Children's Day 2022: बच्चों के लिए बाल दिवस बनाएं और यादगार इन यूनिक गिफ्ट्स के साथ

भारत में हर साल बाल दिवस 14 नवंबर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती के दिन मनाया जाता है। वैश्विक स्तर की बात करें तो विश्व बाल दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। शुरुआती समय में भारत भी बाल दिवस विश्व बाल दिवस के दिन ही मनाता था लेकिन बाद में राष्ट्रीय बाल दिवस को नेहरू जी की जयंती के दिन मनाने का फैसला लिया गया। बच्चों के लिए उनके प्रमे और लगाव को देखते हुए उनकी जयंती को बाल दिवस के रूप में चुना गया। वह बच्चों और युवा को भारत का आने वाला भविष्य कहा करते थें। बच्चों में वह इतने लोकप्रिय थें कि उन्हें चाचा नेहरू की उपाधि प्राप्त हुई। उनकी निम्नलिखित उपाधियों में से एक और सबसे महत्वपूर्ण क्योंकि आज भी इस दिन को चाचा नेहरू की जयंती कहा जाता है। भारत के सभी स्कूलों में बाल दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों में डांस और संगीत, कई तरह के खेलों, प्रतियोगिताओं और पिकनिक का आयोजन किया जाता है ताकि बच्चे इस दिन को इंजाय कर सकें। बच्चे इस दिन का इंतजार करते हैं।

स्कूलों के अलावा कुछ माता-पिता भी इस दिन को अपने बच्चें के लिए खास बनाने की इच्छा रखते हैं। अपने बच्चों के लिए बाल दिवस को खास बनाने के लिए आप भी उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। आइए आपको बताएं की बाल दिवस के इस उपलक्ष पर आप कैसे अपने बच्चों के लिए ये दिन खास और यादगार बना सकते हैं। बच्चों के लिए इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ आइडियाज हम आपके साथ इस लेख के माध्यम से शेयर करने वाले हैं। आइए उनके बारे में जाने-

Children's Day 2022: बच्चों के लिए बाल दिवस बनाएं और यादगार इन यूनिक गिफ्ट्स के साथ

बाल दिवस पर अपने बच्चों के दें उपहार

1. रेसिपी (कुकिंग स्किल्स)

आप अपने बच्चों आज के दिन अपने परिवार में पास हो रही पारिवारिक रेसिपी सिखा सकती है और यदि ऐसा नहीं है तो अपने बच्चों को कोई ऐसी रेसिपी सिखाएं जो उसे खाने में सबसे अधिक पसंद हो इससे आप उन्हें एक नई स्किल भी सिखाएंगे और उनकी सिखने की क्षमता को भी बढ़ जाएगी।

2. पौधा

बाल दिवस पर बच्चों को एक प्लांट या पौधा उपहार के रूप में देने एक अच्छा आइडिया है। एक पौधे को बढ़ा होने के लिए स्नेह और देखभाल कि जरूरत होती है। जब वह खुद से एक पौधे का ध्यान रखेंगे तो वह अपने जीवन में भी स्नेह और देखभाल के साथ जिम्मेदारी लेना भी सिख पाएंगे।

3. किताबें

किताबें बच्चों के लिए एक अच्छा तोफा साबित हो सकता है। बच्चों को पढ़ने की आदत लगाने के लिए आपको उन्हें ऐसी किताबें उपहार में देनी चाहिए जो उनकी जिज्ञासा को बढ़ाएं और उन्हें सिखने और पढ़ने की ओर बढ़ाएं।

4. मनी बैंक या पिगी बैंक

मनी बैंक या पिगी बैंक बच्चों को पैसे सेव करने के बारे में और फिजूल खर्च को रोकना सिखाता है। इसलिए बच्चों के लिए मनी बैंक भी एक अच्छा ऑप्शन है।

5. बोर्ड गेम

बोर्ड गेम दिमाग की एक एक्सरसाइज है जो ध्यान केंद्रीत करने में सहायता करता है साथ ही साथ एक अच्छा खेल भी है जो आपके बच्चे को व्यस्त रखेगा।

6. स्पोर्ट्स किट

बच्चों को स्पोर्ट्स दूर नही करना चाहिए जितना आवश्यक उनके लिए दिमाग की एक्सरसाइज है उतनी ही शारीरिक एक्सरसाइज भी है। बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ खेलना भी महत्वपूर्ण है जो उनके दिमाग को फ्रेश रखने में सहायता करता है और कोई एक स्पोर्ट्स बच्चे को सिखाना उसे आगे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने में सहायता भी कर सकता है।

7. आर्टिस्टिक सेट

बच्चों को आर्टिस्टिक सेट या कलर और स्कैच बुक एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है। इससे आपको अपने बच्चे की क्रिएटिविटी के बारे में पाता लगता है साथ ही बच्चा व्यस्त भी रहता है और नया सिखने बनाने के लिए नए आइजियाज भी ढूंढता है।

8. पजल

पजल एक ऐसा गेम है जो दिमाग के लिए सबसे बेहतर एक्सरसाइज है इसके माध्यम से बच्चे में ध्यान केंद्रीत करने की शक्ति बढ़ेगी जो आगे उनकी पढ़ाई में भी फायदेमंद होगी आजे के समय में उनके लिए एक बेहतरीन खेल भी।

9. क्ले और डीआईवाई प्रोजेक्ट

आज कल के समय में डीआईवाई प्रोजेक्ट सेट बच्चों के लिए सबसे अधिक डिमांड मे रहता है ये बच्चों के क्रिएटिव दिमाग को और क्रिएटिव करने में मदद करता है। आप अपने बच्चों को बाल दिवस पर क्ले और डीआईबाई सेट दिजिए और देखिए वो उनसे क्या-क्या बना के आपके सामने रखते हैं।

10. अपना कीमती समय

बच्चे अक्सर ही अपने माता-पिता के साथ समय बिताना या कहिं घुमने जाना चाहते हैं तो ऐसे में बाल दिवस के इस उपलक्ष पर आप अपना थोड़ा समय बच्चे को देख उसके साथ बिता उनका दिन यागदार बना सकते है। आप उनकी पसंद की एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं या उन्हें उनकी पसंद की जगह ले जा कर उनके साथ समय बिता सकते हैं। ये आपके बच्चों के लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही रिलैक्सिंग आपके भी साबित होगा और आपते बच्चें आपके साथ खुलेंगे तो आगे आने वाली परेशानियों के बारे में वह आसानी से आपसे बात भी कर पाएंगे।

इस तरहा से आप बाल दिवस अपने बच्चों के लिए घरों में भी यादगार बना सकते हैं। ऐसा करने से उन्हें डबल सेलिब्रेशन मिलेगा। पहला स्कूल में और दूसरा अपने घर पर। ऐसे बनेगा उनका बाल दिवस यागदार।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Apart from schools, parents also wish to make Children's Day special for their children. To make Children's Day special for your kids, you can also surprise them. Let us tell you how you can make this day special and memorable for your children on this occasion of Children's Day. To make this day memorable for children, we are going to share some ideas with you through this article.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+