पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट को पीजीडीएम भी कहा जाता है। पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट 2 साल की अवधि का पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का डिप्लोमा कोर्स है जो कि मैनेजमेंट से संबंधित विषयों पर केंद्रित है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
भारत में, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सीएटी, एमएटी, एक्सएटी आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद ही इस कोर्स में उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता हैं। इस कोर्स को करने के लिए कॉलेज की औसत फीस 3,00,000 से 12,00,00 तक हो सकती है। बता दें कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र बैंक, मार्केटिंग एजंसी, मार्केट रिसर्च कंपनी, इंस्टीट्यूट, कंस्लेटंसी, लॉ फर्म आदि क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं।
पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट: एलिजिबिलिटी
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अधिकतर यूनिवर्सिटी में सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नानुसार होता है।
- इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से किसी विशिष्ट क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- जबकि रिजर्व कैटेग्री के लिए 5% अंक की अतिरिक्त छूट मिलती है।
- इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सीमा बाध्य नहीं है।
पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट: एडमिशन 2022
- मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा में एडमिशन आमतौर पर अधिकतर यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है।
- एंट्रेंस एग्जाम मैनेजमेंट विषय से संबंधित उम्मीदवारों के ज्ञान टेस्ट करने के लिए आयोजित किया जाता है।
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे लोकप्रिय एग्जाम सीएटी, एमएटी, एक्सएटी है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाते हैं।
- एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का पर्सनल इंट्रवयू व ग्रुप डिस्कशन राउंड आयोजित किया जाता है।
एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का उल्लेख निम्नलिखित है:
- खुद को रजिस्ट्रड करने और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें।
- मांगे गए आवश्यक दस्तावेज ठीक तरह से अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले, आवेदन पत्र की ठीक से जांच करें।
- रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करें।
एडमिशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट
- जन्म प्रमाण पत्र
- डोमिसाइल
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- मैनेजमेंट फंक्शन एंड बिहेवियर
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- इकॉनोमिक एंड सोशल इनवायरमेंट
- इंट्रोडक्शन टू इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी
सेमेस्टर 2
- ऑपरेशन मैनेजमेंट
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- क्वांटिटेटिव टेक्नीक फॉर मैनेजर
- मैनेजिरियल इकॉनोमिक्स
- स्ट्रटेजिक मैनेजमेंट
सेमेस्टर 3
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- इंटरनेशनल बिजनेस
- फाइनेंशियल मैनेजमेंट
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- इंफोर्मेशन सिस्टम
सेमेस्टर 4
- बिजनेस लॉ एंड कॉर्पोरेट गर्वनेंस
- इंटरनेशनल बिजनेस
- मैनेजमेंट इंफोरमेशन सिस्टम
- रिसर्च मैथेडलॉजी
- प्रोजक्ट वर्क
पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
वर्तमान में भारत के कई संस्थान मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा का कोर्स प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, उनमें से सबसे अधिक मांग वाले और टॉप कॉलेज निम्नलिखित है:
- आईआईएम बैंगलोर- फीस 18,50,000
- आईआईएम अहमदाबाद- फीस 22,50,500
- आईआईएम कलकत्ता- फीस 20,00,000
- आईआईएम लखनऊ- फीस 5,60,000
- नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी- फीस 4,400
- प्रबंधन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएमटी) - शुल्क 27,500
- सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग (एससीडीएल) - फीस 37,000
- आईपीएस अकादमी- फीस 55,000
- राष्ट्रीय प्रबंधन और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएमटी) - शुल्क 54,000
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट: टॉप रिक्रूटर्स और वे कितना वेतन देते हैं
आईआईएम से मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में उच्च वेतन के साथ रोजगार के अवसर मिलते हैं। जैसे कि
- हीरो मोटोकॉर्प: वेतन 4,05,000 - 19,05,000
- महिंद्रा एंड महिंद्रा: वेतन 5,08,000 - 18,43,000
- मारुति सुजुकी: वेतन 7,85,000 - 24,45,300
- टाटा मोटर्स: वेतन 6,10,070 - 22,85,000
- बॉश: वेतन 5,90,170 - 22,40,000
- भारतीय स्टेट बैंक: वेतन 7,25,580 - 20,70,000
- अल्ट्राटेक सीमेंट: वेतन 8,50,000 - 28,03,000
- कजरिया सिरेमिक: वेतन 6,70,000 - 18,39,000
- पिडिलाइट इंडस्ट्रीज़: वेतन 7,58,878 - 25,30,897
- आईटीसी लिमिटेड: वेतन 6,38,009 - 19,67,115
- एचसीएल लिमिटेड: वेतन 7,35,832 - 7,30,000
- विप्रो इन्फोटेक: वेतन 7,65,000 - 21,30,000
- ओमेक्स हाउसिंग: वेतन 4,90,000 - 6,00,000
- अमेज़न: वेतन 8.15,000 - 19,30,000
- अपोलो अस्पताल: वेतन 6,50,000 - 22,95,000
- महिंद्रा हॉलिडे: वेतन 7,20,128 - 18,80,000
- लार्सन एंड टुब्रो: वेतन 8,40,320 - 24,80,000
- हिंदुस्तान यूनिलीवर: वेतन 7,80,000 - 23,70,000
- एशियन पेंट्स: वेतन 7,25,000 - 20,42,750
- वेदांत समूह: वेतन 2,20,000 - 1,44,000
- भारती एयरटेल: वेतन 10,20,975 - 21,80,245
- एचडीएफसी बैंक: वेतन 6,90,870 - 18,60,400
- आईसीआईसीआई बैंक: वेतन 6,40,000 - 18,91,000
- जेट एयरवेज: वेतन 5,90,168 - 15,00,000
- एमआरएफ टायर: वेतन 7,20,000 - 24,02,000
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (6,20,000)
- मार्केटिंग मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (7,40,000)
- फाइनेंस मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (9,98,000)
- बिजनेस एनेलिस्ट- सालाना औसत सैलरी (6,50,000)
- प्रोडक्ट मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (20,51,000)