पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड- डब्लूबीजेईईबी जल्द ही डब्लूबीजेईई रिजल्ट 2022 जारी कर चुकी है। डब्लूबीजेईई ने रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया है। डब्लूबीजेईई 2022 की परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट पश्चिम बंगाल जेईई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर जा कर देख सकते हैं। डब्लूबीजेईई रिजल्ट 2022 आज यानी 17 जून को शाम 4 बजे रिलीज किया जा चुका हैं। परीक्षार्थी अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
समान अंक होने पर टाई ब्रेकिंग पॉलिसी
डब्लूबीजेईई परीक्षा में पास हुए और शार्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। यदि किन्हीं दो उम्मीदवारों नें एक समान अंक प्राप्त किए हैं तो, ऐसी स्थिति में एथोरिटी टाई ब्रेकिंग पॉलिसी का विकल्प चुन कर काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार को शार्टलिस्ट करेगी।
कैसे करें डब्लूबीजेईई रिजल्ट 2022 डाउनलोड
• डब्लूबीजेईई परीक्षा 2022 का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbjee.nic.in पर जाना होगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर आपको डब्लूबीजेईई रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
• रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आवेदन पत्र का नंबर और पासवर्ड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
• सबमिट क्लिक करने के बाद आपका डब्लूबीजेईई परीक्षा 2022 का रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
• रिजल्ट को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट भी जरूर लें।
डब्लूबीजेईई रिजल्ट विवरण
डब्लूबीजेईई रिजल्ट में अंकों के साथ- साथ उम्मीदवार का जरूरी विवरण भी दिया जाता है। जैसे कि-
उम्मीदवार का नाम
रोल नंबर
रैंक
कुल अंक
विषयों के आधार पर प्राप्त अंक
जन्म तिथि आदि
डब्लूबीजेईई काउंसलिंग प्रक्रिया
एक बार रिजल्ट जारी होने का बाद जिन भी छात्रों ने कट ऑफ में अपनी जगह बनाई है वह छात्र आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।