पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट 1 साल की अवधि का पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का डिप्लोमा कोर्स है जो कि उम्मीदवारों को ट्रेनिंग देने और माता-पिता के मार्गदर्शन पर ज्ञान प्रदान करने पर केंद्रित है। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार एलिमेंट्री स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकते हैं जहां औसत सैलरी 2.5 लाख से 4.5 लाख तक की होती है। ये कोर्स ज्यादातर उम्मीदवार अपनी रुची अनुसार चुनते हैं। कुल लोग ऐसे होते हैं जिन्हें छोटे बच्चों को पढ़ाने का शौक होता है उनके के लिए ये कोर्स करना एक बेहतर करियर विकल्प हो सकता है।
तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट कोर्स से संबंधित जानकारी से अवगत कराते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री में अच्छे अंक होने चाहिए क्योंकि इस कोर्स में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है।
पीजी डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट: एलिजिबिलिटी
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अधिकतर यूनिवर्सिटी में सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नानुसार होता है।
- इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के ग्रेजुएशन की डिग्री में जितने ज्यादा अंक होंगे उतने ही ज्यादा इस कोर्स में एडमिशन मिलने के चांस होंगे।
- जबकि रिजर्व कैटेग्री के लिए 5% अंक की अतिरिक्त छूट मिलती है।
- किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार इस कोर्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
पीजी डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट: एडमिशन 2022
- इस कोर्स में एडमिशन आमतौर पर अधिकतर यूनिवर्सिटी में मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है।
- मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन डिग्री के अंकों के आधार पर बनती है।
- मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों फीस सबमिट कर अपनी सीट रिजर्व करनी होती है।
- इस कोर्स को प्रदान करने वाले प्रत्येक यूनिवर्सिटी अपनी स्वयं की मेरिट लिस्ट जारी करता है।
एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का उल्लेख निम्नलिखित है:
- यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और लॉगइन करें।
- लॉगइन करने के बाद दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद मांगे गए आवश्यक दस्तावेज ठीक तरह से अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले, आवेदन पत्र की ठीक से जांच करें।
- क्योंकि आवेदन पत्र में गलती होने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र जमा अपलोड करने के बाद रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करें।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- सर्विस फॉर चिल्ड्रन
- ऑर्गेनाइजेशन फॉर चिल्ड्रन
- हेल्पिंग पेरेंट्स कॉप
- चिल्ड्रन विद बिहेवियरल प्रोबलमस
- कंसेप्ट ऑफ कम्युनिकेशन
- केस स्टडी
सेमेस्टर 2
- अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन इन पर्सपेक्टिव
- इंट्रोडक्शन टू स्पेशल नीड्स
- सर्विस फॉर स्पेशल चिल्ड्रन
- डेवलपमेंट साइकोलॉजी
- ओवटेनिंग फंड्स एंड फॉरमयुलेटिंग बजट
- करिकुलम ट्रांजैक्शन
पीजी डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
- उस्मानिया यूनिवर्सिटी- फीस 2200
- हिमालयन यूनिवर्सिटी- फीस 10000
- बीएमएन कॉलेज ऑफ होम साइंस
- एएमएस कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन- फीस 26000
- एसईआईएस इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन- फीस 27000
- एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय- फीस 15800
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एंड डेवलपमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
इस कोर्स को पूरा करने के बाद बहुत ज्यादा सैलरी वाली नौकरी नहीं मिलती है। सैलरी जॉब प्रोफाइल और स्कूलों पर निर्भर करती है।
- एलीमेंट्री टीचर- सालाना औसत सैलरी (1,00,000 से 3,00,000 तक)
- करिकुलम डिजाइनर- सालाना औसत सैलरी (3,00,000 से 5,00,000 तक)
- होम ट्यूटर- सालाना औसत सैलरी (1,00,000 से 3,00,000 तक)
- एकेडमिक कोऑर्डिनेटर- सालाना औसत सैलरी (4,00,000 से 5,00,000 तक)
- प्री स्कूल टीचर- सालाना औसत सैलरी (2,04,000)