बीते दिनों, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा के बाद से विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत की जाती है। इसी संदर्भ में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 2023 शुरु होने की तिथियां जारी कर दी है। यूजीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से परीक्षा तिथियों की जानकारी साक्षा की है। जारी इस सूचना के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा का आयोजन 21 मई से किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें की अधिसूचना में सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षा तिथियों का जिक्र भी किया गया है। सूचना के अनुसार सीयूईटी पीजी 2023 की परीक्षाओं का आयोजन जून महीने के पहले या दूसरे सप्ताह से किया जा सकता है, तिथियों की सपष्ट जानकारी अभी जारी नहीं की गई है। जिसे आने वाले हफ्ते में जारी किया जा सकता है।
आपको बता दें की सीयूईटी यूजी परीक्षा की शुरुआत 21 मई 2023 से की जाएगी और परीक्षा का समापन 31 मई 2023 को किया जाएगा। सीयूईटी यूजजी 2023 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फरवरी 2023 के पहले सप्ताह से शुरू की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन की तय तिथि को लेकर यूजीसी द्वारा कोई अन्य जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।
सीयूईटी द्वारा फिलहाल 1000 परीक्षा केंद्रो की जांच की जा रही है जिसमें से करीब 450 से 500 परीक्षा केंद्रों का चयन करके यूजी और पीजी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सीयूईटी परीक्षा कंप्यूटर बेसड परीक्षा (सीबीटी) है। जो छात्र 2023 में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए आधाकापिक वेबसाइट को चेक करते रहें।
सीयूईटी यूजी 2023 : परीक्षा पैटर्न
इस साल की ही तरह आने वाले साल (2023) आयोजित होने वाली सीयूईटी परीक्षा का पैटर्न समान ही है।
- छात्र 6 डोमन विषयों के साथ अतरिक्त एक या 2 भाषा विषयों और जनरल परीक्षा दे सकता है।
- परीक्षा छात्र 13 भाषाओं में दे सकता है। जिसमें हिंदी, अंग्रेजी, ऊर्दू, बंगाली, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगू, असमिया, गुजराती, कन्नड़, मलयालम और मराठी शामिल है।
मई 2023 में होने वाली सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का रिजल्ट जून के 3 तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। आपको बता दें कि 2023 का एकेडमिक सत्र 1 अगस्त से शुरु किया जाएगा। सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को सलाह है कि वह यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखे ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी उनसे न छूटे। इसके साथ ही आपको सीयूईटी यूजी और पीजी 2023 की परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी करियर इंडिया हिंदी के पेज पर प्राप्त हो जाएगी।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।