PM Modi 15 August Speech 2023: प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें, कहा- अगली बार फिर आऊंगा

PM Modi 15 August Speech 2023: भारत ने आज आजादी के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मना रहा है। 15 अगस्त के इस दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण कर और देश की जनता को संबोधित करके की। पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर लाल किले पर लगातार 10वीं बार तिरंगा फहराया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी प्रधानमंत्री के भाषण अवधि का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस बार 90 मिनट का भाषण दिया। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस भाषण औसतन 82 मिनट का है, जो भारत के इतिहास में किसी भी अन्य प्रधान मंत्री की तुलना में अधिक लंबा है।

PM Modi 15 August Speech 2023: पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें, कहा- अगली बार फिर आऊंगा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'पूर्वोत्तर में विशेषकर मणिपुर में, जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा, मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ। लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। समाधान केवल शांति से ही पाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।'

पीएम मोदी के कार्यकाल के अनुसार, लाल किले से उनका ये आखिरी संबोधन है। किंतु उन्होंने जनता से कहा कि 'मैं अगली बार 15 अगस्त 2024 को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।'

लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

1. 'विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी'

विपक्ष और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, आज परिवारवाद और तुष्टीकरण ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है- परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए, देश के विकास के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है। तुष्टीकरण की राजनीति ने सामाजिक न्याय को मौत के घाट उतार दिया। देश विकास चाहता है, देश 2047 का सपना साकार करना चाहता है। हम किसी भी हालत में भ्रष्टाचार को सहन नहीं कर सकते।

2. 'गांव में दो करोड़ दीदी को लखपति बनाने का सपना'

पीएम मोदी ने कहा, मेरा सपना है गांव में दो करोड़ दीदी को लखपति बनाने का है। इसलिए हम नई योजना के बारे में सोच रहे हैं। एग्रीकल्चर फील्ड में टेक्नोलॉजी लाएंगे। ड्रोन की सर्विस उपलब्ध कराने के लिए हम इन्हें ट्रेनिंग देंगे। देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है, देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है।

3. 'ये भारत न रुकता है, न हांफता है, न हारता है'

पीएम मोदी ने कहा, 25 साल से देश में चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा। यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया। यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है। ये नया भारत है, यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है...ये भारत ना रुकता है, न थकता है, न हंफ्ता है और न ही हारता है। पूरी दुनिया को मंहगाई ने दबोच रखा है लेकिन भारत ने महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए भरपूर प्रयास किए। हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा।

4. '10 सालों का हिसाब देशवासियों को...'

पीएम मोदी ने कहा, मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे की साक्षी में लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दे रहा हूं। 10 साल पहले राज्यों को 30 लाख करोड़ भारत सरकार की तरफ से ज्यादा थे, पिछले 9 साल में ये आंकड़ा 100 लाख करोड़ पर पहुंचा है। पहले स्थानीय निकाय के विकास के लिए भारत सरकार से 70 हजार करोड़ जाता था आज वो 3 लाख करोड़ से ज्यादा है। पहले गरीबों के घर के लिए 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होता था आज 4 लाख करोड़ रुपये खर्च होता है।

5. 'हम जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा'

पीएम मोदी ने कहा, मैं पिछले 1000 सालों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है। अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा।

6. 'देश में आज अवसरों की कमी नहीं'

पीएम मोदी ने कहा, जैसा सौभाग्य आज देश के नौजवानों को मिला है, ऐसा सौभाग्य शायद ही किसी को मिलता है। हमें इसे गंवाना नहीं चाहिए। आने वाला समय टेक्नोलॉजी से प्रभावित रहने वाला है। हमारे छोटे-छोटे शहर और कस्बे आबादी में छोटे हो सकते हैं लेकिन उनका सामार्थ्य किसी से कम कम नहीं है। देश में अवसरों की कमी नहीं है। आप जितने अवसर चाहेंगे ये देश उतने अवसर देने का सामार्थ्य रखता है।

7. 'हमने भ्रष्‍टाचार के राक्षस से देश को बचाया'

पीएम मोदी ने कहा, 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे। आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई।

8. 'देश मणिपुर के लोगों के साथ'

मेरे प्यार परिवारजन, इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए हैं। जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है। मैं उन सभी के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम करेंगे, यह विश्वास दिलाता हूं। पिछले कुछ सप्ताह नॉर्थ ईस्ट में विशेषकर मणिपुर में और हिंदुस्तान के कुछ भागों में जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा। मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही हैं। देश मणिपुर के लोगों के साथ है। शांति से समाधान का रास्ता निकलेगा। राज्य और केंद्र सरकार समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करती रहेगी।

9. 'प्राकृतिक आपदाओं ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किया'

पीएम मोदी ने कहा, इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है। मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं।

10. 'मैं अगले 15 अगस्त को फिर आउंगा'

पीएम मोदी ने कहा, 2014 में मैंने परिवर्तन लाने का वादा किया था। आप देशवासियों ने मुझपर भरोसा किया। मैंने आपसे किए वादे को विश्वास में बदल दिया। 2019 में परफोर्मेंस के आधार पर आपने फिर मुझे आर्शीवाद दिया। परिवर्तन ने मुझे दोबारा मौका दिया। मैं आपका हर सपना पूरा करुंगा। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण आने वाले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा। अगली 15 अगस्त को फिर आउंगा.. मैं आपके लिए ही जीता हूं, मैं अगर पसीना बहाता हूं तो आपके लिए बहाता हूं क्योंकि आप ही मेरा परिवार है। मैं आपका दुख नहीं देख सकता।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
PM Modi 15 August Speech 2023: Prime Minister Modi started this day on 15 August by hoisting the flag at the Red Fort and addressing the people of the country. PM Modi gave a speech of 90 minutes, this time breaking the record of speech duration of all Prime Ministers.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+