ग्रेजुएशन करने के बाद कुछ छात्र जॉब करने से पैसे कमाने लग जाते हैं तो कुछ छात्र हायर स्टडीज के लिए एप्लाई करते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमाम भी एक ऐसा ही कोर्स है जो कि छात्र ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में छात्रों के पास मैथ्स सब्जेक्ट होना अनिवार्य है साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/कॉलेज से ग्रैजुएशन की डिग्री में कुल 50% अंक हासिल करना अनिवार्य है।
पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंस 1 साल की अवधि का फुल टाइम कोर्स है। जो कि कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए तेजी से करियर प्रगति के लिए बनाया गया है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजीडी इन फाइनेंस कोर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। पीजीडी इन फाइनेंस में एडमिशन प्रोसेस क्या है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है, सिलेबस क्या है, भारत के टॉप कॉलेज कौन से हैं उनकी फीस क्या है और इस कोर्स को करने के बाद जॉब प्रोफाइल क्या होगी आदि।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंस
फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा में एडमिशन प्रोसेस यूनिवर्सिटी से यूनिवर्सिटी में भिन्न होती है। अधिकतर यूनिवर्सिटी में मेरिट बेस्ड एडमिशन होता हैं। वहीं कुछ कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम आधारित किया जाता है। जिनमें की एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद उम्मीदवारों का पर्सनल इंट्रव्यू का राउंड क्लियर करना होता है।
पीजीडी इन फाइनेंस: एलिजिबिलिटी
• किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ यूजी डिग्री वाले उम्मीदवार पात्र हैं।
• इस कोर्स में एडमिशन के लिए फाइनेंस या किसी अन्य कॉमर्स-आधारित विषय वाले उम्मीदवारों को अधिक प्रेफ्रेंस दी जाती है।
• यूजी कोर्स के अंतिम वर्ष के उम्मीदवार भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीजीडी इन फाइनेंस: एडमिशन प्रोसेस 2022
• पीजीडी फाइनेंस में एडमिशन के लिए, उम्मीदवार को अपना ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।
• ग्रेजुएशन की डिग्री में मेरिट पीजीडी उम्मीदवारों के लिए अवसर खोलती है।
• कुछ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। यह आमतौर पर MCQ-आधारित होता है।
• परीक्षा के बाद मेरिट सूची जारी की जाती है जिसमें योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
• जिसके बाद पर्सनल इंट्रव्यू राउंड आयोजित किया जाता है जो अंतिम चयन प्रक्रिया को निर्धारित करता है।
• भारत में कई सरकारी यूनिवर्सिटी मेरिट लिस्ट के माध्यम से भी इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन देते हैं।
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
• कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपना पंजीकरण करें।
• अपने अकांउट में लॉगिन करें और निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
• आवेदन पत्र और सभी व्यक्तिगत विवरण भरें।
• दस्तावेज़ अपलोड करें
• आवेदन पत्र जमा करने से पहले उसे दोबारा जांच लें।
• आवेदन पत्र जमा करें और आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से करें।
• भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान रसीद का प्रिंटआउट लें।
पीजीडी इन फाइनेंस: सिलेबस
पीजीडी इन फाइनेंस एक साल की अवधि का कोर्स है। जिसे दो सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। सेमेस्टर अनुसार सिलेबस निम्नलिखित है।
सेमेस्टर I
• प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ मैनेजमेंट
• मैनेजमेंट अकाउंटिंग
• मैनेजिरियल इकोनॉमिक्स
• इंडियन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सिस्टम
• मार्केटिंग ऑफ बैंकिंग सर्विस
• बेंकिग रेग्युलेशन एंड लॉ
• कैप्टिल मार्केट
• अकाउंटिंग सिस्टम एंड फाइनेंशियल एनेलिसिस
• मैनेजमेंट ऑफ बैंक
• सिक्योरिटी एनालिसिस एंड पोर्टफॉलियो मैनेजमेंट
• बैंक लैंडिंग पॉलिसी
• प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
सेमेस्टर II
• कैपिटल मार्केट
• अकाउंटिंग सिस्टम एंड फाइनेंशियल एनेलिसिस
• मैनेजमेंट ऑफ बैंक
• सिक्योरिटी एनेलिसिस एंड पोर्टफॉलियो मैनेजमेंट
• बैंक लैंडिंग पॉलिसी
• प्रोजेक्ट्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग
• मैक्रो इकॉनोमिक्स
• माइक्रो रिपोर्ट
पीजीडी इन फाइनेंस: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों द्वारा फाइनेंस में पीजीडी का कोर्स कराया जाता है। जिनमें की एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट बेस्ट आधारित किए जाते हैं।
• भारतीय वित्त संस्थान- फीस 3,40,000
• डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय- फीस 97,630
• दून बिजनेस स्कूल- फीस 72,000
• ईएमपीआई बिजनेस स्कूल- फीस 90,000
• आईएफआईएम बिजनेस स्कूल- फीस 5,50,000
• इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल मार्केटिंग- फीस 28,000
• भारतीय व्यापार और वित्त संस्थान- फीस 35,800
• प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान- फीस 1,55,250
• एमएस। रमैया प्रबंधन संस्थान- फीस 3,00,000
• MAEER's MIT स्कूल ऑफ बिजनेस- फीस 56,000
• स्काईलाइन बिजनेस स्कूल- फीस 5,44,000
• सिम्बायोसिस इंटरनेशनल- फीस 2,46,000
पीजीडी इन फाइनेंस: स्कोप
पीजी डिप्लोमा इन फाइनेंस का कोर्स कॉमर्स और बिजनेस सेक्टर में बहुत बड़ा स्कोप रखता है। जो कि उम्मीदवारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों व सरकारी और प्राइवेट क्षेत्रों के नौकरी करने योग्य बनाता है। जहां छात्रों का शुरुआती सालाना औसत वेतन पैकेज 4 से 6 लाख तक हो सकता है।
पीजीडी इन फाइनेंस: जॉब प्रोफाइल
• फाइनेंशियल एनालिस्ट
• फाइनेंशियल प्लानर
• फाइनेंशियल मैनेजर
• अकाउंटेंट
• पोर्टफॉलियो मैनेजर