BHASHINI क्या है? क्या है इसकी फुलफॉर्म, कैसे करें इसका इस्तेमाल, जानें भारत सरकार के AI Tool की फुल डिटेल्स

भाषिणी (BHASHINI) क्या है? भाषिणी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य भाषा के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल मंच उपलब्ध कराना जिससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य उभरती तकनीकों का लाभ उठाकर नागरिकों के लिए नवीनतम सेवाएं प्रदान की जा सके।

भाषिणी का लक्ष्य है कि सभी भारतीयों को इंटरनेट और डिजिटल सेवाएं उनकी भाषा में आसानी से उपलब्ध हो सकें और भारतीय भाषाओं में सामाग्री वृद्धि हो।

BHASHINI क्या है? क्या है इसकी फुलफॉर्म, कैसे करें इसका इस्तेमाल, जानें सरकार के AI Tool की डिटेल्स

भाषिणी का विजन क्या है?

भाषिणी का विजन नेचुरल लैंग्वेज टेक्नोलॉजियों का उपयोग कर योगदानकर्ताओं, साझेदार संस्थाओं और नागरिकों का एक मिलाजुला इकोसिस्टम बनाना है, जो की भाषा की बाधाओं को पार कर एक आत्मनिर्भर भारत में सभी का डिजिटल समावेश और डिजिटल सशक्तिकरण सुनिश्चित करें।

"अधिक समावेशी भविष्य संभव हो सके"

भाषिणी, भारतीय भाषाओं में डेटासेट और भाषा तकनीकी समाधान के लिये AI तकनीकों का विकास करके सभी भारतीयों के लिये अधिक समावेशी भविष्य का निर्माण करेगी, जिससे कि लोगों की अपनी भाषा में इंटरनेट, सूचना, सेवाओं और एप्स तक पहुंच आसान हो सकेगी तथा बोल कर भी ऐसा संभव हो सकेगा। इसके अलावा, भाषिणी के तहत अन्य भारतीय भाषाओं के साथ अपनी भाषा में संवाद किया जा सकेगा।

भाषिणी की शुरुआत कब हुई?

जुलाई 2022 में माननीय प्रधान मंत्री द्वारा सभी 22 अनुसूचित भारतीय भाषाओं के लिए 3 साल के मिशन के रूप में भाषिनी प्लेटफॉर्म bhasini.gov.in के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित भाषा प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय भाषा प्रौद्योगिकी मिशन (भाषिणी) शुरू किया गया।

यह मिशन डिजिटल इंडिया भाषिनी के तहत, 11 आर एंड डी परियोजनाओं को वित्त पोषित किया गया है जिसमें आईआईटी मद्रास, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी खड़गपुर, आईआईआईटी हैदराबाद, सी-डैक आदि जैसे शैक्षणिक संस्थान और विभिन्न भाषा प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए स्टार्टअप शामिल हैं।

भाषिणी की फुल-फॉर्म क्या है?

भाषिनी की फुलफॉर्म भारत के लिए भाषा इंटरफ़ेस, राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन (एनएलटीएम) है।

कैसे करें भाषिणी का इस्तेमाल?

भाषिणी वेबसाइट के अंदर एक अनुवाद नामक प्लेटफॉर्म है। जहां पर यूजर किसी भी भारतीय भाषा का चयन कर उसका अनुवाद अन्य भारतीय में बोलकर या लिखकर कर सकता है। बोली हुई भाषा के लिए यूजर पुरुष या महिला की आवाज भी चुन सकता है।

यदि आप भी ऐसा करना चाहते हैं तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर इसका प्रयोग करकर अवश्य देखें- anuvaad.bhashini.gov.in

भाषिणी का रोडमैप क्या है?

भाषिणी के रोडमैप को चार ट्रैक में बाटा गया है 1. फाउंडेशन ट्रैक 2. योगदान ट्रैक 3. इनोवेशन ट्रैक और 4. ग्रैंड चैलेंज ट्रैक।

भाषिणी का इंफ्रास्ट्रक्चर क्या है?

भाषिणी शोध और इकोसिस्टम को सक्षम करने के लिए ओपन डेटा और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के सिद्धांतों के आधार पर एक आर्किटेक्चर तैयार करेगी जो एकीकृत तरीकों से विभिन्न समाधान बनाने के लिए इकोसिस्टम को बढ़ावा देगा। भाषिणी के घोषित उद्देश्यों को साकार करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण के साथ काम करनेवाले योगदानकर्ताओं का एक समुदाय बनाने का विचार है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
What is BHASHINI? Bhashini is an online digital platform that aims to build a National Public Digital Platform for languages to develop services and products for citizens by leveraging the power of artificial intelligence and other emerging technologies.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notifications
Settings
Clear Notifications
Notifications
Use the toggle to switch on notifications
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Don't block
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+