UPPSC PCS Result 2021-22 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज ने पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट बुधवार की देर शाम को घोषित कर दिया है। इसमें प्रतापगढ़ जिले के अतुल कुमार सिंह ने टाप किया है‚ जबकि उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे और प्रतापगढ़ जिले के अमनदीप तीसरे स्थान पर चयनित हुए हैं। यूपी पीसीएस रिजल्ट में कुल 627 अभ्यर्थीचयनित हुए है‚ जबकि 25 अभ्यर्थी इंटरव्यू से अनुपस्थित थे। यह रिजल्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट से सिंगल बेंच के फैसले को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच के रद्द किए जाने के बाद आयोग ने जारी किया है।
लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 की भर्ती परीक्षा का विज्ञापन पिछले वर्ष जारी किया था।इस भर्ती परीक्षा में करीब सात लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा में 3.5 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे‚ जिसमें 5957 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थियों को सफल घोषित करते हुए इंटरव्यू में बुलाया था।
सितंबर महीने में इन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया गया था। आयोग के सचिव आलोक कुमार ने बताया कि प्रश्नगत परीक्षा में 29 अलग-अलग प्रकार के पद जिसमें एसड़ीएम‚ डि़प्टी एसपी‚ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी‚ बीड़ीओ‚ जिला पंचायत राज अधिकारी‚ अधिशासी अधिकारी श्रेणी -1 / सहायक नगर आयुक्त‚ अधीक्षक कारागार‚ जिला कमांडे़ण्ट होमगार्ड़स‚ उप निबंधक‚ प्रधानाचार्य‚ डि़प्टी जेलर सहित अन्य शामिल है।
सभी 29 प्रकार के पदों की कुल रिक्तियों की संख्या 678 थी। 29 प्रकार के पदों में तीन प्रकार के पदों पर चयन का आधार केवल लिखित परीक्षा है। केवल लिखित परीक्षा के आधार पर चयन वाले पदों की कुल संख्या 55 है। शेष 26 प्रकार के पदों पर चयन का आधार लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार है।लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन वाले पदों की कुल संख्या 623 है।
यूपीपीएससी पीसीएस टॉपर 2021 (UPPSC PCS Result 2021 Toppers)
- अतुल कुमार सिंह- राजगढ़ प्रतापगढ़
- सौम्या मिश्रा अजयपुर‚ उन्नाव
- अमनदीप प्रतापगढ़
- निशांत उपाध्याय जौनपुर
- चन्द्रकांत बगौरिया रुद्रपुर उत्तराखंड़
- प्रवीन कुमार द्विवेदी फतेहपुर
- शशिशेखर नई दिल्ली
- विवेक कुमार सिंह प्रयागराज
- अमित सिंह लखीमपुर खीरी
- मल्लिका नैन देहरादून‚ उत्तराखंड़
सचिव ने बताया कि प्रश्नगत परीक्षा में शामिल 29 अलग-अलग प्रकार की कुल 678 रिक्तियों के सापेक्ष 627 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।अवशेष 51 रिक्तियों (श्रम प्रवर्तन अधिकारी की दो और प्रधानाचार्य की 49 रिक्तियां) उपर्युक्त अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के अभाव में औपबंधिक है।सचिव ने बताया कि परीक्षाफल आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।चयनित अभ्यर्थियों की संस्तुतियां शीघ्र शासन को प्रेषित कर दी जाएगी तथा उसके पश्चात अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं पदवार / श्रेणीवार कटआफ अंक भी आयोग की वेबसाइट पर यथाशीघ्र प्रदर्शित कर दिये जायेंगे।