पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग (Career in PG Diploma in Interior Designing)

हर कोई चाहता है कि उसका घर हो या ऑफिस वो सुंदर व आकर्षित दिखे लेकिन सुंदर बनना इतना आसान और हर किसी बस का नहीं होता है। इसके लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करना होता है। जिसमें की आपको प्रॉफशनल तरीके से सीखाया जाता है कि कैसे इंटीरियर डिजाइनिंग की जाती है। बता दें कि इंटीरियर डिजाइनिंग बहुत से लोगों का शौक भी होता है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीजी डिप्लोमा इन इंडीरियर डिजाइनिंग कोर्स से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं।

पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का कोर्स है जो छात्रों को इंटीरियर डिजाइन की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कोर्स में डिजाइन फंडामेंटल, स्पेस और क्लाइंट प्रेजेंटेशन के 3 डी विज़ुअलाइज़ेशन जैसी चीजें शामिल है।

पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग

इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में पीजी डिप्लोमा में एडमिशन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बीडीएस में इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। इस कोर्स की फीस 50,000 से 3,50,000 के बीच है। पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने एआईईईडी, एनआईडी डीएटी, आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने होते हैं। भारत में टॉप इंटीरियर डिजाइन कॉलेज जो इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में पीजी डिप्लोमा प्रदान करते हैं, वे हैं निफ्ट दिल्ली, आईआईएडी नई दिल्ली, एनआईडी अहमदाबाद, सीईपीटी विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, आदि।

इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स में पीजी डिप्लोमा पूरा करने के बाद, उम्मीदवार भारत की टॉप कंपनियों जैसे अर्बन लैडर, लिवस्पेस, बोनिटो डिज़ाइन, होमलेन आदि में इंटीरियर डिज़ाइनर, ग्राफिक डिज़ाइनर, टेक्सटाइल डिज़ाइनर के रूप में काम कर सकते हैं।

पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग: एलिजिबिलिटी
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त राज्य / केंद्रीय / निजी / डीम्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।

पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग: एडमिशन 2022

  • इंटीरियर डिजाइनिंग प्रोग्राम में पीजी डिप्लोमा में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के पर आधार पर दिए जाते हैं।
  • छात्रों को सीईटी एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा क्योंकि कुछ संस्थान/कॉलेज उसी के आधार पर इस कोर्स में एडमिशन प्रदान करते हैं।
  • एग्जाम के बाद, कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाती है और चयनित छात्रों को संबंधित संस्थान या कॉलेज द्वारा एडमिशन लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
  • जिसके बाद छात्रों को आवश्यक दस्तावेज और फीस सबमिट करने के बाद अपनी सीट सुरक्षित करनी होती है।

पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग: एंट्रेंस एग्जाम
भारत में अधिकांश संस्थान एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर इंटीरियर डिजाइनिंग में पीजी डिप्लोमा के लिए उम्मीदवारों का चयन करते हैं। ऐसी ही कुछ एंट्रेंस एग्जाम की सूची नीचे दी गई है:

  • एआईईडी
  • पर्ल अकादमी एंट्रेंस एग्जाम
  • एसईईडी
  • एनआईडी एंट्रेंस एग्जाम
  • आईआईएडी एंट्रेंस एग्जाम
  • सीईपीटी एंट्रेंस एग्जाम
  • जीडी गोयनका दत्ता

पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग: सिलेबस

फर्स्ट ईयर सिलेबस

  • डिजाइन फाउंडेशन
  • स्केच अप एंड वी-रे
  • वर्कशॉप II - डिजाइन थिंकिंग
  • प्रोडक्ट डिजाइन मेटेरियल सोर्सिंग
  • कम्युनिकेशन डिजाइन I - राइटिंग इन डिजाइन ड्राफ्टिंग
  • ऑटोकैड
  • आंतरिक सेवाएं अंतरिक्ष डिजाइन निवास परियोजना
  • अनुमान और लागत

सेकेंड ईयर सिलेबस

  • लाइटिंग डिजाइन
  • कम्युनिकेशन डिजाइन II - ग्राफिक डिजाइन
  • बिजनेस ऑफ इंटीरियर डिजाइन
  • ऐड-ऑन वोकेशनल क्लासेस लैंडस्केप डिज़ाइन
  • विशेषज्ञता (कोई भी 2)
  • थीसिस
  • जेडी वार्षिक डिजाइन पुरस्कार
  • इंटर्नशिप

भारत में इंटीरियर डिजाइनिंग में पीजी डिप्लोमा कराने वाले टॉप कॉलेज और उनकी फीस की सूची

  • फैशन प्रौद्योगिकी के एमिटी स्कूल [एएसएफटी], नोएडा- फीस 1,30,000
  • एप्लाइड आर्ट्स अकादमी, नई दिल्ली- फीस 1,40,000
  • पर्ल अकादमी- फीस 4,49,000
  • स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, कोलकाता- फीस 11,200
  • जद इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर- फीस 1,00,000
  • अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज- फीस 1,20,000
  • देश भगत विश्वविद्यालय- फीस 12,600
  • मुंबई विश्वविद्यालय- फीस 40,000
  • आईसीएटी डिजाइन और मीडिया कॉलेज, चेन्नई- फीस 55,000
  • राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, अहमदाबाद- फीस 12,92,000
  • राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), दिल्ली- फीस 1,40,000
  • जेएनएएफएयू स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (एसपीए), हैदराबाद- फीस 1,80,000
  • वोग इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिज़ाइन, बैंगलोर- फीस 1,00,000
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़- फीस 55,000
  • आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन, जयपुर- फीस 3,35,000
  • भारतीय कला और डिजाइन संस्थान, नई दिल्ली- फीस 19,41,000
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय- फीस 3,34,000
  • पारुल विश्वविद्यालय, वडोदरा- फीस 3,48,000

पीजी डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग: जॉब प्रोफाइल और सैलरी

  • डिजाइन इंजीनियर- सैलरी (265000 से 287000 तक)
  • प्लेन मेकर- सैलरी (2,10,000 से 2,22,000 तक)
  • ग्राफिक डिजाइनर- सैलरी (2,18,000 से 2,32,000 तक)
  • टेक्सटाइल डिजाइनर- सैलरी (2,23,000 से 2,45,000 तक)
  • ट्यूटर- सैलरी (2,54,000 से 2,76,000 तक)
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
For admission in PG Diploma in Interior Designing course, it is necessary to have a graduation degree in the subject like Interior Designing in BDS with minimum 55% marks from a recognized university. The fee for this course is between 50,000 to 3,50,000. To take admission in PG Diploma in Interior Designing course, one has to crack entrance exams like AIEED, NID DAT, etc.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+