World Hindi Diwas Poem: विश्व हिंदी दिवस पर कविता पढ़ें, समझें हिंदी का गौरवगान

World Hindi Diwas Poem: हिंदी भाषा भारत की सांस्कृतिक और सामाजिक धरोहर का प्रतीक है। हिंदी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हर साल 10 जनवरी को "विश्व हिंदी दिवस" के रूप में मनाई जाती है। इस विशेष दिन का उद्देश्य हिंदी भाषा को विश्व स्तर पर सम्मानित करना है। इसके साथ इस दिन लोगों को हिंदी भाषा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। बता दें विश्व भर में करोड़ों लोगों बोलचाल की भाषा के रूप में हिंदी भाषा का उपयोग करते हैं।

हिंदी न केवल भारत की सबसे बड़ी भाषा है, बल्कि यह लाखों-करोड़ों लोगों की पहचान और अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम भी है। इस दिन हमें हमारी मातृभाषा का सम्मान और उसका विकास करने का संकल्प लेना चाहिए। हिंदी भाषा को समझने में हिंदी कविताओं की भूमिका अहम रही है। ये हमारे दिल की गहराइयों को स्पर्श करती है, भाषा के प्रति हमारी भावनाओं और विचारों का सबसे सुंदर और सार्थक रूप है।

World Hindi Diwas Poem: विश्व हिंदी दिवस पर कविता पढ़ें, समझें हिंदी का गौरवगान

हिंदी कविताओं के माध्यम से हम अपने विचारों को व्यक्त कर सकते हैं। इसके साथ ही समाज को जागरूक करने और उसे सही दिशा देने का कार्य भी कर सकते हैं। विश्व हिंदी दिवस पर कविताएं हमें हिंदी के महत्व और उसकी मधुरता को महसूस कराने का अवसर देती हैं। यहां हम कुछ चुनिंदा कविताएं प्रस्तुत कर रहे हैं जो हिंदी भाषा के प्रति हमारे प्रेम और आदर को व्यक्त करती हैं। इन कविताओं में न केवल हिंदी की महिमा है, बल्कि वह प्रेरणा भी है, जो हमें हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित करती है।

विश्व हिंदी दिवस पर कविताएं | World Hindi Diwas Poem

हिंदी का मान बढ़ाओ

तुम हिंदी का मान बढ़ाओ तुम,
जन-जन तक इसे पहुंचाओ तुम।
मातृभाषा का करें सम्मान,
हिंदी की शान बढ़ाओ तुम।

हिंदी है हमारी शान

हिंदी है हमारी शान,
इसे न समझो केवल एक पहचान।
देश का गौरव, मातृभाषा महान,
इसका सदा करें हम सम्मान।

हिंदी की महिमा अनमोल

हिंदी की महिमा अनमोल,
शब्दों में बसे इसके बोल।
हर दिल की धड़कन है यह,
हिंदी में बसे हमारे उसूल।

हिंदी है भारत की धारा

हिंदी है भारत की धारा,
इसके बिना सब कुछ अधूरा।
इसे सहेजें और फैलाएं,
यही हमारा कर्तव्य पूरा।

हिंदी भाषा का करें प्रचार

हिंदी भाषा का करें प्रचार,
यही है हमारा सच्चा उपकार।
दुनिया में फैलाएं हिंदी की खुशबू,
इससे जुड़े हर एक विचार।

हिंदी से हमारा प्यार

हिंदी से हमारा प्यार,
इसमें बसे जीवन के हर द्वार।
शब्दों में समाई है इसकी मिठास,
हिंदी से सजे हर एक विचार।

हिंदी की है यही पुकार

हिंदी की है यही पुकार,
इसे करें हम सब स्वीकार।
अपनी भाषा को अपनाएं,
यही है हमारा सबसे बड़ा उपहार।

हिंदी की अमर कहानी

हिंदी की अमर कहानी,
इसमें है भारत की निशानी।
शब्द-शब्द में बसी है ममता,
हिंदी है हमारी सच्ची रानी।

हिंदी है भारतीयता की पहचान

हिंदी है भारतीयता की पहचान,
इसके बिना न हो कोई सम्मान।
इसे सहेजें और आगे बढ़ाएं,
यह है हमारी मातृभूमि का वरदान।

हिंदी का गौरव गान

हिंदी का गौरव गान करें,
इसे हर दिल में स्थान दें।
अपनी भाषा, अपनी शान,
हिंदी को दें हम सम्मान।

हिंदी के शब्दों में शक्ति

हिंदी के शब्दों में शक्ति है,
इसमें हमारी सच्ची भक्ति है।
मातृभाषा का करें हम सम्मान,
इससे ही हमारी सच्ची मुक्ति है।

हिंदी का उत्सव मनाओ

हिंदी का उत्सव मनाओ तुम,
जन-जन तक इसे पहुंचाओ तुम।
गर्व करो इस भाषा पर,
हिंदी की शान बढ़ाओ तुम।

हिंदी का हो जयघोष

हिंदी का हो जयघोष,
इसकी मिठास है अति विशेष।
इसके बिना अधूरा जीवन,
हिंदी से सजे हर एक प्रयास।

हिंदी की सुगंध बिखराओ

हिंदी की सुगंध बिखराओ तुम,
इसे जन-जन तक पहुंचाओ तुम।
मातृभाषा का सम्मान करें,
हिंदी का मान बढ़ाओ तुम।

हिंदी हमारी पहचान है

हिंदी हमारी पहचान है,
इसमें बसा देश का सम्मान है।
इसे सहेजना कर्तव्य हमारा,
हिंदी में ही जीवन की जान है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Discover the top 15 Hindi poems for World Hindi Diwas 2025, celebrating the beauty of the Hindi language through inspiring and heartfelt poetry. Explore poems perfect for Vishwa Hindi Diwas in Hindi.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notifications
Settings
Clear Notifications
Notifications
Use the toggle to switch on notifications
  • Block for 8 hours
  • Block for 12 hours
  • Block for 24 hours
  • Don't block
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+