Independence Day 2023 Patriotic Slogan By Indian Freedom Fighters: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के लिए भारत ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराने के लिए स्टेज तैयार है तो मार्च के लिए ऑफिसर भी। वहीं दूसरी तरफ स्पेशल गेस्ट की लिस्ट भी तैयार हो चुकी है। इसी बीच लोगों की देशभक्ति भावना को और बढ़ाने के लिए सेल्फी कॉन्टेस्ट भी रखा गया है और हर घर तिरंगा का अभियान भी चल रहा है।
आप सभी जानते हैं कि हमें आजादी यूं ही नहीं मिली है, इसके लिए काफी लोगों ने त्याग और समर्पण किया है। कई क्रांतिकारियों व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना घर-परिवार छोड़ा तब जाकर हमें ये आजादी मिली। इनमें कई गरम दल के नेता रहे तो कई नरम दल के... इस आजादी के लिए आजाद ने बलिदान दिया तो भगत सिंह ने त्याग। वहीं, हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपनी लाठी लेकर अंग्रेजों को खूब खदेड़ा। अगर सही मायने में देखा जाए तो हवा में लहराता ये तिरंगा यूं ही हवा में हीं लहराता, कईयों की कुर्बानियों को बयां करता है।
इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों ने समय-समय पर देश के लोगों को स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया, उनमें स्वतंत्रता प्राप्त करने की भावना को जगाने के लिए कई नारे भी दिए, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज भी उनके द्वारा दिए नारे काफी प्रसिद्ध है, तो आइए आपको बताएं किस स्वतंत्रता सेनानी ने कौन सा नारा दिया..
स्वतंत्रता दिवस 2023: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए फेमस स्लोगन (Patriotic Slogan By India Freedom Fighter)
सत्यमेव जयते → पंडित मदनमोहन मालवीय
अंग्रेजों भारत छोड़ो → महात्मा गांधी
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा → नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जय हिंद → नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जय जवान, जय किसान → लाल बहादुर शास्त्री
मेरे सिर पर लाठी का एक प्रहार, अंग्रेजी शासन के ताबूत की कील साबित होगा → लाला लाजपत राय
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे → चंद्र शेखर आजाद
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा → अल्लामा इकबाल
संपूर्ण क्रांति → जय प्रकाश नारायण
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा → मुहम्मद इक़बाल
स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा → बाल गंगाधर तिलक
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा → श्यामलाल गुप्त
वंदे मातरम → बंकिमचंद्र चटर्जी
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहेंगे, आज़ाद ही रहेंगे → चन्द्र शेखर आज़ाद
करो या मरो → महात्मा गांधी
इंकलाब जिंदाबाद → भगत सिंह
साइमन कमीशन वापस जाओ → लाला लाजपत राय
किसी देश की महानता उसके प्रेम और बलिदान के अमर आदर्शों में निहित है जो जाति की माताओं को प्रेरित करते हैं। → सरोजिनी नायडू
स्वतंत्रता केवल राजनीतिक निर्णय या नए संविधान का मामला नहीं है... यह मन और हृदय की है और यदि मन संकीर्ण हो जाता है और भ्रमित हो जाता है और हृदय कड़वाहट और नफरत से भरा होता है, तो स्वतंत्रता अनुपस्थित है। → जवाहर लाल नेहरू
किसी राष्ट्र की संस्कृति उसके लोगों के दिलों और आत्मा में निवास करती है। → महात्मा गांधी
हमने विश्वास किया है, और हम अब भी विश्वास करते हैं कि स्वतंत्रता अविभाज्य है, शांति अविभाज्य है, आर्थिक समृद्धि अविभाज्य है। → इंदिरा गांधी
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है। → रामप्रसाद बिस्मिल
वे जो थोड़ी सी अस्थायी सुरक्षा प्राप्त करने के लिए आवश्यक स्वतंत्रता छोड़ सकते हैं वे न तो स्वतंत्रता और न ही सुरक्षा के पात्र हैं। → बेंजामिन फ्रैंकलिन
स्वतंत्रता का कोई महत्व नहीं है यदि इसका अर्थ ग़लती करने और यहाँ तक कि पाप करने की स्वतंत्रता नहीं है। → महात्मा गांधी
स्वतंत्रता दिवस स्लोगन
→ हम भारत का भविष्य हैं, आइए एक बेहतर कल का निर्माण करें।
→ न्याय, समानता और स्वतंत्रता के साथ एक होकर उठें!
→ यह स्वतंत्रता की भूमि और बहादुर लोगों का घर है!
→ भारतीय होने पर गर्व करें, और हमारे सामूहिक इतिहास को अपनाएं!
→ इस 77वें स्वतंत्रता दिवस पर, भविष्य को अपनाएं लेकिन पुराने का भी सम्मान करें।
→ आज़ादी हमारी विरासत है, और आज़ादी हमारा गौरव है!
→ आज़ादी का जश्न मनाएं और एकता को अपनाएं!
→ अपनी स्वतंत्रता की महानता के लिए हम एकजुट हैं!
→ भगवा, सफेद और हरा, और हमेशा के लिए स्वतंत्रता!
→ स्वतंत्रता दिवस: जश्न मनाने के लिए एक संघर्ष!