सेना की रॉकेट रोधी रक्षा प्रणाली है सबसे महत्वपूर्ण डिफेंस सिक्योरिटी है, जिसे आयरन डोम कहा जाता है। ये रक्षा प्रणाली इजरायल की तरफ आने वाली रॉकेटों को रोकने में अपनी सफलता के लिए जानी जाती है। इजरायल पर इससे पहले जितनी बार भी रॉकेट दागी गई हैं, उन सभी आयरन डोम द्वारा ही रोका गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हमास द्वारा दागे गए 90 प्रतिशत रॉकेटों को रोकने में सफल रहा है।

कब और कैसे किया गया डिफेंस सिस्टम को विकसित

हमास द्वारा दागे गए रॉकेटों का मुकाबला करने के लिए रॉकेट-रोधी रक्षा प्रणाली - आयरन डोम का विकास किया गया था। इसका विकास करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के समर्थन से राज्य के स्वामित्व वाली राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया था।

कब से शुरू हुई ये रक्षा प्रणाली

आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली की 2011 से चालू हुई थी। उसके बाद से लगातार ये प्रणाली अपना काम कर रही है और इजरायल की तरफ आने वाले रॉकेटों को हवा में ही नष्ट करने का काम कर रही है।

कैसे हवाई हमलों से बचाती है ये प्रणाली इजरायल को...

आयरन डोम दुनिया की सबसे उन्नत रक्षा प्रणालियों में से एक है जो केवल इजरायल के पास है। ये प्रणाल हवाई खतरे की पहचान करती है और उसे हवा में ही नष्ट करने के लिए रडार का उपयोग करती है।

बता दें कि इस प्रणाली में ड्रोन और विमानों जैसे लंबी दूरी के खतरों की पहचान करने के लिए और उन्हें खत्म करने के लिए डेविड स्लिंग और एरो को भी शामिल किया गया है।

अब प्रश्न ये है कि एरो-3 क्या है? ये प्रणाली इजरायल की एक और वायु रक्षा प्रणाली है जो पृथ्वी के वायुमंडल के बाहर बैलिस्टिक मिसाइलों को रोकने और उन मिसाइलों की पहचान कर मुकाबला करने के लिए बनाई गई है।

कैसे मुकाबला करता है आयरन डोम मिसाइलों का...

आयरन डोम अपने रडार का उपयोग करता और खतरे की पहचान करता है। फिर वह अपनी मिसाइलों को तब ऑटोमेटिक फायर करता है, जब रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन जैसी कम दूरी वाले खतरे हवा में होते हैं और उन्हें वहीं हवा में नष्ट कर देता है।

कितने क्षेत्र को करता है आयरन डोम कवर

जानकारी के अनुसार आयरन डोम की सीमा 4 से 70 किमी के बीच की है लेकिन साथ भी ये कहा जा रहा है कि इस सीमा का विस्तार किया गया है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
What is Iron Dome Defense System? No country in the world has security like Israel's Iron Dome. This is a system that detects danger in the air itself and destroys it. Since 2011, this system is being used by Israel for its security.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+