7 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स (Current Affairs 7 September 2022)

भारत में दिन-प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों का कॉम्पीटिशन बढ़ता जा रहा है। रेलवे, एसएसी, यूपीएससी जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र आवेदन करते हैं। बता दें कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स और एतिहासिक दिन से जुड़े से प्रश्नोत्तर पूछे जाते हैं। हालांकि, करेंट अफेयर्स एक ऐसा टॉपिक जिससे आपको डे टू डे अपडेट रहना जरूरी है। क्योंकि हर दिन कुछ न कुछ देश-विदेश में घटना जरूर घटित होती है और हर दिन से जुड़ा कुछ न कुछ इतिहास जरूर होता है। इसलिए यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको करेंट अफेयर्स रोज़ाना पढ़ने चाहिए।

बता दें कि करियर इंडिया हिंदी टीम आपके लिए डेली करेंट अफेयर्स और दिन के इतिहास से जुड़ी सिरिज लेकर आई है। जिसमें की हम आज आपको 7 सितंबर 2022 से जुड़े 10 करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नोत्तर और 7 सितंबर से जुड़े इतिहास के बारे में बताएंगे।

7 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

7 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

1. भारत का पहला 'बायो विलेज' किस राज्य सरकार ने डिजाइन किया है?

भारत का पहला 'बायो विलेज' त्रिपुरा राज्य सरकार द्बारा डिजाइन किया है।

2. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने अफगानिस्तान के लिए अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है?

हाल ही में किर्गिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने अफगानिस्तान के लिए अपना नया विशेष दूत नियुक्त किया है।

3. हाल ही में भारत के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?

सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास लेने की घोषणा की है।

4. हाल ही में 'डाबर रेडपेस्ट' का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है?

अमिताभ बच्चन को 'डाबर रेडपेस्ट' का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

5. ऐसा पहला देश कौन सा है जिसने सूंघने वाली 'कोरोना वैक्सीन' को मंजूरी दी है?

चीन ने हाल ही में सूंघने वाली 'कोरोना वैक्सीन' को मंजूरी दी है।

6. किस राज्य का भरतौल गांव हर घर आरओ जल वाला देश का पहला गांव बना है?

उत्तर प्रदेश का भरतौल गांव हर घर आरओ जल वाला देश का पहला गांव बना है।

7. हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख को किस देश के सेना जनरल का मानक पद प्रदान किया गया है?

भारतीय सेना प्रमुख को नेपाल के सेना जनरल का मानक पद प्रदान किया गया है।

8. यूके की नई प्रधानमंत्री कौन चुनी गई है?

'लिज ट्रस' यूके की नई प्रधानमंत्री के रूप में चुनी गई है।

9. हाल ही में 'दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट' किसने जीता है?

अरविंद चिदंबरम ने हाल ही में 'दुबई ओपन शतरंज टूर्नामेंट' जीता है।

10. हाल ही में किस राज्य के नए मुख्यमंत्री ने तीन नए जिलों का उद्घाटन किया है?

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री ने तीन हाल ही में नए जिलों का उद्घाटन किया है।

7 सितंबर से जुड़ा भारतीय इतिहास

1933 - 7 सितंबर 1933 को इला रमेश भट्ट का जन्म हुआ। वे एक सहकारी आयोजक, कार्यकर्ता और गांधीवादी है, जिन्होंने 1972 में सेल्फ-एम्प्लॉयड वुमन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की स्थापना की। रमेश भट्ट ने 1972 से 1996 तक सेल्फ-एम्प्लॉयड वुमन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव के रूप में कार्य किया और अब वे गुजरात विद्यापीठ की वर्तमान कुलाधिपति हैं।
1925 - पी. भानुमति रामकृष्ण का जन्म 7 सितंबर 1925 को जन्म हुआ। वे एक अभिनेत्री, निर्देशक, संगीत निर्देशक, गायिका, निर्माता, उपन्यासकार और गीतकार थीं, जिन्हें व्यापक रूप से तेलुगु सिनेमा और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग की पहली महिला सुपर स्टार के रूप में जाना जाता है।
1934 - सुनील गंगोपाध्याय, जिन्हें सुनील गांगुली के नाम से भी जाना जाता है, इनका जन्म 7 सितंबर 1934 को कोलकाता के एक बंगाली कवि और उपन्यासकार के रूप में हुआ। वह कोलकाता के पूर्व शेरिफ भी हैं।
1963 - अशोक चक्र पुरस्कार विजेता नीरजा भनोट एक हेड पर्सर थीं, जिनकी 7 सितंबर 1963 को पैन एम फ्लाइट 73 में यात्रियों को बचाने के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिसे 5 सितंबर 1986 को कराची, पाकिस्तान में एक स्टॉपओवर के दौरान आतंकवादियों ने अपहृत कर लिया था।
1906 - 7 सितंबर 1906 को बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना हुई।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Top 10 Current Affairs of 7th September 2022: The competition of students is increasing day by day in competitive examinations in India. Every year lakhs of students apply for major competitive exams like Railway, SAC, UPSC. Let us tell you that for the preparation of competitive exams, questions related to current affairs and historical days are asked.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+