Happy Independence Day Shayari 2023: भारत में हर साल 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस दिन के अवसर पर लोग आजादी की लड़ाई में शहीद होने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। सन् 1947 में इसी दिन ब्रिटिश शासकों ने लगभग 200 साल भारत पर राज कर करने के बाद देश आजादी किया था। और तब से लेकर आज तक भारत में 15 अगस्त का दिन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
आजादी का दिन देश में खुशियों की लहर लेकर आता है। इस दिन लोग झंडा फहराकर, पतंग उड़ाकर, देश भक्ति गीत गाकर आजादी का जश्न मनाते हैं। इसके अलावा, लोग 15 अगस्त के अवसर पर अपने प्रियजनों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी देते हैं। आज के इस लेख में स्वतंत्रता दिवस की कुछ प्यारी-प्यारी शायरी लेकर आएं हैं, जिन्हें आप फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर या फिर पर्सनली मैसेज कर अपनों की आजादी की बधाई दे सकें।
स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें शायरी संदेश| Independence Day Best Shayari in Hindi 2023
1. कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!
2. ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
3. दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक तुझमें जान है!
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
4. फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023
5. आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ दिवाली मेरे घर रमजान हो।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!
6. खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई!
7. नफरत बुरी है, न पालो इसे,
दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका
ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
8. रात के अंधियारे में ,
जब तक रुतबा रहेगा चाँद का ,
कारगिल की चोटियों पर ,
तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का ,
धरती क्या आसमान में ,
डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
9. हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते है,
और चंद्रशेखर आजाद को भी!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
10. ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- Poems on Independence Day in Hindi for Class 1: 15 अगस्त पर याद कराएं बच्चों को टॉप 5 देशभक्ति कविता