पीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस 10 महीने- 2 साल की अवधि का कोर्स है जो डेटा साइंस और डेटा एनालिटिक्स में विशेष ट्रेनिंग प्रदान करता है, जिसका उपयोग कम्प्यूटेशनल और बायोलॉजिकल साइंस में किया जाता है। बता दें कि डेटा साइंस प्रेडिक्टिव मॉडल बनाने के लिए कॉम्पलेक्स मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का उपयोग करता है। डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा पूरा करने के लिए छात्र किसी कॉलेज की डिग्री की तुलना में कम फीस में ये कोर्स कर सकते हैं और अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं। भारत में डेटा साइंस के टॉप कॉलेज- एनएमआईएमएस मुंबई, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, आईआईआईटी लखनऊ हैं जो डेटा साइंस में पीजी डिप्लोमा प्रदान करते हैं।
डाटा साइंटिस्ट की बढ़ती मांग के अनुसार देश में डेटा साइंटिस्ट की कमी है यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आप एक अच्छी सैलरी के साथ एक नौकरी पा सकते हैं। डेटा साइंस कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को भविष्य में उन्नति के जबरदस्त अवसरों के साथ एक बहुत अच्छा करियर है।
इंजीनियरों और चार्टर्ड एकाउंटेंट की तुलना में, भारत में डाटा साइंटिस्ट लिंक्डइन पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला करियर है, जिसमें 2026 तक 11.5 मिलियन पद होने की उम्मीद है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको डेटा साइंटिस्ट बनने के लिए पीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस कोर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं की आखिर इस कोर्स में एडमिशन कैसे लिया जा सकता है।
पीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस: एलिजिबिलिटी
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अधिकतर यूनिवर्सिटी में सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नानुसार होता है।
- इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- जबकि रिजर्व कैटेग्री के लिए 5% अंक की अतिरिक्त छूट मिलती है।
पीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस: एडमिशन 2022
- डाटा साइंस में पीजी डिप्लोमा में एडमिशन आमतौर पर प्रत्येक यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम और मेरिट लिस्ट दोनों के आधार पर किया जाता है।
- एंट्रेंस एग्जाम संबंधित विषय के बारे में उम्मीदवारों के ज्ञान का टेस्ट करने के लिए आयोजित किया जाता है।
- तो वहीं मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन के कुल मार्क्स अनुसार जारी की जाती है।
एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का उल्लेख निम्नलिखित है:
- खुद को रजिस्ट्रड करने और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- मांगे गए आवश्यक दस्तावेज ठीक तरह से अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले, आवेदन पत्र की ठीक से जांच करें।
- रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करें।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा साइंस: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- इंट्रोडक्शन टू डाटा साइंस
- मैथमेटिक्स एंड स्टैटिक्स
- डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
- स्टैटिसटिकल फाउंडेशन फॉर डाटा साइंस
- मशीन लर्निंग एल्गोरिदम
- बिजनेस कम्युनिकेशन
- डेटा एनालिटिक्स
- डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिदम
- साइंटिफिक कंप्यूटिंग
- प्रोजेक्ट
सेमेस्टर 2
- पाइथन
- डाटा एनालिसिस
- डाटा वर्नंगलिंग
- डाटा विजुलाइजेशन
- एक्सप्लोरेट्री डाटा एनालिसिस
- बिजनेस एनालिसिस यूजिंग एसएएस
- प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स एंड सेगमेंटेशन यूजिंग क्लस्टरिंग
- बिजनेस एक्यूमेन एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी
- टाइम सीरीज मॉडल
पीजी डिप्लोमा इन डेटा साइंस: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
भारत में 470 से अधिक डेटा साइंस कॉलेज हैं। जिसमें कि 85% से अधिक डेटा साइंस के प्राइवेट कॉलेज हैं, 13.5% सरकारी कॉलेज और 1.5% पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी वाले कॉलेज हैं। आज विभिन्न व्यवसायों पर डेटा विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। यह एक अत्याधुनिक तकनीक है जिसकी हर उद्योग में आवश्यकता होती है।
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी मद्रास - [आईआईटीएम], चेन्नई- शुल्क (55,000)
- नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज - [एनएमआईएमएस डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी], मुंबई- फीस (1,60,000)
- श्री रामचंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई- फीस (1,25,000)
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (सीयू) - शुल्क (60,000)
- कलिंग विश्वविद्यालय, रायपुर- फीस (76,000)
- निमास कोलकाता- शुल्क (1,49,000)
- कन्या महाविद्यालय - [केएमवी], जालंधर (1,00,000)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा साइंस: टॉप रिक्रूटर्स
डाटा साइंस में पीजी डिप्लोमा पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। जैसे कि
- गूगल
- मशीनपल्स
- द स्मार्ट क्यूब
- एमेज़न
- नोवार्टिस
- फ्रैक्टल एनालिटिक्स
- जेपी मॉर्गन चेस
- कैप्लिटल वन
- आरबीएस
- आईसीआईसीआई बैंक
- फ्लिपकार्ट
- कोटक महिंद्रा
- एक्सेंचर कंस्लटिंग
- केपीएमजी
- याहू
- ट्विटर
- डेलॉयट
- एचएसबीसी
- क्रेडिट सुइस
- बार्कलेज एक्सिस बैंक
- ई-बे
- एक्सपीडिया
- एटी किर्नी
- क्रिसिल
- माइक्रोसॉफ्ट
- लिंक्डइन
- म्यू सिग्मा
- फ्लाईटेक्स्ट
- टाटा आईक्यू
- सिटी बैंक
- ड्यूश बैंक
- नोमुरा
- एचडीएफसी बैंक
- यस बैंक
- मेक माई ट्रिप
- ई एंड वाई वॉलमार्ट लैब्स
- फेसबुक
- इंस्टाग्राम
- जेडएस एसोसिएट्स
- ब्रिलियो
- बैंक ऑफ अमरीका
- मर्सिडीज बेंज
- रिसर्च एंड डेवलेपमेंट
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डेटा साइंस: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
डेटा साइंटिस्ट आज की दुनिया में न केवल सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग में, बल्कि वित्त, बीमा, बैंकिंग, मार्केटिंग एंड सेल्स, कंजयूमर गुड्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, हेवी इंडस्ट्री और अन्य सभी क्षेत्रों में सबसे अधिक मांग वाली जॉब प्रॉफाइल हैं।
- डाटा साइंटिस्ट- सालाना औसत सैलरी (6,00,000)
- डाटा आर्किटेक्ट- सालाना औसत सैलरी (18,00,000)
- डाटा इंजीनियर- सालाना औसत सैलरी (5,00,000)
- डाटा एनेलिस्ट- सालाना औसत सैलरी (4,00,000)
- स्टैटिसटिशियन- सालाना औसत सैलरी (4,00,000)
- डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर- सालाना औसत सैलरी (5,00,000)
- बिजनेस इंटेलिजेंश एनालिस्ट- सालाना औसत सैलरी (3,00,000)