12वीं कक्षा पास करने के बाद छात्रों में अक्सर ये परेशानी को देखने को मिलती है कि वे अब कौन से कॉलेज में एडमिशन लें। भारत में सरकारी व प्राइवेट दो प्रकार की यूनिवर्सिटी होती है जो कि छात्रों को ग्रेजुशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट व पीएचडी के कोर्स प्रदान करती है। बता दें सरकारी व प्राइवेट दोनों प्रकार की यूनिवर्सिटी की अपनी अलग अहमीयत होती है। लेकिन सरकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना ज्यादा आसान माना जाता है। क्योंकि सरकारी कॉलेज में एडमिशन या तो एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता या तो मेरिट लिस्ट के आधार पर। इसलिए ज्यादातर वहीं बच्चे प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं जिनका सरकारी कॉलेज में नहीं हो पता है।
हालांकि, प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी कॉलेज से कई मायने में ज्यादा मानी जाती है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत के 10 सबसे कम फीस वाले प्राइवेट कॉलेज के बारे में बताएंगे।
भारत की टॉप 10 सबसे कम फीस वाली प्राइवेट यूनिवर्सिटी
1. आईईसी यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश
आईईसी यूनिवर्सिटी की स्थापना 11 मई 2012 को हिमाचल प्रदेश राज्य में यूजीसी से संबद्ध, टिचिंग और रिसर्च यूनिवर्सिटी के रूप में की गई थी। शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों की विशेषज्ञता के साथ, इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को ज्ञान और जीवन कौशल से लैस करने के यूनिवर्सिटी के मिशन से प्रेरणा लेता है, ताकि वे तेजी से सामाजिक और तकनीकी परिवर्तन की दुनिया में सफल व्यक्तियों के रूप में उभर सकें। इस यूनिवर्सिटी में लगभग सभी विषयों से संबंधित ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं जिनकी फीस मात्र 30,000 से 1,10,000 तक के बीच है।
2. एमएटीएस यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
एमएटीएस यूनिवर्सिटी रायपुर, छत्तीसगढ़ भारत में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा प्राइवेट यूनिवर्सिटी अधिनियम द्वारा यूजीसी अधिनियम 1956 की धारा 2 (एफ) के तहत की गई थी। इस यूनिवर्सिटी में बीए, बी.कॉम, बी.एससी. सीएस, बीबीए, बीसीए, एलएलबी, एमए एडु, एमए अंग्रेजी, एमए हिंदी, एम कॉम, एमएससी सीएस, एमबीए, एमसीए, पीजीडीसीए जैसे कोर्स प्रदान किए जाते हैं जिनकी फीस 1 लाख से 5 लाख तक के बीच है।
3. काजीरंगा यूनिवर्सिटी, असम
काजीरंगा यूनिवर्सिटी (केयू), आधिकारिक तौर पर असम काजीरंगा यूनिवर्सिटी के रूप में स्थापित, भारत के असम में जोरहाट शहर के बाहरी इलाके कोराइखोवा में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यह 2012 में असम प्राइवेट यूनिवर्सिटी अधिनियम 2007के तहत बनाए गए असम काजीरंगा यूनिवर्सिटी अधिनियम के माध्यम से स्थापित की गई थी। इस यूनिवर्सिटी की फीस 60,000 से लेकर 2,30,000 तक के बीच है।
4. जीएलएस यूनिवर्सिटी, गुजरात
जीएलएस यूनिवर्सिटी अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2015 में गुजरात लॉ सोसाइटी (जीएलएस) द्वारा गुजरात प्राइवेट यूनिवर्सिटी (संशोधन) अधिनियम, 2015 के माध्यम से की गई थी। इस यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले कोर्स की फीस 50,000 से लेकर 2 लाख तक है।
5. निरमा यूनिवर्सिटी, गुजरात
निरमा यूनिवर्सिटी (एनयू) अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यह निरमा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन (एनईआरएफ) के तत्वावधान में कार्य करती है। बता दें कि गुजरात सरकार ने जनवरी 2022 में निरमा यूनिवर्सिटी को "उत्कृष्टता केंद्र" का दर्जा दिया है। इस यूनिवर्सिटी की फीस 1लाख से लेकर 5 लाख तक के बीच होती है।
6. बहरा यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश
बहरा यूनिवर्सिटी एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो वकनाघाट, सोलन जिले, हिमाचल प्रदेश, भारत में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2011 में रयात-बहरा समूह (बहरा एजुकेशनल एंड चैरिटेबल सोसाइटी के रूप में पंजीकृत) द्वारा बहरा यूनिवर्सिटी (स्थापना और विनियमन) अधिनियम, 2010 के माध्यम से की गई थी। रयात-बहरा समूह ने रयात बहरा यूनिवर्सिटी रयात इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सहित अन्य शिक्षा संस्थानों की भी स्थापना की। बहरा यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाने वाले कोर्स की फीस 54,000 से 1,15,000 के बीच है।
7. उका तरसड़िया यूनिवर्सिटी, गुजरात
उका तरसड़िया यूनिवर्सिटी बारडोली, सूरत, गुजरात, भारत में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना तुषार पटेल और बी.यू. पटेल संस्थापक ने तरसाडिया इन्वेस्टमेंट्स के रूप में की। इस यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाने वाले कोर्स की एक साल की फीस 52,000 से 1,36,000 तक के बीच होती है।
8. नवरचना यूनिवर्सिटी, गुजरात
नवरचना यूनिवर्सिटी वडोदरा, गुजरात में स्थित एक प्रमुख प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। एनयूवी में यूनिवर्सिटी में पांच स्कूल शामिल हैं - स्कूल ऑफ़ साइंस, स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ़ बिज़नेस एंड लॉ, स्कूल ऑफ़ एनवायर्नमेंटल डिज़ाइन एंड आर्किटेक्चर, और स्कूल ऑफ लिबरल स्टडीज एंड एजुकेशन (एसएलएसई)। बता दें कि 2021 में, गुजरात स्टेट इंस्टीट्यूशनल रेटिंग फ्रेमवर्क द्वारा एनयूवी को टॉप 3 प्राइवेट यूनिवर्सिटी में स्थान दिया गया था। इस यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाने वाले कोर्स की एक साल की फीस 80,000 से लेकर 1,15,000 के बीच है।
9. आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर, भारत में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, आर्ट्स, सामाजिक विज्ञान, कला और नर्सिंग के क्षेत्र में कोर्स प्रदान किया जाता है। यह यूनिवर्सिटी विधानमंडल मध्य प्रदेश के अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था और राज्य सरकार के आधिकारिक राजपत्र (असाधारण) में अधिसूचित किया गया है। इस यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले कोर्स की फीस 59,000 से लेकर 1,50,000 तक के बीच है।
10. राय यूनिवर्सिटी, गुजरात
राय यूनिवर्सिटी (आरयू) अहमदाबाद, गुजरात, भारत में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 2012 में राय फाउंडेशन द्वारा गुजरात प्राइवेट यूनिवर्सिटी अधिनियम (संशोधन), 2012 के माध्यम से की गई थी, वही अधिनियम जिसने सिंधु यूनिवर्सिटी की स्थापना की थी। इस यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जाने वाले कोर्स की फीस 50,000 से 80,000 तक वार्षिकी है।