Happy Republic Day Shayari 2024: गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है जो प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिन उस दिन को चिह्नित करता है जिस दिन भारत का संविधान 1950 में लागू हुआ था, जिसने भारत के शासकीय दस्तावेज के रूप में भारत सरकार अधिनियम (1935) को प्रतिस्थापित किया था।
बता दें कि 26 जनवरी 1950 को गणतंत्र में परिवर्तन ने आधिकारिक तौर पर भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित कर दिया। जिसके बाद से हर साल भारत में 26 जनवरी का दिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
इस दिन सभी देशवासी देशभक्ति में लीन होते हैं और एक दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं। यदि आप भी अपने प्रियजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए टॉप 10 शायरी संदेश से उन्हें शुभकामनां दे सकते हैं।
Top 10 Shayari Messages on 26 January
1. ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से!
...............................................
2. आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
...............................................
3. ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर...
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
...............................................
4. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक तुझ में जान है...
जय हिंद... हैप्पी रिपब्लिक डे 2024!
...............................................
5. ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
.............................................
6. आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे,
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024!
................................................
7. वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2024!
.............................................
8. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024!
....................................
9. लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर।
हैप्पी रिपब्लिक डे 2024!
......................................
10. बहुत लंबी चली संघर्षों की डगर
आखिर पा ही लिया आजादी का नगर
आज अपना है गणतंत्र, अपना है संविधान।
गणतंत्र दिवस की बधाई 2024!
........................................
ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: कब और कैसे हुआ भारतीय संविधान का निर्माण, देखें टाइमलाइन