कैंसर के टाइम बॉम्‍ब पर भारत, 2025 तक होगा विस्फोट, यूपी में स्थ‍िति भयानक

देश के किसी भी अस्पताल में चले जाइये, आपको कैंसर का एक न एक मरीज जरूर मिल जाएगा। जी हां, हालात यह हैं कि मरीजों की संख्‍या जिस तेजी से बढ़ रही है, वो बेहद चिंताजनक है। सच पूछिए तो भारत एक टाइम बॉम्‍ब पर बैठा है, जिसमें हर पल कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। अगर आंकड़ों को देखें तो साफ नज़र आयेगा कि 2025 तक भारत में प्रति वर्ष कैसर मरीजों की संख्‍या 15 लाख के पार हो जाएगी।

कैंसर के टाइम बॉम्‍ब पर भारत, 2025 तक होगा विस्फोट

यह बात और भी ज्यादा पुष्‍ट हो गई जब लोकसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने डराने वाले आंकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने सदन में बताया कि भारत में आए दिन कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे की अनुमान लगाया जा रहा कि 2025 में भारत में कुल 15.7 लाख कैंसर के नए मामले होंगे जो कि 2022 में कुल 14.61 लाख थे।

लोकसभा में पेश किए गए आंकड़ों के अनुसार, इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर (आईएआरसी)-विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की 2020 की रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में कैंसर के अनुमानि केस 13,24,413 हैं, जो कि भारत को चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद विश्व स्तर पर तीसरे ज्यादा कैंसर केस वाला देश बनाते हैं।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कैंसर केस

आईसीएमआर के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम के आंकड़ों से पता चलता है कि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और तमिलनाडु में (2,10,958, 1,21,717, 1,13,581, 1,09,274 और क्रमशः 93,536) कैंसर के सबसे अधिक अनुमानित केस हैं।

राज्यवार कैंसर केसों की सूची

बीते चार वर्षों में किस राज्य में कितने कैंसर मरीज आये-

क्र.राज्य2019202020212022
1
जम्मू-कश्‍मीर12396127261306013395
2
लद्दाख279286294302
3
हिमाचल प्रदेश8589879989789164
4
पंजाब37744386363952140435
5
चंडीगढ़994102410531088
6
उत्तराखंड11216114821177912065
7
हरियाणा28453292193001530851
8
दिल्ली24436251782596926735
9
राजस्थान69156709877282574725
10
उत्तर प्रदेश196652201319206088210958
11
बिहार101014103711106435109274
12
स‍िक्क‍िम443445465496
13
अरुणाचल प्रदेश1015103510641087
14
नागालैंड1719176818051854
15
मण‍िपुर1844189920222097
16
मिज़ोरम1783183719191985
17
त्र‍िपुरा2507257426232715
18
मेघालय2808287929433025
19
असम36948378803883439787
20
पश्चिम बंगाल105814108394110972113581
21
झारखंड33045339613491035860
22
ओडिशा49604506925182952960
23
छत्तीसगढ़27113278282852929253
24
मध्‍य प्रदेश75911778887987181901
25
गुजरात67841696607150773382
26
दमन118124135150
27
दादर एवं नागर हवेली186206219238
28
महाराष्‍ट्र113374116121118906121717
29
तेलंगाना46464476204877549983
30
आंध्र प्रदेश68883704247197073536
31
कर्नाटक83824859688812690349
32
गोवा1591161816521700
33
लक्षाद्वीप27272828
34
केरल56148571555813959143
35
तमिलनाडु86596888669118493536
36
पुदुचेरी1523157716231679
37
अंडमान एवं न‍िकोबार357366380393
कैंसर के टाइम बॉम्‍ब पर भारत, 2025 तक होगा विस्फोट

भारत में सबसे ज्यादा होने वाले कैंसर के प्रकार

आईसीएमआर के राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (2022) के अनुसार, भारत में कैंसर के सबसे आम प्रकार स्तन कैंसर और मौखिक कैंसर हैं, जिनके अनुमानित केस क्रमशः 2,21,757 और 1,40,295 हैं।

कैंसर के रोकथाम के लिए क्या कर रही सरकार?

