Year Ender 2023: वर्ष 2023 में विश्व के टॉप क्रिकेटर | Top 10 Cricketers in the World

Year Ender 2023 Top 10 Cricketers in the World: साल 2023, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे यादगार साल बन कर उभरा। इस साल क्रिकेट के कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू टूर्नामेंट आयोजित किये गये, जिनमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप जैसे मुकाबलों ने दुनिया भर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसी के साथ इस वर्ष एशेज़ और बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी जैसी बड़ी सिरीज़ें भी खेली गईं।

विश्व के महान क्रिकेटर्स में भारत के कितने  खिलाड़ी हैं?

भले ही इस वर्ष में भारत का वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने का सपना फिर से टूटा हो, लेकिन 2023 में कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता है। भारतीय क्रिकेट दिग्गजों के साथ ही साथ अन्य मुल्कों के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी इस साल अपने हुनर का परचम लहराया और सूर्खियों में बने रहें।

दुनिया भर के कई देशों में क्रिकेट एक लोकप्रिय खेल है। कई देशों में क्रिकेट का क्रेज जबरदस्त है। प्रशंसक खेल के प्रति जुनूनी हैं और अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों का बारीकी से अनुसरण करते हैं। क्रिकेट मैच, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय मैच, बहुत उत्साह पैदा करते हैं और राष्ट्रीय गौरव के स्रोत हो सकते हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और विश्व कप दुनिया की सबसे लोकप्रिय घरेलू टी20 लीगों में से कुछ हैं। इस लेख में हम आपको साल 2023 के दुनिया भर के दस सबसे श्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों शामिल हैं। यहां उन क्रिकेटखिलाड़ियों की लिस्ट दी जा रही है जो साल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सूर्खियों में रहें-

जानें साल 2023 में विश्व के शीर्ष 10 क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं-

शुभमन गिल

भारत के वनडे सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के लिए यह साल बहुत ही सुनहरा रहा। इस साल शुभमन गिल ने एक दिवसीय मैचों में सबसे ज़्यादा रन (1584) बनाए, जिसमें 5 शतक, 9 अर्ध शतक और एक दोहरा शतक शामिल था। वनडे के साथ टेस्ट और टी 20 में भी शुभमन का बल्ला चमका और इन्होंने टेस्ट में भी एक शानदार शतक जड़ा।

विराट कोहली

लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक भारत के महान क्रिकेटर विराट कोहली के लिए यह साल बहुत ही अच्छा रहा। इस साल कोहली ने 8 अंतर्राष्ट्रीय शतक मारे और एक दिवसीय खेलों में सबसे ज़्यादा शतक (50 शतक) लगाने का रिकॉर्ड बनाया। इस रिकॉर्ड में उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली के इस धुंआधार प्रदर्शन और कमबैक से उनके फैंस काफी खुश हुए। आपको बता दें किंग कोहली को आईसीसी विश्व कप 2023 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

विश्व के महान क्रिकेटर्स में भारत के कितने  खिलाड़ी हैं?

ट्रैविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के तेज तर्रार बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड के लिए यह साल कामयाबी से भरा रहा। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तथा विश्व कप के फाइनल ही मैचों में अपना बेस्ट प्रदर्शन किया। ट्रैविस ने इस दोनों मुकाबले में शतक लगाया। साथ ही टेस्ट मैच में दूसरे पायदान पर सबसे ज़्यादा (902) रन बनाए।

मोहम्मद शमी

भारत के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी 2023 हीरा बनकर साबित हुए। उन्होंने ने इस साल अपनी गेंदबाज़ी से कई बड़े बल्लेबाज़ों को धूल चटाई। शमी ने इस बार के विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लिए (24) जबकि उन्होंने शुरुआत के 4 मैच खेले ही नहीं थे। ठीक ऐसे ही शमी ने एशिया कप में भी शुरुआती मैच नहीं खेले, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने उस प्रतियोगिता में 10 विकेट लिए, इसी के साथ शमी ने इस साल टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए और शानदार प्रदर्शन किया।

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के लिए यह साल उनके करियर के सबसे यादगार सालों में से एक बनकर सामने आया। उन्होंने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को सबसे पहले इंग्लैंड में एशेज़ रिटेन करवाई। इसके बाद उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप व विश्व कप में शानदार जीत दर्ज की और विश्व कप अपने नाम किया। इन सारे ही टूर्नामेंट्स में पैट कमिंस ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपनी टीम को विजयी बनाया। इस साल कमिंस ने टेस्ट मैच में 32 और वनडे में 17 विकेट लिए हैं।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक मार कर ऑस्ट्रेलिया को हार के मुँह से बाहर निकाला। इस पारी को क्रिकेट के इतिहास की सबसे खूबसूरत पारियों में से एक का दर्जा दिया गया। इसके बाद भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मैक्सवेल ने शतक मारकर टी-20 में सबसे ज़्यादा शतक (4) मारने वाले खिलाड़ी बन गए।

रचिन रविंद्र

महज 24 वर्षीय न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र ने इस साल अपना ओडीआई डेब्यू किया और इस साल विश्व कप में 3 शतक जड़ते हुए लगभग 578 रन बनाए। रचिन रविंद्र अपना आईपीएल डेब्यू चेन्नई सुपर किंग्स के साथ करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को 1.80 करोड़ में खरीदा था।

विश्व के महान क्रिकेटर्स में भारत के कितने  खिलाड़ी हैं?

नटाली स्कीवर

नटाली स्कीवर इंग्लैंड की प्रसिद्ध महिला क्रिकेटर हैं। नटाली स्कीवर इस समय ओडीआई की सबसे शीर्ष प्लेयर भी हैं। उन्होंने 2023 में भी अपनी प्रथम रैंक का सबूत दिया। इस साल उन्होंने 2 शतक मारते हुए, 7 मैचों में 400 से अधिक रन बनाए।

एशलीग गार्डनर

ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर एशलीग गार्डनर मौजूदा समय की सबसे अच्छी ऑल राउंडर क्रिकेटर हैं। इस साल इनके नाम पर एक घरेलू टी-20 शतक और कई अंतर्राष्ट्रीय अर्ध शतक हैं। इस साल इन्होंने अपनी गेंदबाजी से बहुत नाम कमाया और बहुत विकेट लिए।

बाबर आज़म

मौजूदा समय के प्रथम वनडे बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने भी इस साल बहुत शानदार क्रिकेट खेला। 2023 में बाबर आज़म ने वनडे में 84 के स्ट्राइक रेट से 1065 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 10 अर्ध शतक शामिल थे। वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर के नाम 19 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं अगर बात टेस्ट फॉर्मेट की करें तो लगभग 49 मैचों की 88 पारियों में उन्होंने 47.74 की औसत से कुल 3772 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 196 रनों का रहा है।

Year Ender 2023: किन महान हस्तियों ने कहा 2023 में दुनिया को अलविदा, देखें लिस्ट

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Year Ender 2023 Top 10 Cricketers in the World: The year 2023 has emerged as the most memorable year for cricket lovers around the world. This year, many big international and domestic tournaments of cricket were organized, in which matches like World Test Championship and World Cup attracted the attention of people all over the world. Along with this, big series like Ashes and Border Gavaskar Trophy were also played this year.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+