भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) भारतीय सशस्त्र सेनाओं की एक प्रमुख शाखा है जो हवाई शक्तियों को प्रबंधित करती है और भारत के आकाशीय सुरक्षा का देखभाल करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। यह भारतीय सरकार के विभिन्न सशस्त्र सेनाओं में से एक है और जिसका प्रमुख कार्यक्षेत्र आकाशीय युद्धन, आकाशीय प्रबंधन और हवाई अधिग्रहण है।
भारतीय वायु सेना ने युद्ध के समय और शांति के समय में देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही, भारतीय वायु सेना के सदस्य वायु सैनिक और अधिकारी बेहद प्रशिक्षित होते हैं और उन्हें वायु सेना की विभिन्न शाखाओं में कार्य करने का मौका मिलता है। यह सेना देश की आकाशीय सुरक्षा की देखभाल करती है और उसका गर्वबिंदु है।
भारतीय वायुसेना के चीफ मार्शल कौन हैं?
भारतीय वायुसेना के मुख्य सेनापति (Indian Air Force Chief) एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी (Air Chief Marshal VR Chaudhari PVSM AVSM VM ADC) है। जिन्होंने 30 सितंबर 2021 को एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के बाद 24वें CAS के रूप में पदभार संभाला। इससे पहले, विवेक राम चौधरी ने वायु सेना के 45वें उप प्रमुख और पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया था।
यहां आजादी से लेकर अब तक के भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल की सूची दी गई है।
भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल की सूची| List of Air Chief Marshals of the Indian Air Force
1. एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(30 सितंबर 2021 - वर्तमान)
2. एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(30 सितंबर 2019 - 30 सितंबर 2021)
3. एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी
(01 जनवरी 2017 - 30 सितंबर 2019)
4. एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(01 जनवरी 2014 - 31 दिसंबर 2016)
5. एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउन, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(02 अगस्त 2011 - 31 दिसंबर 2013)
6. एयर चीफ मार्शल प्रदीप वसंत नाइक, पीवीएसएम वीएसएम एडीसी
(31 मई 2009 - 31 जुलाई 2011)
7. एयर चीफ मार्शल एफएच मेजर, पीवीएसएम एवीएसएम एससी वीएम एडीसी
(31 मार्च 2007 - 31 मई 2009)
8. एयर चीफ मार्शल एसपी त्यागी, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(31 दिसंबर 2004 - 31 मार्च 2007)
9. एयर चीफ मार्शल एस कृष्णास्वामी, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम और बार
(31 दिसंबर 2001 - 31 दिसंबर 2004)
10. एयर चीफ मार्शल अनिल यशवंत टिपनिस, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(31 दिसंबर 1998 - 31 दिसंबर 2001)
11. एयर चीफ मार्शल सतीश कुमार सरीन, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(31 दिसंबर 1995 - 31 दिसंबर 1998)
12. एयर चीफ मार्शल स्वरूप कृष्ण कौल, पीवीएसएम एमवीसी एडीसी
(01 अगस्त 1993 - 31 दिसम्बर 1995)
13. एयर चीफ मार्शल निर्मल चंद्र सूरी, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी
(31 जुलाई 1991 - 31 जुलाई 1993)
14. एयर चीफ मार्शल सुरिंदर कुमार मेहरा, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम
(01 अगस्त 1988 - 31 जुलाई 1991)
15. एयर चीफ मार्शल डेनिस एंथोनी ला फोंटेन, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम
(03 जुलाई 1985 - 31 जुलाई 1988)
16. एयर चीफ मार्शल लक्ष्मण माधव कटरे, पीवीएसएम एवीएसएम और बार
(04 सितम्बर 1984 - 01 जुलाई 1985)
17. एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह, पीवीएसएम एवीएसएम वीएम
(01 सितम्बर 1981 - 03 सितम्बर 1984)
18. एयर चीफ मार्शल इदरीस हसन लतीफ, पीवीएसएम
(01 सितम्बर 1978 - 31 अगस्त 1981)
19. एयर चीफ मार्शल हृषिकेश मूलगावकर, पीवीएसएम एमवीसी
(01 फरवरी 1976 - 31 अगस्त 1978)
20. एयर चीफ मार्शल ओम प्रकाश मेहरा पीवीएसएम
(16 जनवरी 1973 - 31 जनवरी 1976)
21. एयर चीफ मार्शल प्रताप चंद्र लाल, पदम विभूषण पदम भूषण डीएफसी
(16 जुलाई 1969 - 15 जनवरी 1973)
22. वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह, पद्म विभूषण डीएफसी
(01 अगस्त 1964 - 15 जुलाई 1969)
23. एयर चीफ मार्शल एस्पी मेरवान, इंजीनियर डीएफसी
(01 दिसम्बर 1960 - 31 जुलाई 1964)
24. एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी ओबीई
(01 अप्रैल 1954 - 08 नवंबर 1960)
25. एयर मार्शल सर गेराल्ड अर्नेस्ट गिब्स केबीई सीआईई एमसी एंड बार
10 दिसम्बर 1951 - 31 मार्च 1954
26. एयर मार्शल रोनाल्ड इवेलॉ-चैपमैन जीसीबी केबीई डीएफसी एएफसी
22 फरवरी 1950 - 09 दिसम्बर 1951
27. एयर मार्शल सर थॉमस वॉकर एल्महर्स्ट केबीई सीबी सीबीई एएफसी कमांडर-इन-चीफ
15 अगस्त 1947 - 22 फरवरी 1950
ये भी पढ़ें- Indian Air Force Day 2023 GK Quiz in Hindi: MCQ प्रश्नोत्तरी से जानें भारतीय वायु सेना दिवस का महत्व क्या है