डॉ. मंडाविया ने कहा कि भारत सरकार का स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) के माध्यम से कैंसर की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपनाता है।

यह कार्यक्रम निम्नलिखित बिंदुओं पर केंद्रित है:

1. बुनियादी ढांचे को मजबूत करना: जिला एनसीडी क्लीनिक, जिला हृदय देखभाल इकाइयां, जिला दिवस देखभाल केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनसीडी क्लीनिक स्थापित करना। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान करना। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत सभी नए एम्स और 13 अपग्रेड किए गए मौजूदा सरकारी मेडिकल कॉलेज/संस्थान भी कैंसर के इलाज पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

2. मानव संसाधन विकास: कैंसर का शीघ्र पता लगाने और प्रबंधन में स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षण देना। कैंसर की रोकथाम और नियंत्रण गतिविधियों के लिए क्षमता निर्माण।

3. स्वास्थ्य प्रचार: कैंसर के जोखिम कारकों और स्वस्थ जीवनशैली विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाना। समुदाय आधारित जागरूकता अभियान चलाना।

4. स्क्रीनिंग और प्रारंभिक निदान: मौखिक कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच पर ध्यान केंद्रित करना। शीघ्र पता लगाने के लिए 30 वर्ष और उससे अधिक की आबादी तक पहुंचने के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर योजना का उपयोग करना।

5. प्रारंभिक निदान और प्रबंधन: समय पर और गुणवत्तापूर्ण निदान और उपचार सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना। कैंसर उपचार सुविधाओं के विकास में सहायता करना।

6. उचित स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के लिए रेफरल: यह सुनिश्चित करना कि मरीजों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधा के उचित स्तर पर उचित देखभाल मिले।

सरकार द्वारा स्थापित कैंसर केंद्र

केंद्र सरकार देश भर में 19 राज्यस्तरीय कैंसर केद्र State Cancer Institutes (SCIs)स्थापित कर चुकी है, जबकि 20 उप केंद्र यानि Tertiary Care Cancer Centres (TCCCs) बना चुकी है। केंद्रों की सूची इस प्रकार है-

क्र.राज्यअस्पतालश्रेणी
1
आंध्र प्रदेशकुरनूल मेडिकल कॉलेजSCI
2
असमगुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटीSCI
3
बिहारइंदिरा गांधी मेडिकल साइंस इंस्‍ट‍िट्यूट, पटनाSCI
4
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, बिलासपुरSCI
5
दिल्लीलोकनायक हॉस्पिटलTCCC
6
गुजरातगुजरात कैंसर र‍िसर्च इंस्‍टि‍ट्यूट, अहमदाबादSCI
7
गोवागोवा मेडिकल कॉलेजTCCC
8
हरियाणास‍िव‍िल अस्पताल अम्बालाTCCC
9
हिमाचल प्रदेशइंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शि‍मलाTCCC
10
हिमाचल प्रदेशएलबीएस मेडिकल कॉलेज मंडीTCCC
11
जम्मू एवं कश्‍मीरशेरे-कश्‍मीर मेडिकल साइंस, श्रीनगरSCI
12
जम्मू एवं कश्‍मीरराजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मूSCI
13
झारखंडराजेंद्र इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रांचीSCI
14
कर्नाटककिदवई मेमोरियल अस्पताल बेंगलुरुSCI
15
कर्नाटकमंडया इंस्‍ट‍िट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसTCCC
16
केरलरीजनल कैंसर सेंटर त‍िरुवनंतपुरमSCI
17
केरलकोझ‍िकोड मेडिकल कॉलेजTCCC
18
मध्‍य प्रदेशजी आर मेडिकल कॉलेज ग्वालियरTCCC
19
मध्‍य प्रदेशनेताजी बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुरSCI
20
महाराष्‍ट्रतुकदोजी कैंसर संस्थान नागपुरTCCC
21
महाराष्‍ट्रऔरंगाबाद राजकीय मेडिकल कॉलेजSCI
22
महाराष्‍ट्रविवेकानंद कैंसर र‍िसर्च सेंटर, लातूरTCCC
23
मिज़ोरममिज़ोरम स्टेट कैंसर इंस्‍ट‍िट्यूटTCCC
24
नागालैंडकोहिमा ज‍िला अस्पतालTCCC
25
ओडिशाहरिहर कैंसर अस्पताल, कटकSCI
26
पंजाबराजकीय मेडिकल कॉलेज अमृतसरSCI
27
पंजाबस‍िव‍िल अस्पताल फजिलकाTCCC
28
राजस्थानएसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेरTCCC
29
राजस्थानएसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुरSCI
30
राजस्थानझालावर मेडिकल कॉलेजTCCC
31
सिक्क‍िमसोश‍िगंग संस्‍थान, गंगटोकTCCC
32
तमिलनाडुकैंसर इंस्‍टि‍ट्यूट अद्यार चेन्नईSCI
33
तेलंगानाएमएनजे ऑन्‍कोलॉजी हैदराबादSCI
34
त्रिपुराकैंसर अस्‍पताल अगरतलाSCI
35
उत्तर प्रदेशएसजीपीजीआई लखनऊTCCC
36
उत्तराखंडहल्द्वानी मेडिकल कॉलेजSCI
37
पश्चिम बंगालबर्दवान मेडिकल कॉलेजTCCC
38
पश्चिम बंगालमुर्शीदाबाद मेडिकल कॉलेजTCCC
39
पश्चिम बंगालसगोर दत्ता अस्‍पताल, कोलकाताTCCC

