तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन TSBIE टीएस इंटर स्पलीमेंट्री परीक्षा 2022 के रिजल्ट जारी कर दिया है। खबरों के मुताबिक द्वितीय वर्ष के छात्रों को टीएस इंटर स्पलीमेंट्री रिजल्ट मंगलवार यानी आज 30 अगस्त को जारी किया गया। रिजल्ट तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। छात्र अपना परीक्षा रिजल्ट टीएसबीआईई की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
जारी मीडिया खबरो के अनुसार रिजल्ट आज जारी होने की संभावना थी। आपको बता दें कि तेलांगाना बोर्ड ने आज यानी 30 अगस्त को टीएस स्पलीमेंट्री रिजल्ट सुबह 9:30 बजे जारी कर दिया है। छात्र अब तेलंगाना की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर अपना परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच टीएस इंटर स्पलीमेंट्री परीक्षा 2022 का आयोजन किया था। करीब 4 लाख छात्र टीएस इंटर स्पलीमेंट्र परीक्षा में शामिल हुए थें, जिनके रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हुआ।
कैसे करें टीएस इंटर स्पलीमेंट्री रिजल्ट
चरण 1 - टीएस इंटर स्पलीमेंट्री रिजल्ट 2022 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को टीएसबीआईई की आधिकारिक वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in पर जाना होगा।चरण 2 -
चरण 2 - वेबसाइट के होम पेज पर इंटर स्पलीमेंट्री रिजल्ट 2022 का लिंक दिया गया है।
चरण 3 - दिए गए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
चरण 4 - नए खुले इस पेज पर आपको अपना लॉगिन डालकर सबमिट करना है।
चरण 5 - लॉगिन करने के बाद आपका टीएस इंटर स्पलीमेंट्री रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
चरण 6 - छात्र अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और इसी के साथ रिजल्ट का प्रिंट लेना न भूलें।
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट
छात्र अपनी रिजल्ट एक से ज्यादा वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
result.cgg.gov.in
manabadi.co.in
tsbie.cgg.gov.in
छात्रों को सलहा है कि इंटर स्पलीमेंट्री 2022 रिजल्ट चेक करने के लिए अपनी परीक्षा हॉल टिकट अपने पास जरूर रखें। इसी के साथ छात्र सभी दी गई वेबसाइट को चेक करते रहें लिंक के एक्टिवेट होते ही वह अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।