Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए खेलें ये गेम

Teachers Day Fun Activities: शिक्षक दिवस में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। छात्र अपने शिक्षकों के लिए इस दिन को खास बनाने के लिए नए-नए तरीके ढूंढने में लगे हुए है। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के दिन हर छात्र अपने शिक्षक के लिए कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे ये दिन उनके शिक्षकों के लिए खास बन सकें और वो इसे कभी भूला न पाएं।

कोरोना के बाद ये दूसरा शिक्षक दिवस जिसके लिए स्कूल के छात्र बहुत उत्साहित है। इस दिन को और बेहतरीन बनाने के लिए आप उपहारों के साथ उनके लिए कुछ मजेदार गतिविधियों का आयोजन कर सकते हैं। जिसमें भाग लेकर ये दिन और मनोरंजक और उत्साह से भरा हुआ बन जाएगा। आपके शिक्षकों को भी याद रहे की उनके छात्रों ने उनके इस दिन को यादगार बनाने के लिए कितनी मेहनत की थी। इससे आपके जीवन में उनका महत्व दिखाई देगा। चलिए इस लेख के माध्यम से आपको बताया कि इस शिक्षक दिवस पर आप किस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन कर अपने शिक्षकों को खुश कर सकते हैं।

Teachers Day 2023: शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए खेलें ये गेम

1. खेलों का आयोजन

शिक्षक दिवस पर आप स्कूलों में कुछ अच्छे गेम्स का आयोजन करवा सकते हैं। जिसमें प्रतियोगिताओं को शामिल किया जा सकता है। आप टीम बना कर ये गेम्स खेल सकते हैं और अपने शिक्षकों के साथ मस्ती कर सकते हैं। आप उनके साथ नीचे दिए गेम्स खेल सकते हैं।

फुटबॉल खेल
खो-खो
गुरु-शिष्य रिले रेस
स्क्रैबल प्रतियोगिता
कैरम प्रतियोगिताएं
क्रिकेट

ऐसे और अन्य खेल जो आप टीम के तौर पर खेल सकते हैं। इन गतिविधियों से आपे शिक्षकों का मनोरंजन भी होगा और साथ ही साथ वह आपके साथ मिल कर इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं। इससे आपको और आपके शिक्षक के साथ रिश्ता और अटूट होगा।

2. स्टेज परफॉर्मेंस

छात्र इस दिन को अपने शिक्षकों के लिए खास उनके लिए एक स्टेज परफॉर्मेंस कर सकते हैं और अंत में उन्हें इस गतिविधि में शामिल भी कर सकते हैं। इस तरह से आप अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकते हैं। इस स्टेज परफॉर्मेंस में छात्र गाने, डांस, बैंड परफॉर्मेंस और नाटक के माध्यम से इस दिन को अपने शिक्षकों के लिए और खास बना सकते हैं।

3. विचार व्यक्त करने का एक सेशन

इस सेशन के माध्यम से छात्र अपने शिक्षकों के विचार जान सकते हैं उनके लिए अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। इस सेशन से भावनात्मक रूप से अपने शिक्षकों से और अधिक जुड़ सकते हैं। ये सेशन आपको और आपके शिक्षकों को आपस में और खोलेगा। मुक्त रूप में चर्चा करके आप मस्ती मजाक के रूप में खुब सारी बाते कर सकते हैं।

deepLink articlesTeacher's Day Quiz 2023: शिक्षक दिवस क्विज में लीजिए हिस्सा, दीजिए इन आसान से सवालों के जवाब

4. पिकनिक की व्यवस्था

यदि आप कर सकते हैं तो छात्र अपने शिक्षकों के साथ एक पिकनिक का आयोजन कर सकते हैं। इसमें वह खाना-पीना, खेल और अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। इस प्लान से आप अपने शिक्षकों को सरप्राइज कर सकते हैं।

5. कैरीओके ( Karaoke ) का आयोजन

इस गतिविधि में आप एक कराओके सेट लगा सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अपने शिक्षकों के साथ उनके पसंद के गाने गा सकते हैं। कराओके में केवल म्युजिक होता है और आप गाना गाते हैं। ये मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। इसमें आप अपने शिक्षक के साथ मिलकर डुएट गाने गा सकते हैं और इस दिन को उनके लिए खास बना सकते हैं।

6. ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता

ये फन एक्टिविटी सबसे बेहतर ऑप्शन है छात्रों के लिए। ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र हैंड पेंटिंग आदि गतिविधियों का आयोजन कर सकते हैं और अपने शिक्षकों के साथ टीम बना कर इसमें भाग ले सकते हैं। उस दौरान बनाई गई सारी पेंटिंग और ड्राइंग आप यादगार के तौर पर उन्हें फ्रेम करवा के दे सकते हैं या अपनी क्लास में सजा सकते हैं। ताकि आपको ये दिन हमेशा याद रहे।

deepLink articlesTeachers Day Quotes 2023: शिक्षक दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा दिए गए टॉप कोट्स

7. पासिंग द पासर

पासिंग द पासर गेम बहुत अच्छा खेल है इसमें आप सभी एक घेरा बना कर बैठना होता है। इस खेल में म्यूजिक बंद होने पर जिसके पास भी पासर होता है उसे एक डेयर दिया जाता है जो उन्हें पूरा करना होता है। ये गेम भी एक अच्छा ऑप्शन है शिक्षकों के साथ खेलने के लिए और काफी मनोरंजक गेम भी है।

8. कार्ड मेकिंग

हैंड-मेड कार्ड किसे पसंद नही होते हैं। ऐसे में आप अपने शिक्षक के साथ मिलकर एक ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं, जिसे बाद में उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। ये एक फन एक्टिविटी है, जिसमें आप और आपके शिक्षक साथ हिस्सा ले सकते हैं।

9. रोल रिवर्स एक्टिवीटी

रोल रिवर्स यानी एक दिन के लिए आप शिक्षक बने और आपके शिक्षक बच्चे की भूमिका निभाएं। जैसे अन्य दिनों में आपके शिक्षक आपको बारी-बारी आके पढ़ता हैं, वैसे ही आप भी करें, बस इसमें पढ़ाई की जगह अप एंड डाउन खेल हो, बातें हों और अन्य फन एक्टिविटी तो शामिल करें।

10. वीडियो क्लिप बनाएं

रील के इस दौर में शिक्षकों के लिए शिक्षक दिवस का ये दिन खास बनाने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप अपने शिक्षकों के लिए एक वीडियो रील तैयार करें, जिसमें आप उनको लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करें और उन्हें दिखाएं।

deepLink articlesTeachers Day Essay for Class 1: कक्षा 1 के छात्र कुछ ऐसे लिख सकते हैं शिक्षक दिवस पर निबंध

deepLink articlesTeachers Day 2023 : शिक्षक दिवस पर अपनेे शिक्षकों के साथ साझा करें सुंदर ग्रीटिंग कार्ड

deepLink articlesDr. Sarvepalli Radhakrishnan GK Quiz: सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित प्रश्नावली, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Teacher's Day is celebrated every year on 5th of September. There are many activities students can plan for their teacher to celebrate them and make this day memorable. Here we are sharing some of good ideas for you.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+