DU Admission 2024: विवेकानंद कॉलेज कोर्स लिस्ट, फीस, प्लेसमेंट व अन्य डिटेल्स देखें यहां

DU Admission 2024: विवेकानंद कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे पुराने महिलाओं कॉलेजों में से एक है जिसकी स्थानपना 1970 में हुई थी। इस कॉलेज भवन की आधारशिला 26 अक्टूबर 1976 को 'प्रोफेसर एस. नुरुल हसन' द्वारा रखी गई थी और भवन को वर्ष 1979 में रामकृष्ण मिशन के "स्वामी रंगनाथानंद" द्वारा समर्पित किया गया था। विवेकानंद कॉलेज को NAAC द्वारा ग्रेड 'ए' मान्यता दी गई है।

DU Admission 2024: विवेकानंद कॉलेज कोर्स लिस्ट, फीस, प्लेसमेंट व अन्य डिटेल्स देखें यहां

इस कॉलेज में यूजी, पीजी कोर्स के साथ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रदान किए जाते हैं। विवेकानंद कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स,कॉमर्स, साइंस और होम साइंस की स्टडी के लिए टॉप विमेंस कॉलेजों में से एक माना जाता हैं। यहां टॉप फैकल्टी के साथ-साथ छात्राओं को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, कम्प्यूटरीकृत लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, इनडोर और आउटडोर प्ले ग्राउंड और रिसर्च लैब की सुविधा मिलती हैं।

विवेकानंद कॉलेज के छात्राओं को NCC और NSS की ट्रेनिंग भी दी जाती है। इस कॉलेज में कराएं जाने वाले सभी कोर्स फुल टाइम है जो कि कॉलेज कैंपस में ही कराए जाते हैं। कॉलेज कोर्स लिस्ट देखने के लिए नीचे लेख पढ़ें।

विवेकानंद कॉलेज के यूजी, पीजी और सर्टिफिकेट कोर्स लिस्ट

यूजी कोर्स (Under Graduate Courses)
1. B.A. (Prog.)
2. B.Com (Prog.)
3. B.Com (H)
4. B.A (H) Applied Psychology
5. B.A (H) English
6. B.A (H) Hindi
7. B.A (H) History
8. B.A (H) Political Science
9. B.A (H) Sanskrit
10. B.Sc. (H) Home Science
11. B.Sc. (H) Mathematics

पीजी कोर्स (Post Graduate Courses)
1. M.A. Hindi
2. M.A. Sanskrit

सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course)

  • Certificate course in German Language

यूजी डिप्लोमा (UG Diploma)

  • Diploma in German Language

शोर्ट टर्म कोर्स (Short Term Courses)

  • Certificate Course in Spoken English
  • Certificate Course in Translation
  • Certificate Course in Patrakarita
  • Certificate Course in Legal Awareness

विवेकानंद कॉलेज प्लेसमेंट कैसी है?

विवेकानंद कॉलेज की प्लेसमेंट अवरेज है। यहां का उच्चतम प्लेसमेंट पैकेज 19 लाख रुपए सालाना है जबकि न्यूनतम प्लेसमेंट पैकेज 3 लाख रुपए सालाना है।

विवेकानंद कॉलेज की फीस कितनी है?

विवेकानंद कॉलेज एक सरकारी कॉलेज है जो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आता है। इस कॉलेज के यूजी कोर्स के 1st Year की फीस 15,000 है। कोर्स वाइज फीस स्ट्रक्चर देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

विवेकानंद कॉलेज में एडमिशन कैसे लें?

विवेकानंद कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक कॉलेज है, जिसके यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को CUET UG और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए CUET PG परीक्षा देनी होती है।

विवेकानंद कॉलेज कौन से कैंपस में स्थित है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के लगभग सभी कॉलेज नॉर्थ या साउथ कैंपस में स्थित है। जबकि कुछ कॉलेज ऑफ कैंपस भी हैं। और उन्हीं ऑफ कैंपस कॉलेज में से एक है विवेकानंद कॉलेज। विवेकानंद कॉलेज ईस्ट कैंपस में स्थित है, इस कॉलेज का पूरा पता है- M887+8Q4, Rd Number 71, विवेक विहार, दिल्ली, 110092

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
DU Admission 2024: Vivekananda College is one of the oldest colleges of Delhi University which was established in 1970. The foundation stone of this college building was laid on 26 October 1976 by ‘Professor S. Nurul Hasan‘ and the building was dedicated by “Swami Ranganathananda” of Ramakrishna Mission in the year 1979. Vivekananda College is accredited with Grade ‘A’ by NAAC.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X