Indian Navy Day Shayari in Hindi: भारतीय नौसेना दिवस इंडियन नेवी के जवानों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देने का बेहतरीन अवसर है। नौसेना के जवान भारत के समुद्री तटों पर से भारत की सुरक्षा करते है। इस दिन के माध्यम से हम उन वीर सैनिकों को याद करते हैं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की रक्षा की।
भारतीय नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को मनाया जाता है। ये दिन भारत की समुद्री सुरक्षा करने वाली नौसेना के अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में मनाया जाता है। यह दिन भारतीय नौसेना की गौरवशाली उपलब्धि को याद करता है। गौरतलब हो कि 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत भारतीय नौसेना ने कराची बंदरगाह पर बड़ी सफलता हासिल की थी। यह ऐतिहासिक दिन भारतीय नौसेना के योगदान और देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में उनके अद्वितीय समर्पण को सम्मानित करने के लिए समर्पित है।
भारतीय नौसेना दिवस के इस खास अवसर पर भारतीय नौसेना के सम्मान में लिखी गई कुछ बेहतरीन शायरियों को साझा किया जा रहा है। इन शायरी संदेशों के माध्यम से हम भारतीय नौसेना के शौर्य, साहस और वीरता को नमन कर सकते हैं। भारतीय नौसेना दिवस 2024 पर हम सभी उन वीर जवानों को सलाम करते हैं, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने का निर्णय लिया है।
भारतीय नौसेना दिवस 2024 टॉप शायरी संदेश
लहरों से खेलना है जिनकी पहचान,
वही हैं भारतीय नौसेना के वीर जवान।
************************************
सागर की हर लहर पर लिखा है नाम उनका,
सलाम है भारतीय नौसेना के शूरवीरों जवानों का।
************************************
समुद्र की गहराइयों में रहते हैं जो,
देश के सच्चे रखवाले कहलाते हैं वो।
************************************
नौसेना का हर जवान है देश का अभिमान,
जिनसे है सुरक्षित हमारा हिन्दुस्तान।
************************************
जो सागर की गहराइयों में बसा है साहस,
वही है भारतीय नौसेना का वास्तविक प्रयास।
************************************
हर लहर के साथ बढ़ता है उनका हौसला,
भारतीय नौसेना का वीरों से भरा काफिला।
************************************
समुद्र की गोद में पलते हैं जो,
देश की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं वो।
तूफानों से लड़ना जिनकी पहचान है,
वही भारतीय नौसेना की शान है।
************************************
हर सिपाही है समर्पित, हर लहर है प्रमाण,
यही है हमारी नौसेना का गर्वित सम्मान।
************************************
समुद्र की गहराई में बसा शौर्य का गीत,
भारतीय नौसेना की गाथा है देश को समर्पित।
************************************
सागर की लहरों पर जिनका है राज,
वही हैं नौसेना के शूरवीर सिपाही आज।
************************************
साल 2025 में कब-कब लगेंगे सूर्य एवं चंद्र ग्रहण?
हर लहर को पार कर जो आगे बढ़ते हैं,
वही भारतीय नौसेना के असली रखवाले हैं।
************************************
समर्पण की मिसाल, साहस का प्रतीक,
भारतीय नौसेना के सिपाही हैं शूरवीर।
************************************
लहरों से टकराकर जो हर बार जीतते हैं,
वही हैं नौसेना के असली रखवाले कहलाते हैं।
************************************
हर सागर की गहराई में बसा है साहस का गीत,
यही है भारतीय नौसेना का अद्वितीय जीत।
************************************
नौसेना के सिपाही हैं जो वीर,
उनकी गाथा है हर भारतीय के लिए धीर।
************************************
देश की रक्षा में हरदम तत्पर,
यही है भारतीय नौसेना का असली समर्पण।
************************************
सागर की लहरों को जीतकर जो आगे बढ़ते हैं,
वही हैं भारतीय नौसेना के असली प्रहरी कहलाते हैं।
************************************
हर लहर को पार कर जो बढ़ते हैं,
भारतीय नौसेना के शूरवीर सिपाही सबसे आगे रहते हैं।
Bhopal Gas Tragedy Quiz: भोपाल गैस त्रासदी के बारे में आप कितना जानते हैं?