XAT 2019: अगर आप भारत के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में से एक Xaviers School of Management से MBA करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल अभी हाल ही में Xaviers School of Management ने XAT 2019 एग्जाम (Xaviers Aptitute Test 2019) का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार XAT 2019 परीक्षा के लिए 20 अगस्त 2018 से 30 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। वहीं XAT 2019 परीक्षा 6 जनवरी 2019 को देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अगर आप XAT 2019 परीक्षा देना चाहते है तो ऑनलाइन माध्यम से 20 अगस्त से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आपको बता दें कि XAT स्कोर के आधार पर Xaviers School of Management के साथ ही अन्य कई प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थानों में एडमिशन लिया जा सकता है।
XAT 2019 से जुड़ी ऑफिसियल जानकारी इस प्रकार है-
XAT 2019 के लिए योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री
XAT 2019 परीक्षा पैटर्न- XAT 2019 की परीक्षा में चार सैक्शन से प्रश्न पूछे जाते है जिनमें- वर्बल एंड लोजिकल रीजनिंग, डिसिजन मेकिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इंटरप्रिटेशन, जनरल नॉलेज।
XAT 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभिक तिथि- 20 अगस्त 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 नवंबर 2018
XAT 2019 परीक्षा तिथि- 6 जनवरी 2019
XAT 2019 की आवेदन फीस- 1700 रूपये
जानिए XAT 2019 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया-
अगर आप XAT 2019 के लिए आवेदन करना चाहते है तो इन स्टेप्स को फॉलों करें-
स्टेप-01
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट http://www.xatonline.in पर जाएं।
स्टेप-02
अब Register For XAT 2019 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप-03
अब आपके सामने आवेदन फॉर्म होगा जिसे नियमानुसार भरना है।
स्टेप-04
अब अपने मांगे गये डॉक्यूमेंट अपलोड करने है।
स्टेप-05
अब सबमिट बटन पर क्लिक करके फीस का भुगतान करें। भविष्य के लिए आवेदन की एक कॉपी जरूर अपने साथ रखलें।