कौन-कौन से एम्स में कैंसर ट्रीटमेंट?

देश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सूची जहां कैंसर के उपचार की सुविधा उपलब्ध है-

क्र.एम्स
1
भोपाल
2
भुवनेश्‍वर
3
जोधपुर
4
पटना
5
रायपुर
6
ऋषिकेश
7
रायबरेली
8
मंगलाग‍िर‍ि
9
नागपुर
10
कल्याणी
11
गोरखपुर
12
भठ‍िंडा
13
गुवाहाटी
14
बिलासपुर
15
देवघर
16
जम्मू
17
कश्‍मीर
18
मदुरै
19
राजकोट
20
बीबीनगर
21
मनेती
22
दरभंगा

कैंसर ट्रीटमेंट के लिए तैयार हो रहे अस्पताल

अब आप देख सकते हैं देश के उन अस्पतालों की सूची जिन्‍हें भारत सरकार द्वारा कैंसर ट्रीटमेंट के लिए अपग्रेड किया जा रहा है-

क्र.राज्यअस्पताल
1
झारखंडआरआईएमएस रांची
2
पंजाबराजकीय मेडिकल कॉलेज अमृतसर
3
हिमाचल प्रदेशराजेंद्र प्रदसाद मेडिकल कालेज टांडा
4
कर्नाटक
कर्नाटक इंस्‍टि‍ट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, हुबली
5
राजस्थानएसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर
6
राजस्थानआरएनटी उदयपुर
7
तेलंगानाकाकातिया मेडिकल कॉलेज वारंगल
8
उत्तर प्रदेशराजकी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर
9
उत्तर प्रदेशएमएलएन मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज
10
उत्तर प्रदेशLLRM मेडिकल कॉलेज, मेरठ
11
उत्तर प्रदेशराजकीय मेडिकल कॉलेज आगरा
12
बिहारपटना मेडिकल कॉलेज
13
केरलश्री च‍ित्रा तिरुनल तिरुवनंतपुरम

कुल मिलाकर देखा जाये तो सरकार द्वारा चलायी जा रहीं सभी योजनाएं व प्रयास तभी सफल होंगे, जब हम कैंसर रोग की रोकथाम कर सकेंगे। वह तभी संभव है, जब लोग ज्यादा सजग रहेंगे और ऐसी सभी चीजों से दूर रहेंगे, जो कैंसर का कारण बन सकती हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Cancer Cases in India- India's Cancer Burden Projected to Rise Significantly by 2025. Read about the Government Initiatives Aim to Address Growing Cancer Cases in India and state wise list of canse cases in India.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+