Swami Vivekananda Jayanti 2023: राष्ट्रीय युवा अवॉर्ड से सम्मानित होंगे एमपी के शिवम मिश्रा

राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने की घोषणा 1984 में की गई थी। उसके 10 साल बाद 1995 में राष्ट्रीय युवा महोत्सव की शुरुआत की गई। उस दिन से हर साल राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन से 5 दिन तक राष्ट्रीय युवा महोत्सव की आयोजन किया जाता है। इस महोत्सव का आयोजन 12 जनवरी से 16 जनवरी के दौरान किया जाता है। इस साल 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव मना रहा है जिसका आयोजन हुबली-धारवाड़ कर्नाटका में किया जाना है। इस साल इस महोत्सव की थीम विकसित युवा विकसित भारत तय की गई है। साथ ही आपको बता दें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें युवा पीढ़ी से कई विशेष मुद्दों पर चर्चा की जाती है। इसके साथ ही आपको बता दें की हर साल इस महोत्सव के दौरान युवाओं को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानिति किया जाता है। इस साल इस महोत्सव में शिवम मिश्रा को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Swami Vivekananda Jayanti 2023: राष्ट्रीय युवा अवॉर्ड से सम्मानित होंगे एमपी के शिवम मिश्रा

शिवम मिश्रा को किया जाएगा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2023 से सम्मानित

शिवम मिश्रा मूलत नरसिंहपुर जिले के एक गांव से जिसका नाम चावरपाठा है। शिवम के समान्य परिवार से आते हैं। फिलहाल वह हमीदिया कॉलेज, भोपाल से राजनीति विज्ञान में बैचलर की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस समय वह द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे है। वर्ष 2019-2020 में उनके द्वारा की हुई सामुदायिक गतिविधियों के लिए उन्हें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा।

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 29 वर्ष के आयु तक के युवाओं को भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है। मुख्य तौर पर इस पुरस्कार के लिए उन युवाओं को चुना जाता है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया होता है। जैसे शिवम द्वारा किया गया है।

शिवम ने स्वच्छ भारत अभियान, पौधरोपण, जल संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, वित्तीय साक्षरता, मतदान जागरूकता, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता, पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता आदि फैलाने का कार्य किया है। ताकि वह इसके माध्यम से एक आदर्श गावं का निर्माण कर सकें। वह यह कार्य पिछले पांच वर्षों से लगातार कर रहे हैं। उनके द्वारा किए इस योगदान को देखते हुए ही भारत सरकार ने उन्हें राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2023 से सम्मानित करने का फैसला लिया है।

ये पहली बार नहीं है जब शिवम को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा इससे पहले स्वचछता और मतदाता जागरूकता के उनके कार्य के लिए उन्हें जिला प्रशासन द्वारा भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा शिवम ने भारत सरकार द्वारा चलाए कई अभियानों में हिस्सा लिया और उसके लिए कार्य भी किया है।

कोरोना के दौरान शिवम का कार्य

जब 2020-21 में पूरा भारत देश कोरोना महामारी से जुझ रहा था और न चाह कर भी सभी लोगों को सुरक्षा के कारण अपने-अपने घरों के भीरत रहने के लिए कहा जा रहा था। उस दौरान कई लोग ऐसे थे जो अन्य जरूरतमंदों की सहायता करने में लगे थें। वहीं कार्य शिवम ने भी किया था। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान शिवम ने अपने खुद के पैसे खर्च कर अपने ग्राम के स्वास्थय केंद्र, पुलिस स्टेशन और सरकारी स्कूलों में ऑटोमैटिक सैनिटाइजर मशीने लगवाई ताकि लोग उनका प्रयोग कर खुद को इस वायरस से बचा सकें। वह इतनी पर ही नहीं रुके उन्होंने कोरोना वालंटिर अभियान में भी हिस्सा लिया जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा चलाया गया था। जिसके माध्यम से लोगों में मास्क और वैकसिन को लेकर जागरूकता फैलाने का कार्य करना था।

राष्ट्रीय युवा दिवस का मुख्य उद्देश्य है अपने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना है। उसकी सच्ची मिसाल बने है शिवम मिश्रा जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में कदम-कदम पर योगदान किया है और उनकी इसी भावना और योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उनके इस कार्य से देश की अन्य युवा भी प्रेरित होंगे और देश के लिए कुछ करने की उनकी इच्छा देश को विकास की दिशा प्रदान करेगी।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
This year is celebrating 26th National Youth Festival which is to be organized in Hubli-Dharwad Karnataka. The theme of this year's festival has been fixed as 'Developed Youth, Developed India'. In which many special issues are discussed with the younger generation. Along with this, let us tell you that every year during this festival, the youth are honored with the National Youth Award. This year Shivam Mishra will be honored with this award in this festival.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+