UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने आज, 16 अप्रैल 2024 को यूपीएससी सीएसई (सिविल सेवा परीक्षा) 2023 के लिए अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। यूपीएससी सीएसई 2023 के अंतिम चरण इंटरव्यू में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि यूपीएससी सीएसई 2023 परीणाम की घोषणा पीडीएफ रूप में की गई है।
यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2023- इस साल यूपीएसी में कुल 1016 उम्मीदवारों का चयन हुए है, जिसमें की 347 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, 115 ईडब्ल्यूएस से, 303 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 165 अनुसूचित जाति वर्ग से और 86 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं।
किस पद पर हुआ कितने छात्रों का चयन- इस बार यूपीएससी आईएएस सेवा के लिए 180 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। जबकि आईएफएस सेवा के लिए 37 और आईपीएस के लिए 200 उम्मीदवार चयनित हुए हैं।
IAS Shoham Teberiwal Success Story
उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वारे शोहम टीबडेवाल ने यूपीएससी सिविल परीक्षा 2023 पास कर 77वां स्थान हासिल किया है। शोहम ने दूसरे प्रयास में सिविल परीक्षा पास की है। जिसमें की उनका चयन आईएएस पद पर हुआ है। यूपीएससी परिणाम आते ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शोहम को लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर बधाई दे रहे हैं। शोहम ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी दिल्ली से की है। कई लोग उनके घर पर बधाई देने पहुंचे। शोहम टीबडेवाल के पिता अनुपम टीबेडवाल व्यवसायी हैं। माता सीमा टीबेडवाल गृहिणी हैं।
शोहम की शैक्षणिक योग्यता क्या है?
शोहम ने अपनी 10वीं की पढ़ाई सेंट फ्रांसिस और 12वीं की पढ़ाई वुडरो स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की। बीटेक करने के बाद कुछ समय के लिए उन्होंने गुरुग्राम में जॉब भी की। जिसके बाद शोहम का यूपीएससी की परीक्षा दी, सीएसई परीक्षा के पहले प्रयास में उनका रेलवे में चयन हुआ। और अब दूसरे प्रयास में 77वीं रैंक हासिल कर शोहम का चयन आईएएस पद पर हुआ है।
ये भी पढ़ें- जानिए कौन है यूपीएससी 2023 टॉपर आदित्य श्रीवास्तव? IIT में गोल्ड मेडल और अब UPSC Topper