इतिहास में अभी तक किन भारतीय हस्तियों ने जीता Oscar Award, जानिए

ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन के लिए भारत की ओर से हर साल कई फिल्में भेजी जाती हैं, लेकिन ऑस्कर जीतना तो दूर नॉमिनेशन में भी जगह बनाना भारतीय फिल्मों के लिए एक गौरवान्वित पल होता है।

ऑस्कर अवॉर्ड 2023 विजेताओं की घोषणा 12 मार्च 2023 रविवार को की जा चुकी है। जिसमें की भारतीय फिल्म आरआरआर के गाने 'नाटू-नाटू' ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय फिल्म के गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है। दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन के लिए भारत की ओर से हर साल कई फिल्में भेजी जाती हैं, लेकिन ऑस्कर जीतना तो दूर नॉमिनेशन में भी जगह बनाना भारतीय फिल्मों के लिए एक गौरवान्वित पल होता है।

बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के लिए इस बार भारत की ओर से 4 अलग-अलग कैटेगरी के लिए 4 फिल्में भेजी गई थीं। जिसमें की 'छेल्लो शो' फिल्म, राजामौली की आरआरआर, शॉनक सेन की डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स और गुनीत मोंगी की द एलिफेंट विस्पर्स फिल्म शामिल थीं।

इतिहास में अभी तक किन भारतीय हस्तियों ने जीता Oscar Award, जानिए

गौरतलब है कि भारत की ओर से ऑस्कर के लिए आधिकारिक तौर पर भेजी गई फिल्म छेल्लो शो को छोड़कर बाकि तीनों फिल्मों ने ऑस्कर की फाइनल लिस्ट तक अपनी जगह बनाई। और फिर आरआरआर के 'नाटू-नाटू' गाने ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग और गुनीत मोंगी की द एलिफेंट विस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। तो चलिए अब जानते हैं कि अब तक किन भारतीय हस्तियों ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता है?

अब तक किन भारतीय हस्तियों को मिला ऑस्कर अवॉर्ड

1. बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर (1982)- भानू अथैया (फिल्म- गांधी)
2. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (म्यूजिक 2009)- ए.आर रेहमान 'जय हो' (स्लमडॉग मिलेनियर)
3. बेस्ट ओरिजनल स्कोर (2009)- ए.आर रेहमान 'जय हो' (स्लमडॉग मिलेनियर)
4. बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (लिरिक्स 2009)- गुलजार 'जय हो' (स्लमडॉग मिलेनियर)
5. बेस्ट साउंड मिक्सिंग (2009)- रेसुल पुकुट्टी 'जय हो' (स्लमडॉग मिलेनियर)
6. लाइफटाइम ऑस्कर अवॉर्ड- बंगाली डायरेक्टर सत्यजीत रे

आपको जानकर हैरानी होगी कि स्लमडॉग मिलेनियर एक ब्रिटिश फिल्म थी, जिस वजह 'जय हो' गाने को मिले चारों ऑस्कर अवॉर्ड भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नहीं गीने जाते। इस हिसाब से देखा जाएं तो अभी तक सिर्फ 1982 में बनी भारतीय फिल्म गांधी में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर के लिए भानू अथैया को ही ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

दिलचस्प बात तो ये है कि भारतीय सिनेमा के डायरेक्शन के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाने वाले बंगाली डायरेक्टर सत्यजीत रे अब तक के इतिहास में ऐसे पहले भारतीय हैं, जिन्हें भारतीय फिल्मों में उनके बेहतरीन योगदान के लिए लाइफटाइम ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

अब तक इन भारतीय फिल्मों को मिला ऑस्कर नॉमिनेशन

अब तक किसी भी भारतीय फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला जबकि

  • 1958 में बनी 'मदर इंडिया'
  • 1989 में आई 'सलाम बॉम्बे' और
  • 2002 में आई फिल्म 'लगान'

ये तीन भारतीय फिल्म ऐसी है जो कि अब तक ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए नॉमिनेट हुई हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Oscar Award 2023 winners have been announced on 12 March 2023. In which the song 'Natu-Natu' from the Indian film RRR has created history by winning the Oscar Award for Best Original Song. Because this is the first time that a song from an Indian film has won the Oscar for Best Original Song. Actually, every year many films are sent from India for Oscar Award nomination.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+