UP Assistant Teacher Result 2020 / यूपी असिस्टेंट टीचर रिजल्ट 2020: उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यूपी असिस्टेंट शिक्षक परिणाम 2020 घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार यूपी असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा 2019 के लिए उपस्तिथ हुए वह आधिकारिक वेबसाइट www.atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा 2020 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 6 जनवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर क्या गया। यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती के लिए कुल 431466 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया और यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा में 4,09,530 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से कुल 1,46,060 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की हैं। भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश मे असिस्टेंट शिक्षकों के 69,000 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।
यूपी असिस्टेंट टीचर रिजल्ट 2020 कट ऑफ मार्क्स (UP Assistant Teacher Result 2020 Cut Off)
परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 1.46 लाख उम्मीदवारों में से, 36,314 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से, 84,868 ओबीसी से, 24,308 अनुसूचित जाति से और 27 एसटी वर्ग से हैं।
यूपी असिस्टेंट शिक्षक रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक (Check UP Assistant Teacher Result 2020 Online)
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए 'Result' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें जो यूपी असिस्टेंट शिक्षक रिजल्ट के बारें में कहता है।
चरण 4. फिर उम्मीदवार अपनी मांगी हुई जानकारी डालकर लॉगिन करें।
चरण 5. आपका यूपी असिस्टेंट शिक्षक रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 6. उम्मीदवार अपने रिजल्ट को डाउनलोड करें और आगे उपयोग के लिए परिणाम का एक प्रिंट आउट लें।
यूपी असिस्टेंट शिक्षक रिजल्ट 2020: प्रशिक्षण कार्यक्रम के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की संख्या
डीएलएड कोर्स के आधार पर योग्य उम्मीदवार की संख्या - 38610
पैराटीचर के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की संख्या- 8018
बीएड के आधार पर योग्य उम्मीदवारों की संख्या - 97368
अन्य के आधार पर योग्य उम्मीदवारो की संख्या - 2064