Indian Army Day 2024 Wishes Messages: देश भर में आज, 15 जनवरी 2024 को 76वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना द्वारा बड़ें ही धूमधाम से मनाया जाता है। भारतीय सेना दिवस के अवसर पर लोग अपने देश के बहादुर जवानों को सम्मान देते हैं और शहीदों की शाहदत को नमन करते हैं।
क्यों मनाया जाता है भारतीय सेन दिवस?
भारतीय सेना दिवस प्रति वर्ष 15 जनवरी को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 15 जनवरी 1949 को पहली बार ब्रिटिश सैन्य अधिकारी से भारतीय सैन्य अधिकारी को कमांडर-इन-चीफ़ का पद मिला था। भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ़ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा थे, जिन्होंने जनरल सर फ्रांसिस बुचर से यह पदभार ग्रहण किया था।
आज के इस लेख में हम आपके लिए भारतीय सेना दिवस के शुभ अवसर शुभकामना संदेश लेकर आएं हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर सेना दिवस की बधाई दे सकते हैं।
इंडियन आर्मी डे 2024 टॉप 10 विशेज मैसेज (Indian Army Day 2024 Wishes Messages)
1. भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय!
हैप्पी इंडियन आर्मी डे 2024
.................................
2. लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
.....................................
3. जो अब तक ना खौला,
वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वह बेकार जवानी है...
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
.......................................
4. कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जलकर देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
.....................................
5. आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो ए बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे
भारतीय सेना को सलाम।
....................................
6. ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
हैप्पी इंडियन आर्मी डे 2024!
......................................
7. सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुमको हम सब सम्मान...
भारत माता की जय।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
........................................
8. आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ भारतीय सेना दिवस का मान करें।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
........................................
9. नशा तिरंगे की आन का है,
ये नशा मातृभूमि के नाम का है,
हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
हैप्पी इंडियन आर्मी डे!
.......................................
10. ये बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं!
........................................
ये भी पढ़ें- Army Day 2024: जानिए भारतीय सेना में कितनी तोपें, कितने रॉकेट और न्यूक्लियर वॉरहेड