भारत के नजरिए से कैसा रहा Paris Olympics 2024? देखिए भारतीय पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट और रिकॉर्ड्स

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 पदक जीत लिए हैं, जिसमें की पांच कांस्य और 1 रजत पदक है। इन 6 मेडल के साथ भारतीय टीम ओलंपिक रैंकलिस्ट में 71वें स्थान पर है। भारत ने इस बार ओलंपिक में एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है जो कि बहुत ही निराशाजनक है। हालांकि, हमें अपने सभी 6 पदक विजेताओं पर गर्व है। जिन्होंने एक बार फिर से हमारे देश का नाम रोशन किया।

Olympics 2024: देखिए भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट और रिकॉर्ड्स

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पदक विजेताओं की सूची

1. मनू भाकर- 1 कांस्य पदक
Women Shooting 10 Metre Air Pistol

2. मनू भाकर/ सरबजोत सिंह- 1 कांस्य पदक
10m Air Pistol Mixed Team Event

3. स्वप्निल कुसाले- 1 कांस्य पदक
Shooting 50 Metre Rifle Three Positions

4. भारतीय मेन्स हॉकी टीम- 1 कांस्य पदक

5. नीरज चोपड़ा- 1 रजत पदक
Men's Javelin Throw

6. अमन सेहरावत- 1 कांस्य पदक
Wrestling Men's 57kg category

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज सहित कुल 7 मेडल जीते थे। जिस कारण 2020 की ओलंपिक रैंक लिस्ट में भारत कुल 48वें स्थान पर था जो की इस बार गिरकर 71 पर पहुंच गया है।

2020 और 2024 की ओलंपिक रैंक लिस्ट यह प्रदर्शित करती है कि भारत दिन प्रतिदिन खेल प्रतियोगिता में पीछे होता जा रहा है। इसलिए भारतीय सरकार को खेल के प्रति बच्चों और युवाओं का रुझान बढ़ाना चाहिए। ताकि आगे आने वाले ओलंपिक में भारत और मेडल जीत सकें और ओलंपिक रैंक लिस्ट में अमेरिका और चीन को टक्कर दे सके।

पेरिस ओलंपिक 2024 में कौन से भारतीय खिलाड़ी रहे चौथे स्थान पर?

कई भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक 2024 में पदक जीतने से एक कदम पीछे रह गए, जिनमें शामिल है-
1. अर्जुन बाबुता- पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल
2. तीरंदाजी मिक्स्ड टीम - धीरज और अंकिता
3. मनु भाकर - 25 मीटर पिस्टल
4. स्कीट मिक्स्ड टीम - माहेश्वरी और अनंतजीत
5. लक्ष्य सेन - पुरुष बैडमिंटन एकल
6. निशा दहिया चोट के कारण हार गईं
7. मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद सात्विक-चिराग अप्रत्याशित क्वार्टर फाइनल में हार गए।
8. विनेश फोगट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित. एक तय मेडल जीतते हुए भी हार गई।
9. मीराबाई चानू चौथे नंबर पर रहे पर रहीं - उन्होंने कुल 199 किग्रा वजन उठाया जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी ने 200 किग्रा वजन उठाया, जो कि उनसे सिर्फ 1 किग्रा अधिक था।
10. निशांत देव को रेफरी/जजों की गलती, जबकि वह निश्चित रूप से मैच जीत सकते थे (इससे उनका मेडल पक्का हो जाता)

पेरिस ओलंपिक 2024 में किन भारतीयों ने रचा इतिहास (देखें रिकॉर्ड्स)

  • मनु भाकर ओलंपिक खेलों के एक संस्करण में दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की पहली एथलीट बनीं।
  • मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ओलंपिक में भारत की पहली शूटिंग टीम पदक जीता।
  • मनु भाकर, ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं।
  • मनिका बत्रा ओलंपिक में एकल स्पर्धा में प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं।
  • पेरिस 2024 में निशानेबाजी में तीन पदकों के साथ ग्रीष्मकालीन खेलों के एकल संस्करण में किसी खेल में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
  • धीरज बोम्मदेवरा और अंकिता भकत मिश्रित टीम तीरंदाजी प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रहे और ओलंपिक में इस खेल में भारत का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दर्ज किया।
  • भारत ने 52 वर्षों में पहली बार ग्रीष्मकालीन खेलों में पुरुष हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को हराया।
  • लक्ष्य सेन ओलंपिक खेलों में एकल सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी थे।
  • म्यूनिख 1972 के बाद पहली बार, भारत ने पुरुष हॉकी में लगातार ओलंपिक पदक जीते।
  • नीरज चोपड़ा स्वतंत्र भारत में ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले ट्रैक एंड फील्ड एथलीट बन गए।
  • 21 साल 24 दिन की उम्र में अमन सहरावत ओलंपिक पदक जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने।

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल 117 भारतीय एथलीट शामिल हुए थे। जिनमें से कुल 6 खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम सहित पदक जीतने में सफल रहे।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
India has won a total of 6 medals in Paris Olympics 2024, including five bronze and one silver medal. With these 6 medals, the Indian team is ranked 71st in the Olympic rankings. India has not won a single gold medal in the Olympics this time, which is very disappointing. However, we are proud of all our 6 medal winners, who once again brought glory to our country.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+