DU Admission 2024: जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) की कोर्स लिस्ट, फीस व अन्य डिटेल्स यहां देंखे

DU Admission 2024: ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज 1696 में स्थापित, भारत में सबसे पुराना मौजूदा शैक्षणिक संस्थान है। जिसे पहले ज़ाकिर हुसैन कॉलेज, एंग्लो अरेबिक कॉलेज और दिल्ली कॉलेज के नाम से जाना जाता था। जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज को NAAC द्वारा ग्रेड 'ए' मान्यता दी गई है।

इसमें कराए जाने वाले सभी यूजी कोर्स फुल टाइम है जो कि कॉलेज कैंपस में ही कराए जाते हैं। जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) की कोर्स लिस्ट देखने के लिए नीचे लेख पढ़ें।

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) की कोर्स लिस्ट, फीस व अन्य डिटेल्स यहां देंखे

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) के यूजी कोर्स लिस्ट

  • B.A. (Prog.)
  • B.Com.
  • B.Com. (Hons.)
  • B.A. (Hons.) English
  • B.A. (Hons.) Hindi
  • B.A. (Hons.) History
  • B.A. (Hons.) Persian
  • B.A. (Hons.) Political Science
  • B.A. (Hons.) Sanskrit
  • B.A. (Hons.) Urdu

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) की प्लेसमेंट कैसी है?

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज दो शिफ्ट में कोर्स प्रदान करता है। यहां हम इवनिंग शिफ्ट की बात कर रहे हैं जिसका प्लेसमेंट कुछ खास नहीं हैं। क्योंकि यहां सिर्फ बीए और बीकॉम कोर्स कराए जाते हैं।

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) की फीस कितनी है?

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है। इस कॉलेज की फीस 9,000 से 15,000 तक है। कोर्स वाइज फीस स्ट्रक्चर देखने के लिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) में एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें?

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (इवनिंग) दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक कॉलेज है, जिसमें प्रवेश के लिए छात्रों को CUET UG परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

जाकिर हुसैन कॉलेज नॉर्थ या साउथ कैंपस में है?

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में आता है। कॉलेज का पूरा पता है- J6RJ+269, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, SKD बस्ती, प्रेस एन्क्लेव, अजमेरी गेट, नई दिल्ली, दिल्ली, 110002

क्या जाकिर हुसैन कॉलेज में हॉस्टल है?

जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में कोई हॉस्टल नहीं है चूंकि यह कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर आता है। इसलिए आप इस कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
DU Admission 2024: Zakir Hussain Delhi College, established in 1696, is the oldest existing educational institution in India. Which was earlier known as Zakir Hussain College, Anglo Arabic College and Delhi College. Zakir Hussain Delhi College has been awarded Grade 'A' accreditation by NAAC.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+