Happy Republic Day 2024 Shayari Status: भारतीय इतिहास में 26 जनवरी का दिन बेहद खास माना जाता है। यह दिन हमारे लोकतांत्रिक होने का प्रतीक है, क्योंकि इसी दिन गुलामी की जंजीरों को तोड़कर आजाद हुए भारत को अपना संविधान मिला था।
26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है, क्योंकि इसी दिन 26 जनवरी 1950 में भारत पूर्ण रूप से गणतंत्र बना था। और तब से लेकर हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।
75वें गणतंत्र दिवस को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न का माहौल है। लोग अपने घरों, दफ्तरों को तरिंगे से सजा रहे हैं, वहीं स्कूलों में, सोसाइटियों में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ मशहूर शायरों के देशभक्ति वाले शेर लेकर आएं हैं। जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप और फेसबुक पर स्टेटस लगाकर अपने दोस्त, रिश्तेदार या फिर प्रियजनों को 26 जनवरी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
26 जनवरी पर पढ़िए मशहूर शायरों के मशहूर शेर
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
- बिस्मिल अज़ीमाबादी
..........................
हम अम्न चाहते हैं मगर ज़ुल्म के ख़िलाफ़
गर जंग लाज़मी है तो फिर जंग ही सही
- साहिर लुधियानवी
.........................
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी
-लाल चन्द फ़लक
.........................
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा
-अल्लामा इक़बाल
.........................
लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी
-फ़िराक़ गोरखपुरी
............................
वतन की ख़ाक से मर कर भी हम को उन्स बाक़ी है
मज़ा दामान-ए-मादर का है इस मिट्टी के दामन में
-चकबस्त ब्रिज नारायण
.............................
वतन के जाँ-निसार हैं वतन के काम आएँगे
हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमाँ बनाएँगे
-जाफ़र मलीहाबादी
............................
इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान
अँधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान
-जावेद अख़्तर
............................
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो
-जाफ़र मलीहाबादी
............................
ये कह रही है इशारों में गर्दिश-ए-गर्दूं
कि जल्द हम कोई सख़्त इंक़लाब देखेंगे
-अहमक़ फफूँदवी
--------------------------
उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगहबान हैं आँखें
- अज्ञात
............................
कहाँ हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने
बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ़्साने
- सिराज लखनवी
...........................
हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते
- खुर्शीद अकबर
............................
वतन की पासबानी जान-ओ-ईमाँ से भी अफ़ज़ल है
मैं अपने मुल्क की ख़ातिर कफ़न भी साथ रखता हूँ
- अज्ञात
................................
ऐ अहल-ए-वतन शाम-ओ-सहर जागते रहना
अग़्यार हैं आमादा-ए-शर जागते रहना
- जाफ़र मलीहाबादी
..............................
दुख में सुख में हर हालत में भारत दिल का सहारा है
भारत प्यारा देश हमारा सब देशों से प्यारा है
- अफ़सर मेरठी
..............................
नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ाँ से है
मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्ताँ से है
- ज़फ़र अली ख़ाँ
............................
न होगा राएगाँ ख़ून-ए-शहीदान-ए-वतन हरगिज़
यही सुर्ख़ी बनेगी एक दिन उनवान-आज़ादी
- नाज़िश प्रतापगढ़ी
.............................
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ
दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ
- लाल चन्द फ़लक
............................
है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें
इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम
- अज्ञात
............................
मैंने आँखों में जला रखा है आज़ादी का तेल
मत अंधेरों से डरा रख कि मैं जो हूँ सो हूँ
- अनीस अंसारी
............................
बे-ज़ार हैं जो जज़्बा-ए-हुब्ब-उल-वतनी से
वो लोग किसी से भी मोहब्बत नहीं करते
-अज्ञात
...........................
वो हिन्दी नौजवाँ यानी अलम-बरदार-ए-आज़ादी
वतन की पासबाँ वो तेग़-ए-जौहर-दार-ए-आज़ादी
-मख़दूम मुहिउद्दीन
............................
ख़ुदा ऐ काश 'नाज़िश' जीते-जी वो वक़्त भी लाए
कि जब हिन्दोस्तान कहलाएगा हिन्दोस्तान-ए-आज़ादी
-नाज़िश प्रतापगढ़ी
..............................
क्या करिश्मा है मिरे जज़्बा-ए-आज़ादी का
थी जो दीवार कभी अब है वो दर की सूरत
-अख़्तर अंसारी अकबराबादी
.............................
सर-ब-कफ़ हिन्द के जाँ-बाज़-ए-वतन लड़ते हैं
तेग़-ए-नौ ले सफ़-ए-दुश्मन में घुसे पड़ते हैं
-बर्क़ देहलवी
.............................
ज़मीं पर घर बनाया है मगर जन्नत में रहते हैं
हमारी ख़ुश-नसीबी है कि हम भारत में रहते हैं
-महशर आफ़रीदी
.............................
कारवाँ जिन का लुटा राह में आज़ादी की
क़ौम का मुल्क का उन दर्द के मारों को सलाम
-बनो ताहिरा सईद
............................
बनाना है हमें अब अपने हाथों अपनी क़िस्मत को
हमें अपने वतन का आप बेड़ा पार करना है
-जाफ़र मलीहाबादी
.............................
ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: कब और कैसे हुआ भारतीय संविधान का निर्माण, देखें टाइमलाइन