पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट को पीजीडीबीएम भी कहा जाता है। पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट 2 साल की अवधि का पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का डिप्लोमा कोर्स है जो कि छात्रों को एडवांसड नॉलेज, स्किल्स, कॉम्पिटेंसी के साथ तैयार कर मैनेजमेंट के क्षेत्र में उनके लिए कई विकल्प खोलता है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।
भारत में, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सीएटी, सीएएमटी, एमएटी, जीएमएटी आदि जैसे एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद ही इस कोर्स में उम्मीदवारों को एडमिशन दिया जाता हैं। इस कोर्स को करने के लिए कॉलेज की औसत फीस 50,000 से 20 लाख तक हो सकती है। बता दें कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों की बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर, फाइनेंशियल एनेलिस्ट, फाइनेंस मैनेजर जैसे जॉब प्रोफाइल मिलती है जिनका औसत वेतन सालाना 3 लाख से 15 लाख के बीच होता है।
पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट: एलिजिबिलिटी
इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अधिकतर यूनिवर्सिटी में सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नानुसार होता है।
- इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से किसी विशिष्ट क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
- ग्रेजुएशन की डिग्री में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- जबकि रिजर्व कैटेग्री के लिए 5% अंक की अतिरिक्त छूट मिलती है।
- इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सीमा बाध्य नहीं है।
पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट: एडमिशन 2022
- बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा में एडमिशन आमतौर पर अधिकतर यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है।
- एंट्रेंस एग्जाम संबंधित विषय के बारे में उम्मीदवारों के ज्ञान का टेस्ट करने के लिए आयोजित किया जाता है।
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे लोकप्रिय एग्जाम एमएटी, सीएटी, सीएमएटी, एनएमएटी है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाते हैं।
- एंट्रेंस एग्जाम में पास होने के बाद चयनित उम्मीदवारों का पर्सनल इंट्रवयू व ग्रुप डिस्कशन राउंड आयोजित किया जाता है।
एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का उल्लेख निम्नलिखित है:
- खुद को रजिस्ट्रड करने और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें।
- मांगे गए आवश्यक दस्तावेज ठीक तरह से अपलोड करें।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले, आवेदन पत्र की ठीक से जांच करें।
- रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करें।
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट: सिलेबस
सेमेस्टर 1
- मैनेजमेंट थ्योरी एंड प्रैक्टिस
- ऑर्गेनाइजेशन बिहेवियर
- मार्केटिंग मैनेजमेंट
- बिजनेस इकोनॉमिक्स
- फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड एनालिसिस
- इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर मैनेजर
सेमेस्टर 2
- बिजनेस कम्युनिकेशन
- एसेंशियल ऑफ एचआरएम
- बिजनेस लॉ
- स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट
- ऑपरेशनल मैनेजमेंट
- डिसिशन साइंस
सेमेस्टर 3
- ऑर्गेनाइजेशन थ्योरी स्ट्रक्चर एंड डिजाइन
- कोस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग
- कंज्यूमर बिहेवियर
- डिजिटल मार्केटिंग
- इंटरनेशनल बिजनेस
सेमेस्टर 4
- कॉर्पोरेट फाइनेंस
- सेल्स मैनेजमेंट
- एंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर कैपिटल मैनेजमेंट
- बिजनेस एथिक्स, गवर्नेंस एंड रिस्क
- रिसर्च मैथडोलॉजी
- प्रोजेक्ट
पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट: टॉप कॉलेज और उनकी फीस
वर्तमान में भारत के कई संस्थान बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा का कोर्स प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, उनमें से सबसे अधिक मांग वाले और टॉप कॉलेज का उल्लेख नीचे किया गया है:
- विनोद गुप्ता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- फीस ( 4,00,000)
- जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट- फीस ( 11,50,000)
- सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी- फीस ( 6,75,500)
- नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज- फीस ( 48,200)
- शूलिनी विश्वविद्यालय- फीस ( 1,50,000)
- जम्मू विश्वविद्यालय- फीस ( 25,000)
- महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा- फीस ( 23,100)
- निम्स विश्वविद्यालय- फीस ( 60,000)
- यूबीएस कार्जत- फीस ( 10,98,000)
- टीबीएस जम्मू- फीस ( 57,049)
- आरएनटीयू भोपाल- फीस ( 50,000)
- टीएससीएफएम मुंबई- फीस ( 7,00,000)
- आरबीएस मुंबई- फीस ( 3,45,000)
- आईआईएमएस पुणे- फीस ( 1,20,000)
- एनआईआरएम बैंगलोर- फीस ( 1,10,000)
- एसआईएम पुणे- फीस ( 35,000)
- एनएएमएस मुंबई- फीस ( 25,000)
- एआईएम नागपुर- फीस ( 45,000)
- एसएसआईएमएस दक्षिण गोवा- फीस ( 3,37,000)
- एचबीआईसीएम अहमदाबाद- फीस ( 32,107)
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट: टॉप रिक्रूटर्स
बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। जैसे कि
- बैन एंड कंपनी
- बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप
- BYJUs
- कैपजेमिनी
- कॉग्निजेंट
- डेलॉइट
- एडलवाइस टोकियो
- गूगल
- गोल्डमैन सैक्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट: जॉब प्रोफाइल और सैलरी
- बिजनेस डेवलेपमेंट मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (6,20,000)
- मार्केटिंग मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (7,40,000)
- फाइनेंस मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (9,98,000)
- बिजनेस एनेलिस्ट- सालाना औसत सैलरी (6,50,000)
- प्रोड्कट मैनेजर- सालाना औसत सैलरी (20,51,000)
पीजीडीबीएम स्कोप
- बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा होने के बाद, योग्य उम्मीदवारों के लिए नौकरी के कई अवसर खुल जाते हैं जैसे कि वे अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं, एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम कर सकते हैं, विदेश जा सकते हैं, और एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में शामिल हो सकते हैं, आदि।
- चूंकि यह एक डिप्लोमा कोर्स है, इसलिए एक उम्मीदवार पीजीडीएम पूरा करने के बाद भी एमबीए जैसे मास्टर्स कोर्स के लिए जा सकता है।
- जिसके बाद उम्मीदवार मैनेजमेंट में पीएचडी के लिए भी जा सकते हैं।
- उम्मीदवार अपनी स्वयं की कंस्लटिंग फर्म, बिजनेस फर्म आदि भी शुरू कर सकते हैं और एंटरप्रेन्योर बन सकते हैं।