IAS, IPS या IFS क्या बनना चाहते हैं UPSC Topper Rank 5 मयूर हजारिका, जानिए क्या है उनका 'गुरुमंत्र'

Who is UPSC Rank 5 Holder Mayur Hazarika, Topper Among Men: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणामों की घोषणा कर दी गई है। जिसमें टॉप 5 रैंक छात्रों में शीर्ष 4 रैंक पर लड़कियों ने परचम लहराया है तो वहीं टॉप 5 में केवल एक ही पुरुष उम्मीदवार शामिल रहा है। यूपीएससी सीएसई 2022 में पुरुषों में टॉप करने वाले और टॉप 5 (AIR) 5 में अपना नाम शामिल करने वाले मयूर हजारिका को करियर इंडिया हिंदी की तरफ से शुभकामनाएं।

IAS, IPS या IFS क्या बनना चाहते हैं UPSC Topper Rank 5 मयूर हजारिका, जानिए क्या है उनका 'गुरुमंत्र'

मयूर हजारिका पेशे से एक डॉक्टर है, जिन्होंने मेडिकल छोड़ सिविल सेवा पास पर देश की सेवा करने का फैसला लिया। आइए आपको बताएं उनके जीवन से जुड़ी बातें और यूपीएससी की तैयारी के लिए क्या था उनकी सफलता का राज?

कौन है मयूर हजारिका?

मयूर हजारिका असम के तेजपुर रहने वाले है। उनके पिता का नाम कृष्ण हजारिका है, जो असम लोक निर्माण विभाग में सहायक कार्यकारी अभियंता है। उनकी माता का नाम मौसमी हजारिका है जो कि एक हाउसवाइफ हैं।

मयूर ने अपनी स्कूली शिक्षा असम से ही प्राप्त की है। उन्होंने कक्षा 12वीं में पूरे राज्य में 9वां स्थान प्राप्त किया था। वह हमेशा से ही पढ़ने में अच्छे रहे है। इसलिए उन्होंने एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की लेकिन इसके बाद भी वह यूपीएससी की तैयारी करते रहे। यूपीएससी सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास होने करने के बाद उन्होंने मेडिकल का अभ्यास छोड़ दिया।

प्रबल इरादों ने बनाया सफल

मयूर ने कक्षा 12वीं में ही सोच लिया था कि वह लोक सेवा में शामिल होंगे। लेकिन कक्षा 12वीं के बाद उन्होंने MBBS की शिक्षा प्राप्त की, इसके बाद भी सिविल सेवा का अपना सपना पूरा करने के लिए उन्होंने पढ़ाई करनी नहीं छोड़ी। पेशे से डॉक्टर होते हुए भी सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करने की इच्छा उनकी प्रबल थी। यही कारण रहा कि उन्होंने आज अपना सपना पूरा किया और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 टॉप करने वाले पहले पुरुष उम्मीदवार बनें। उन्होंने अपना नाम टॉप 5 रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की श्रेणी में शामिल किया।

पुरुष उम्मीदवारों में टॉप करने पर क्या कहा मयूर ने

यूपीएससी रिजल्ट के बाद अपनी सफलता और रैंक 5 प्राप्त करने पर मयूर ने कहा कि "मैं खुश हूं कि मैं यूपीएससी पास करने वाले सफल पुरुष उम्मीदवारों में टॉप पर हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद भी नहीं थी वह टॉप 10 की लिस्ट में शामिल होंगे, लेकिन यहां तो उन्हें 5वीं अखिल भारतीय रैंक प्राप्त की और साथ ही साथ पुरुषों में टॉप किया।

IAS, IPS, IFS क्या बनना चाहते हैं मयूर

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए आयोजित की जाती है। मुख्य तौर पर ज्यादा तर उम्मीदवारों का सपना आईएएस बनने का होता है। टॉप 5 में अपना नाम शुमार करने वाले मयूर हजारिका आईएएस नहीं IFS यानी भारतीय विदेश सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

जब मयूर से पूछा गया कि वह IAS, IFS और IPS में से क्या बनना चाहते हैं? तो उन्होंने इसका उत्तर देते हुए कहा कि "मेरी पहली प्राथमिकता भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) है, जिसके माध्यम से मैं देश की सेवा करना चाहता हूं।"

कैसे की मयूर ने यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी (What is UPSC Rank 5 Holder Mayur Hazarika Success Mantra)

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर मयूर ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी ऑनलाइन कोचिंग की सहायता ली।

उन्होंने अपनी सफलता का राज बताता हुए कहा कि कड़ी मेहनत बहुत जरूरी है, लेकिन साथ ही आवश्यक और अनावश्यक के अंतर को समझना जरूरी है। क्योंकि यूपीएससी का सिलेबस बहुत वास्ट है। आप हर टॉपिक को कवर करें लेकिन साथ ही ध्यान दें की क्या आवश्यक है। अनावश्यक चीजों पर ध्यान न दें।

deepLink articlesकौन हैं UPSC Topper Rank 2 गरिमा लोहिया, क्या है उनका सफल होने का राज

deepLink articlesUPSC CSE 2022 Final Result: यूपीएससी परिणाम घोषित, 933 में से कितने बनेंगे IAS, यहां देखें डिटेल

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Who is UPSC Rank 5 Holder Mayur Hazarika, Topper Among Men: The final results of the Civil Services Examination 2022 have been announced by the Union Public Service Commission. In which girls have won the top 4 ranks among the top 5 ranked students, while only one male candidate has been included in the top 5. Mayur Hazarika is a doctor by profession, who left medical and decided to serve the country on a civil service pass. took.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+